मेरा जन्मदिन पर निबंध (My Birthday Essay In Hindi)

मेरा जन्मदिन पर निबंध (My Birthday Essay In Hindi Language)

जन्मदिन मनाना हर किसी को पसंद होता है। साल में एक बार यह दिन सभी के जीवन में आता है और सभी लोग इसे पूरे हर्ष और उमंग के साथ मनाते है। मैं अपना जन्मदिन अपने परिवार, रिश्तेदार और सहेलियों के साथ मनाती हूँ। मेरा जन्मदिन 11 अगस्त को होता है।

सुबह मैं अपने माता पिता के साथ मंदिर जाती हूँ। उसके बाद मैं बड़ो का आशीर्वाद लेती हूँ। माँ मुझे तिलक लगाती है और मेरे पसंद के लड्डू और खीर खिलाती है। मम्मी- पापा और दादी मिलकर हर साल मुझे एक बेहतरीन उपहार देते है।

दोस्तों और रिश्तेदारों के संग मस्ती

जन्मदिन के दिन लोग मंदिरो में जाकर पूजा पाठ करते है। इस दिन लोग जिसका जन्मदिन होता है उसके नाम से दान दक्षिणा करते है। गरीबो को खाना खिलाते है और कपड़े, फल, मिटाई दान में देते है। गरीबो की दुआ उनके आने वाले जीवन के लिए शुभ होती है।

Related Posts

इंद्रधनुष पर निबंध (rainbow essay in hindi), ओणम त्यौहार पर निबंध (onam festival essay in hindi), ध्वनि प्रदूषण पर निबंध (noise pollution essay in hindi).

मेरा जन्मदिन पर निबंध- My Birthday Essay in Hindi

In this article, we are providing My Birthday Essay in Hindi. मेरा जन्मदिन पर निबंध | Nibandh in 200, 250, 300, 500 words For Students. Janamdin par Hindi Nibandh.

दोस्तों आज हमने Mera Janamdin Essay in Hindi  लिखा है जन्मदिन पर लेख। निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 ,10, और 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए है।

मेरा जन्मदिन पर निबंध- My Birthday Essay in Hindi

Essay on My Birthday in Hindi for kids

Mere Janamdin Par Nibandh in 200 words

मेरा जन्मदिन 10 अप्रैल को है। यह एक विशेष दिन है। कुछ दिन पहले ही दोपहर विद्यालय से आने के बाद मैंने दीदी की मदद से छोटे-छोटे निमंत्रण पत्र बनाए। अपने दोस्तों को जन्मदिन के उत्सव के लिए आमंत्रित किया । जन्मदिन की सुबह माँ और पिताजी ने मुझे प्यार से जगाया। मेरी दीदी ने मुझे जन्मदिन की बधाई दी। माँ मझे मंदिर ले गयीं।

मंदिर से लौटने पर दीदी ने मुझे अपने हाथों का बना एक बधाई पत्र दिया। माँ पिताजी ने भी मुझे जन्मदिन का उपहार दिया। यह नीम का एक पौधा था। इस उपहार को पाकर मैं दंग रह गया। इसे मैंने घर के सामनेवाले बाग में लगाया।

इसके बाद मैं विद्यालय चला गया। वहाँ मैंने मित्रों और शिक्षकों में चॉकलेट बाँटे। उन्होंने मुझे बधाई दी।

शाम को दीदी और मैंने बाहरवाले कमरे को गुब्बारों और रंगीन झालरों से सजाया। माँ ने समोसे और मिठाईयाँ बनाई थी। पिताजी आईस-क्रीम, पिज्जा और केक लेकर आए।

मेरे मित्र आए। पूरा घर हँसी, मजाक और खुशीयों से भर गया। सब ने जी भर कर समोसे, मिठाईयाँ, पिज्जा, केक और आईस-क्रीम खायी। इसके बाद संगीत की धुन पर हम सबने जी भर कर नृत्य किया।

मेरे मित्र मेरे लिए तरह-तरह के उपहार लाए थे। मैं खुशी से फूला नहीं समा रहा था। माँ ने भी मेरे मित्रों को जाते समय एक-एक पुस्तक उपहार में दिया। मेरे मित्र भी प्रसन्न हो उठे।

जरूर पढ़े-

My Best Friend Essay in Hindi

Meri Pathshala Nibandh

Hindi Essay On My Birthday for students

मेरा जन्मदिन पर निबंध in 250 words

हम चार बहिन-भाई हैं। मेरी तीन बहिनें हैं। वे सभी मुझ से बड़ी हैं। तीन बहिनों के बाद मेरा जन्म हुआ। अत: मैं घर में सबसे छोटा और लाड़ला हूँ। मेरे माता-पिता वैसे मुझ में और मेरी बहिनों में कोई भेद-भाव नहीं रखते। सबको समान रूप से प्यार करते हैं।

मेरा जन्म मार्च महीने की 10 तारीख को हुआ था। यही मेरा जन्म दिन है। इसी दिन हर वर्ष मेरा जन्मदिन मनाया जाता है। घर में बड़ी चहल-पहल और प्रसन्नता का वातावरण रहता है। एक दिन पहले से ही तैयारियां शुरु हो जाती हैं। निमंत्रण पत्र भेजे जाते हैं और निकट के लोग तथा मित्रगण कार्यक्रम में भाग लेते हैं।

मेरे जन्मदिन पर मुझे और मेरे माता-पिता को बधाइयाँ मिलती हैं। लोग मेरे दीघार्यु होने की कामना करते हैं। मेरे मित्रगण पार्टी में भाग लेने आते हैं साथ में सुन्दर-सुन्दर उपहार और कार्ड्स लाते हैं। जो नहीं आ पाते वे अपनी शुभकामना संदेश देते हैं।

केक काटने और मोमबत्तियां बुझाने के समय तालियों से घर गूंज उठता है। फिर सब लोग पहले केक खाते हैं और फिर दूसरे पकवान आदि। ठंडे पेय भी मुक्त रूप से पिये जाते हैं। जो चाय पीना चाहें उन्हें चाय दी जाती है। मेरे पिता मुझे बहुत अच्छा उपहार तो देते ही हैं, साथ ही बहुत-सारा नकद भी देते हैं। इसे मैं अपने बैंक खाते में जमा करा देता हूँ। मेरी तीनों बहिनों के लिये तो यह खुशी का एक विशेष दिन होता है। कई बार में सोचता हूँ कि बर्थडे वर्ष में एक बार ही क्यों आता है।

My Classroom Essay in Hindi

Vidyarthi Aur Anushasan Par Nibandh

My Birthday Essay in Hindi for students

Mera Janamdin Essay in Hindi ( 300 words )

मेरा नाम राहुल देव है। मेरा जन्मदिन 20 जुलाई को आता है। मेरे माता पिता मेरा जन्मदिन अवश्य मनाते हैं। इस बार मेरे कक्षा में प्रथम आने की खुशी में पिताजी ने इस उत्सव को और अधिक उल्लास के साथ मनाने का फैसला किया था। मेरे मित्रों के अलावा पड़ोस के लोग तथा हमारे अपने रिश्तेदार इस उत्सव में आमंत्रित थे।

उत्सव का समय सभी की सुविधानुसार साँय 7 बजे रखा गया। सामने के पार्क में व्यवस्था कर दी गई। पार्क में कनातें लगवाई गयीं, कुर्सियों की व्यवस्था की गई। गर्मी को देखते हुये पापा ने ठंडे पानी की विशेष व्यवस्था की थी। 20 जुलाई को सही समय पर लोग आ गये थे। सभी लोग नये-नये कपड़ों में आये थे तथा उत्सव की शोभा बढ़ा रहे थे। सही समय पर पूजा पाठ के साथ मेरे जन्मदिवस की पार्टी आरम्भ हो गई थी। सभी लोग पूजा पाठ में सम्मिलित हुये। पंडित जी ने मुझे एक सफल विद्यार्थी तथा नेक मनुष्य बनने का आशीर्वाद दिया। मम्मी पापा ने मुझे नई साईकिल का उपहार दिया तथा मुझसे भविष्य में और अधिक परिश्रमी तथा अनुशासित छात्र बनने का वचन लिया। मेरे सभी दोस्तों तथा रिश्तेदारों ने मुझे जन्मदिवस की मुबारकबाद दी। पापा ने पहले तोहफे-उपहार लाने की औपचारिकता करने से लोगों को मना कर दिया था, अतः सबने मुझे आशीर्वाद दिया।

इसके बाद मैंने निर्धन विद्यार्थियों को पुस्तकें तथा पैन बाँटे। फिर मैंने केक काटा। उसके बाद सभी खाने-पीने के पंडाल की ओर चले गये। कोल्ड ड्रिंक तथा आइसक्रीम के स्टालों पर विशेष भीड़ थी। खाने-पीने के बाद मेरे दो दोस्तों ने कविताएँ सुनाई। एक दोस्त ने बहुत सारे चुटकुले सुनाकर सबको खूब हँसाया। मेरे कुछ दोस्तों ने डांस करके भी दिखाया। पार्टी का यह कार्यक्रम नौ बजे तक चला। पार्टी में मेरे पिताजी अपने मित्रों के साथ बातें करते रहे। फिर धीरे-धीरे सब लोग अपने घरों को लौटे। इस प्रकार मैंने इस जन्म दिन पार्टी का खूब आनन्द उठाया तथा सबका आशीर्वाद प्राप्त किया।

———————————–

इस लेख के माध्यम से हमने Mera Janamdin Essay in Hindi का वर्णन किया है और आप यह निबंध नीचे दिए गए विषयों पर भी इस्तेमाल कर सकते है।

जन्मदिन पर निबंध।

मेरा जन्मदिन इन हिंदी।

speech on birthday in hindi

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HindiKiDuniyacom

मैंने अपना जन्मदिन कैसे मनाया पर निबंध (How I Celebrated My Birthday Essay in Hindi)

“जन्मदिन” शब्द हमारे जीवन में सुंदर, शुभकामनाओं और रोमांचक पार्टियों की सौगात लेकर आता है। जन्मदिन हर व्यक्ति के जीवन में खाश दिन होता है। खाशतौर से बच्चे इस दिन का बहुत बेसब्री से इंतिजार करते हैं। यह उनकी जिंदगी का सबसे अच्छे दिन के रूप में होता है। हम में से ज्यादातर लोग अपने जन्मदिन को बहुत ही खूबसूरत तरीके से मनाते हैं। हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबी लोगों के साथ इस दिन का आनंद लेते हैं, और अपने जन्मदिन को खाश बनाते है।

मैंने इस निबंध के माध्यम से अपने जन्मदिन के सुंदर अनुभव को दर्शाया है। मुझे आशा है कि इस निबंध के माध्यम से आपको कक्षाओं और परीक्षाओं में लेख लिखने में अवश्य सहायता मिलेगी।

मैंने अपना जन्मदिन कैसे मनाया पर दीर्घ निबंध (Long Essay on How I Celebrated My Birthday in Hindi, Maine apna Janmdin kaise Manaya par Nibandh Hindi mein)

1250 words essay.

जन्मदिन वह दिन होता है जिस दिन हम पैदा हुए होते हैं। यह दिन हम सभी के लिए एक खास दिन होता है। हर किसी के लिए जन्मदिन मनाने का एक खास तरीका होता है। हालाँकि हर जन्मदिन हमें अपने जीवन से एक साल कम होने की याद दिलाता है, फिर भी हम इसे मनाते है और इसे एक खास दिन बनाने की कोशिश करते हैं।

मेरे जन्मदिन का जश्न

मुझे हर साल अपने जीवन के इस विशेष दिन को मनाने का बहुत शौख है। मैं हर साल चाहता हूं कि यह दिन मेरे लिए सबसे अनोखा और खूबसूरत दिन के रूप में हो। मेरा जन्मदिन 14 मार्च को पड़ता है और इसलिए मेरा जन्मदिन वसंत ऋतू के आगमन के पहले पड़ता है। मेरे जन्मदिन के बारे में सबसे असामान्य बात यह है कि मेरा जन्मदिन मार्च के महीने में आता है और हर साल इसी महीने में वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाती है। परीक्षाएं होने के बावजूद भी मैं अपने जन्मदिवस को बड़ी ही खुशी और हर्षोल्लास के साथ मनाता हूं।

पिछले साल भी मैंने अपने जन्मदिन को बहुत ही शानदार तरीके से मनाया था। इस दिन की शुरुआत मेरे माता-पिता की खूबसूरत शुभकामनाओं के साथ हुई। रात को घड़ी में 12 बजते ही मुझे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से जन्मदिन की शुभकामनाएं मिलने लगी। उस दिन सुबह मैं बहुत ही तरोताजा महसूस कर रहा था, चुकी उस दिन मेरी परीक्षा थी इसलिए उस दिन मैं सुबह स्नान करके अपने माता-पिता के साथ मंदिर जाने और भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए तैयार हो गया था। मैं अपने हर जन्मदिन पर मंदिर जाता हूं। उस दिन मेरे पिताजी ने मुझे स्कूल छोड़ दिया और उस दिन मेरी परीक्षा भी बहुत अच्छी रही। उस दिन मैंने दोपहर को अपने स्कूल के सभी दोस्तों को जन्मदिवस की पार्टी भी दी और उन्हें नास्ता कराया।

फिर धीरे-धीरे शाम हो गई और शाम के जश्न मनाने का समय भी आ गया। मुझे अपने जन्मदिवस पर अपने माता-पिता के द्वारा एक सुंदर पोषाक उपहार के रूप में मिला। मैंने उस दिन वही पोषक पहना। मैं अपने भाई और बहनों के साथ मिलकर जन्मदिन पर खेले जाने वाले खेलों के बारे में एक योजना बनाई थी। मेरे जन्मदिन के एक सप्ताह पहले से ही इस खेल और उपहारों के बारे में योजना तैयार कर लीया था। मेरे माता-पिता ने मेरे दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों को मेरे जन्मदिन मनाने के लिए पहले से ही आमंत्रित कर दिया था।

मैं इस जन्मदिन पर अपने कमरे को इतने खूबसूरत तरीके से सजा देखकर आश्चर्य रह गया था। ये सब मेरी बहनों और दोस्तों ने मिलकर किया था। व्हाइट फारेस्ट चॉकलेट वाला केक मेरा सबसे पसंददीदा केक था और इसे मोमबत्तियों से अच्छी तरह सजाया गया था। इसके बाद मैंने मोमबत्तिया फुक कर बुझाया और हैप्पी बर्थडे गीत के साथ मैंने केक को काटा। इसके बाद मैंने अपने माता-पिता और अपने बड़ों का आशीर्वाद और उनकी शुभकामनाएं ली। मेरी माँ ने जन्मदिन की पार्टी में उपस्थित सभी लोगों में केक और नास्ता खाने को दिया।

यह मेरे आनंद का एक सुंदर हिस्सा है

केक कटाने के बाद मैं दोस्तों के साथ दूसरे कमरे में चला गया। हमने जन्मदिन पर खेले जाने वाले विभिन्न खेलों और पहेलियों की योजना बनाई थी। हम सभी ने मिलकर उस दिन म्यूजिकल चेयर का आनंद लिया, पार्सल गेम खेला, और हमारी पहेली वाली गेम सबसे दिलचस्प रही। पहेली के हर पहलू को सुलझाने के बाद एक उपहार भी दिया गया था। हमने खूब एन्जॉय किया और अलग अलग गानों पर डांस भी किया और आखिर में सेलिब्रेशन खत्म होने को था। सभी को स्वादिष्ट खाना खाने के लिए परोसा गया। सभी ने खाना खाया और फिर सबके जाने का समय हो गया और बाद में एक बार फिर सभी मुझे जन्मदिन की बधाई दी। हमने सभी को रिटर्न गिफ्ट के रूप में उन्हें केक और चॉकलेट देने का फैसला किया था।

मेरे जन्मदिन समारोह पर एक अनूठा कार्य

पिछले कुछ वर्षों से मैं अपने घर पर अपना जन्मदिन मनाने के बाद अपने घर से थोड़ी दूर पर स्थित झुग्गी बस्ती के गरीब लोगों को भोजन दान करने जाता हूं। वहां सब लोग बहुत गरीब थे। पिछले साल भी मैं वहां अपने माता-पिता और बहनों के साथ गया था। मैंने वहां के बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मानाने का लिए सोचा था। मैंने एक किलों का केक लिया था, जो मैंने अपनी पॉकेट मनी बचाकर खरीदा था। मैं ऐसा से हमेशा ही सोचता था कि मुझे ऐसे देखभाल करने वाले माता-पिता और एक सुंदर सा परिवार मिला है, जिसके लिए मैं धन्य हूं। हमने ज्यादातर चीजों का स्वाद चखा है, और जब हम उन गरीब लोगों के साथ जश्न मनाते हैं तो उन्हें भी थोड़ी खुशियां और कुछ उन्हें खुश होने का एक नया तरीका मिल जाता हैं।

स्लम एरिया में छोटे बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाना मेरे लिए उस दिन का सबसे खूबसूरत हिस्सा था। उन्होंने मेरे जन्मदिन का केक कुछ इस तरह खाया जैसे कि उन्होंने केक पहले कभी नहीं चखा हो। वहां के लोगों के चेहरा पर एक अजब मुस्कान थी, जिसने मुझे बहुत ही आतंरिक खुशी दी। मेरे माता-पिता ने सभी को वह नाश्ता और भोजन दिया जो हम उनके लिए साथ ले गए थे। अंत में हम सभी अपने घर वापस लौट आये और मेरे जन्मदिन का उत्सव कई लोगों के अपार आशीर्वाद के साथ समाप्त हुआ।

उपहारों को खोलने का समय

मुझे अपने जन्मदिन मनाने का बहुत शौख है, क्योंकि इस दिन मुझे विभिन्न सुंदर उपहार मिलते हैं। अंत में सब कुछ समाप्त हो जाने के बाद मैं अपने भाई और बहनों के साथ यह देखने बैठ गया कि मुझे मेरे जन्मदिन के उपहार के रूप में क्या-क्या मिला है। उपहारों को देखना बहुत ही रोमांचक भरा था। एक-एक करके हमने सारे उपहारों को खोला और अपने, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों के ऐसे प्यारे उपहारों को देखकर बहुत खुश था।

क्या जन्मदिन हर किसी के जीवन में एक विशेष दिन होता है ?

इस दुनिया में हर व्यक्ति का जन्मदिन उस दिन के बारे में बताता है, जिस दिन वह इस जहां में पैदा होता है। यह दिन वाकई में सभी के लिए बहुत ही खाश दिन होता है। यह हमारे अंदर यह भावना पैदा करता है, कि यह दिन पूरी तरह से केवल अपना है, और यह दिन साल में केवल एक ही बार आता है। इस दिन को हम सभी एक अलग अंदाज़ में मनाते हैं, और जन्मदिन की यादें इस दिन को और भी खूबसूरत बनाती हैं।

मेरी नजर में जन्मदिन वह दिन होता है, जिस दिन हर कोई हमारे बारे में सोचता है और हमारी परवाह करता है। हमें अपने माता-पिता, दोस्तों, रिश्तेदारों और अन्य से आशीर्वाद, शुभकामनाएं और उपहार भी मिलता हैं, जो इसे और भी खास बनाते हैं। लेकिन इस दुनिया में ऐसे लोग भी है, जो हमारे दादा-दादी और गरीब लोगों की तरह है, जो अपने पैदा होने वाले दिन से बिल्कुल अनजान हैं।

मैं अपना जन्मदिन बहुत ही खुशी और हर्षोल्लास के साथ मनाता हूं। इसके अलावा मेरे जन्मदिन पर मुझे जो आशीर्वाद और शुभकामनाएं मिलती हैं, मेरे लिए बहुत ही कीमती है। मेरे माता-पिता बचपन से ही हर साल इस दिन को सबसे यादगार दिन बनाते हैं। हर साल यह दिन मेरे लिए सबसे खाश और आश्चर्य भरा दिन होता है। मैं हर साल अपने जन्मदिन का बहुत बेसब्री से इंतिजार करता हूं।

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nibandh

मेरा जन्मदिन पर निबंध

ADVERTISEMENT

पिछले साल मैंने अपना जन्मदिन ठीक उसी तरह मनाया, जिस तरह मैं चाहती थी। मेरे माता-पिता ने मुझे बताया था कि मैं अपने जन्मदिन पर उनसे कुछ भी मांग सकती हूं और मैंने उन्हें अपने सहेलियों के लिए एक शानदार पार्टी की व्यवस्था करने के लिए कहा था। मेरी कई वर्षो से इच्छा थी की अपने प्रिय साहियों को अपने जन्मदिन के दिन शानदार पार्टी आयोजन करूँ।

मेरी माँ मेरी सबसे अच्छी सहेली हैं। जब मैं अपने सहेलियां के लिए निमंत्रण कार्ड बना रही थी, तब माँ ने मुझे निमंत्रण कार्ड बनाने और उन्हें नामों से भरने में मदद की। जब तक पूरी निमंत्रण कार्ड तैयार नहीं हुआ तब तक माँ मेरे साथ ही बैठ के मदत कर रही थी।

इसके बाद वह मुझे बाज़ार ले गई और हमने घर को सजाने के लिए गुब्बारे, मास्क, कैप आदि चीजें खरीदे। हमने केक का ऑर्डर दिया और उसे रैपिंग करने के लिए कह दिया। मेरी मां ने पूरा दिन रसोई में मेरी सहेलियों के लिए खाना पकाने में बिताया। शाम को केक आते ही मेरे खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कुछ समय बाद मेरी सारी सहलियां भी आ गयी और फिर जन्मदिन मनाना शुरू किए।

मेरे पिता ने उनके लिए कई खेलों की व्यवस्था की और वह हमारे सभी खेलों में रेफरी बन गए। उन्होंने म्यूजिकल चेयर की व्यवस्था की, संगीत की व्यवस्था की, पार्सल पास किया, आदि खेलों की व्यवस्था की और मेरी सहेली को बहुत आनंद आया।

केक काटने के बाद सबने बड़े आनंद के साथ खाये। केक बहुत खूबसूरत था जिसमें चॉकलेट के बड़े टुकड़े थे। केक खाने के बाद हम सभी ने डांस भी किया। पार्टी ख़तम होने के बाद मैंने अपने सभी सहलेलियों को बिदाई दी। उनके जाने के बाद मैं उनके दिए हुए उपहार देखने शुरू कर दी। और फिर मैं अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ जन्मदिन पार्टी का आनंद लेने की संतुष्टि के साथ अपने बिस्तर पर सोने चले गयी।

Nibandh Category

  • Education Diary
  • Advertising
  • Privacy Policy

Class Notes NCERT Solutions for CBSE Students

Happy Birthday

मेरा जन्मदिन: विद्यार्थियों और बच्चों के लिए हिंदी निबंध

admin October 10, 2017 Essays in Hindi 4,440 Views

कल 29 जनवरी है और मेरा जन्मदिन भी। मैं 12 साल की हूँ और कल तेरहवें साल में प्रवेश करुँगी।

जन्मदिन मेरे लिए सबसे खुशी का दिन होता है। परिवार वाले सुबह-सुबह जन्म दिन की बधाई देते हैं। इस बार मैंने अपने जन्म दिन पर अपनी सहेलियों का आमन्त्रित किया है और कुछ समीप के रिश्तेदार और अंकल आटी भी आएँ हैं।

मैं सुबह स्कूल गई और वहाँ अपनी कक्षा अध्यापिका और अपनी कक्षा के छात्रों को मिठाई खिलाई। सब ने ताली बजाकर मेरे जन्मदिन का स्वागत किया और मुझे बधाई दी।

मेरे जन्म दिन पर मेरे सभी मित्र आए और साथ में सुन्दर-सुन्दर उपहार भी लाए। अंकल आंटी ने मेरे लिए दीर्घायु होने की प्रार्थना की और मेरे मित्रों ने कहा कि यह दिन तुम्हारे जीवन में बार-बार लौट कर आए। जो मित्र नहीं आ सके उन्होंने अपने बधाई पत्र भेजे।

मेरे जन्म दिन पर केक काटा गया। मेरी सहेली रीतू ने गाना गाया और सब ने तालियाँ बजा-बजा कर उस गाने का आनन्द उठया। रोहित और अरविन्द ने मिलकर हास्य नाटक खेला जो सभी को पसन्द आया। कुछ औरतों ने मिलकर डांस किया जिसे देखकर सभी लोग आनन्दित हुए। बीच-बीच में खाने का कार्यक्रम भी चलता रहा। दस बजे रात को सब अपने-अपने घर को लौट गए। मैंने जन्मदिन पर दिए गए उपहारों को खोलकर देखा और उन्हें देखकर बहुत प्रसन्न हुई। ईश्वर से प्रार्थना करने लगी कि यह दिन दुबारा जल्दी लौट कर आए।

  • Stumbleupon

Tags Easy Hindi Essays Essays for NCERT Syllabus Essays in Hindi Language Hindi Essays for 10 Class Students Hindi Essays for 11 Class Students Hindi Essays for 12 Class Students Hindi Essays for 5 Class Students Hindi Essays for 6 Class Students Hindi Essays for 7 Class Students Hindi Essays for 8 Class Students Hindi Essays for 9 Class Students Hindi Essays for CBSE Students Hindi Essays for NCERT Students Hindi Essays in Easy Language Popular Hindi Essays for CBSE Students Short Hindi Essays

Related Articles

स्वतंत्रता दिवस पर निबंध Hindi Essay on Independence Day

स्वतंत्रता दिवस पर निबंध विद्यार्थियों और बच्चों के लिए

पिता दिवस पर निबंध: फादर्स डे पर 10 लाइन, पिता दिवस का इतिहास, महत्व

पिता दिवस पर निबंध: फादर्स डे पर 10 लाइन, पिता दिवस का इतिहास, महत्व

June 16, 2024

समुद्र पर हिंदी निबंध

समुद्र पर हिंदी निबंध स्कूली छात्र और छात्राओं के लिए

June 7, 2024

राम नवमी पर हिंदी निबंध

राम नवमी पर हिंदी निबंध स्कूली छात्र और छात्राओं के लिए

April 16, 2024

गुड़ी पड़वा पर हिन्दी निबंध

गुड़ी पड़वा पर हिन्दी निबंध आसान भाषा में स्कूली छात्रों और बच्चों के लिए

April 8, 2024

ईस्टर त्यौहार पर हिंदी निबंध: आसान भाषा में स्कूली छात्रों और बच्चों के लिए

ईस्टर त्यौहार पर हिंदी निबंध: आसान भाषा में स्कूली छात्रों और बच्चों के लिए

March 30, 2024

होली: रंगों का त्यौहार Hindi Essay on Holi: Festival of Colors

होली: रंगों का त्यौहार Hindi Essay on Holi Festival

होली: रंगों का त्यौहार – होली हिंदुओं का एक प्रमुख त्यौहार है। यह मौज-मस्ती व …

मेरा जन्मदिन पर निबंध

मेरा जन्मदिवस -300 शब्द essay for kids on my birthday..

हम चार भाई-बहन हैं। मेरे तीन भाई हैं। वे मुझसे बड़े हैं। तीन भाइयों के बाद मेरा जन्म हुआ अतः मैं सबकी प्रिय हैं। माता-पिता मेरा बहुत ध्यान रखते हैं। हम भाई-बहनों में कोई भेद नहीं करते हैं। वे सबको समान रूप से प्यार करते हैं। मैं भी उन सबको प्यार करती हूँ।

मेरा जन्म मार्च महीने की 7 तारीख को हुआ था। इसी दिन हर वर्ष मेरा जन्मदिन मनाया जाता है। इस दिन घर में बड़ी चहल-पहल और प्रसन्नता का वातावरण रहता है। एक दिन पहले से ही तैयारियाँ शुरु हो जाती हैं। और पड़ोस निकट के लोग तथा मेरे भाइयों के मित्रगण कार्यक्रम में भाग लेते हैं।

इस दिन पिताजी हम सबके दोस्तों को घर पर बुलाते हैं। उनके साथ उनके माता-पिता भी आते हैं। पूरे घर में खुशी का माहौल रहता है। सभी लोग मुझे जन्मदिन की बधाई देते हैं। फिर मैं केक काटती हूँ। उसके बाद हम सभी बच्चे मिलकर खूब नाचते हैं, गाते हैं। म्यूजिकल चेयर का खेल खेलते हैं। उसके बाद सभी लोग मेरे दीर्घायु होने की कामना करते हैं। जो नहीं आ पाते वे अपना शुभकामना संदेश तथा उपहार किसी के हाथ भिजवा देते हैं।

केक काटने और मोमबत्तियां बुझाने के समय तालियों से घर गूंज उठता है। सब लोग पहले केक खाते हैं और फिर दूसरे पकवान आदि। कोक, ठंठा पेय भी पीते हैं। जो चाय पीना चाहें उन्हें चाय दी जाती है। मेरे पिता मुझे बहुत अच्छा उपहार तो देते ही हैं, साथ ही बहुत-सारा नकद भी देते हैं। इसे मैं अपने बैंक खाते में जमा करा देती हूँ। मेरे तीनों भाइयों के लिए तो यह खुशी का एक विशेष दिन होता है। कई बार मैं सोचती हूँ कि जन्मदिन वर्ष में एक बार ही क्यों आता है।

#सम्बंधित :- Hindi Essay, हिंदी निबंध। 

  • पुस्तकालय पर निबंध
  • हिंदी भाषा पर निबंध
  • मेरे प्रिय अध्यापक
  • काश में डॉक्टर होता !
  • मेरा प्रिय लेखक पर निबंध
  • बनारस (वाराणसी) की गलियाँ और घाट
  • कंप्यूटर पर निबंध
  • महान व्यक्तियों पर निबंध
  • पर्यावरण पर निबंध
  • प्राकृतिक आपदाओं पर निबंध
  • सामाजिक मुद्दे पर निबंध
  • स्वास्थ्य पर निबंध
  • महिलाओं पर निबंध

Related Posts

हर घर तिरंगा पर निबंध -Har Ghar Tiranga par nibandh

आलस्य मनुष्य का शत्रु निबंध, अनुछेद, लेख

मेरा देश भारत पर निबंध | Mera Desh par nibandh

होली पर निबंध-Holi Essay March 2024

‘मेरा स्टार्टअप एक सपना’ निबंध

Leave a Comment Cancel reply

जन्मदिन का उत्सव पर निबंध birthday celebration essay in hindi

Birthday celebration essay in hindi.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जन्मदिन का उत्सव पर निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं ।चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जन्मदिन के उत्सव पर लिखें इस निबंध को बड़े ध्यान से पढ़ते हैं ।

birthday celebration essay in hindi

मेरा जन्मदिन प्रतिवर्ष 18 तारीख को आता है । इस दिन मैं सभी को एक पार्टी देता हूं । मैं अपने जन्मदिन को एक उत्सव के रूप में मनाता हूं । जन्मदिन के शुभ अवसर पर  मैं सभी को घर पर बुलाकर केक काटकर पार्टी मनाता हूं ।इस दिन मेरे दोस्त एवं मेरे सभी रिश्तेदार मेरे घर पर आते हैं और मुझे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं । मेरे जन्मदिन के दिन मेरे पूरे घर को सजाया जाता है । घर पर केक काटकर जश्न मनाकर मैं अपने जन्मदिन की पार्टी को बहुत ही खूबसूरत तरीके से मनाता हूं ।

मेरी जन्मदिन की पार्टी में मेरा पूरा परिवार शामिल होता है । मेरे माता पिता बचपन से ही मेरे जन्मदिन का जश्न बहुत ही शानदार तरीके से मनाते आ रहे हैं । मेरे जन्मदिन के कुछ दिनों पहले से ही घर में पार्टी की तैयारी शुरू हो जाती है । घर के पड़ोसी को एवं रिश्तेदारों को मेरे जन्मदिन की पार्टी पर दावत दी जाती है । मेरे पिताजी के सभी दोस्त उस दिन मेरे घर पर जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए आते हैं । मेरे जन्मदिन के उत्सव पर बड़ी धूम मेरे घर में होती है ।

मेरे जन्मदिन पर तरह तरह की मिठाइयां , पकवान हमारे घर में बनाए जाते हैं । दूर-दूर से मेहमान हमारे घर में आते हैं । जन्मदिन के उत्सव पर सभी एकत्रित होते हैं और मुझे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं । मेरे घर में मेरे जन्मदिन के दिन पूरा आनंददायक दिन रहता है । घर को फूलों एवं गुब्बारों से सजाया जाता है । जन्मदिन के दिन डांस गाना होता है । सभी डांस करते हैं और तरह-तरह के पकवान सभी को  खिलाए  जाते हैं ।

जन्मदिन के शुभ अवसर पर सभी एकत्रित होकर हंसी मजाक एवं कॉमेडी करते हैं । मेरे जन्मदिन के उत्सव की तारीफ सभी लोग करते हैं क्योंकि मेरे जन्मदिन पर किसी तरह की कोई भी कमी नहीं रखी जाती है । बड़े धूमधाम से मेरा जन्मदिन मनाया जाता है । मेरे जन्मदिन पर भगवान की पूजा की जाती है , प्रसाद चढ़ाया जाता है । मेरे जन्मदिन पर लंबी उम्र की कामना के लिए पूजा की जाती है । मेरा जन्मदिन बहुत खास तरह से मनाया जाता है ।

प्रतिवर्ष तरह-तरह के कार्यक्रम मेरे जन्मदिन के उत्सव पर किए जाते हैं । घर पर डीजे लगाकर डांस गाना किया जाता है ।सभी मेहमान एवं पड़ोसी मैंने जन्मदिन के उत्सव पर मुझे गिफ्ट देने के लिए लाते हैं और तरह-तरह के गिफ्ट उनके द्वारा मुझे दिए जाते हैं । तकरीबन रात के 12:00 बजे तक मेरा जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया जाता है । मुझे मेरे जन्मदिन का इंतजार प्रतिवर्ष होता है । जब मेरा जन्म दिन आता है तब मुझे बड़ी खुशी होती है ।

जन्मदिन पर मेरे सभी दोस्त एकत्रित होते हैं , उनके साथ मैं डांस करता हूं । मुझे दोस्तों के साथ डांस करने में बड़ा मजा आता है ।मेरे सभी परिवार वाले मुझे उस दिन तरह-तरह के गिफ्ट देते हैं । मेरा जन्मदिन रात्रि में 9:00 बजे से मनाया जाता है । केक काटने के बाद सभी को खाना खिलाया जाता है और सभी खाना खाने के बाद डांस करते हैं । मेरे जन्मदिन के शुभ अवसर पर तरह-तरह के गिफ्ट इकट्ठे होते हैं ।

मेरे जन्मदिन के उत्सव पर मैं अपने स्कूल के दोस्तों को भी  बुलाता हूं । जन्मदिन का दिन मेरे लिए बहुत खास दिन होता है । इस दिन मैं खूब मजा करता हूं ।जन्मदिन पर सुबह से ही मुझे सभी लोग शुभकामना देना प्रारंभ कर देते हैं । इसीलिए मेरा जन्मदिन का उत्सव प्रतिवर्ष मनाया जाता है और मुझे अपने जन्मदिन का इंतजार प्रतिवर्ष रहता है ।

  • जन्मदिन की बधाई पर नारे Birthday wishes slogan in hindi
  • जन्मदिन पर हास्य कविता Funny birthday poem in hindi

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल जन्मदिन का उत्सव पर निबंध birthday celebration essay in hindi यदि पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद ।

Related Posts

essay in hindi in birthday

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Email Address: *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

UP Board Live

मेरे जन्मदिन पर निबंध (my birthday essay in Hindi)

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है एक और नई पोस्ट में इस लेख में हम मेरा जन्मदिन पर निबंध (essay on my birthday in Hindi) के बारे में जानेंगे। जन्मदिवस का एक ऐसा असर है जो साल में एक बार हर किसी के जीवन में आता है यदि आप जाने पर निबंध खोज रहे हैं तो यहां देखे गए हिंदी निबंध आपके लिए ज़रूर उपयोगी होगा। और अगर यह आपको आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें और पोस्ट के अंत तक जरूर बने रहे।

मेरे जन्मदिन पर निबंध (my birthday essay in Hindi)

Table of contents 

मेरे जन्मदिन पर निबंध (my birthday essay in Hindi)

मेरे जन्मदिन की  सुबह 

जन्मदिन की पार्टी की तैयारी

सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं

जन्मदिन के दिन पूजा पाठ और दान धर्म

जन्मदिन की रात को शानदार पार्टी

ऑनलाइन बर्थडे सरप्राइज

पसंदीदा थीम अनुसार बड़ी पार्टी

मेरा जन्मदिन पर 10 वाक्य : 10 Lines on My Birthday in Hindi

जन्मदिन मनाने के अलग-अलग तरीके

मेरे जन्मदिन की  सुबह 

अप्रैल का महीना आते ही मैं अपने जन्मदिन का इंतजार में लग जाती हूं इसलिए जब जन्मदिन आता है तो इस दिन मैं सुबह जल्दी उठ कर नहा धोकर और बाजार से जो मैंने नया कपड़ा खरीदा था उसे पहनकर जल्दी से तैयार हो जाती हू। इससे मेरे अभिभावक आश्चर्यचकित हो जाते हैं क्योंकि बाकी दिन में थोड़ी देर से उठता हूं। पहले भगवान जी की पूजा करता हूं और अपने माता-पिता और पूरे परिवार वालों का चरण स्पर्श करके शुभ आशीर्वाद लेती हूं। आशीर्वाद देते हुए सब जन्मदिन की बधाइयां देने लगते हैं। मैं दोस्तों से भी मिलता हूं वह भी बर्थडे विश करने के साथ बर्थडे पार्टी की सिफारिश करने लगते हैं उनको भी मैं हर साल जन्मदिन की पार्टी के लिए आमंत्रित करती हूं।

जन्मदिन की पार्टी की तैयारी

आजकल जन्मदिन के जश्न की तैयारी के इस महीने पहले से ही आरंभ हो जाती है। गेस्ट लिस्ट भी तैयार की जाती है व्यंजनों की सूची और कपड़े अतिथि की शॉपिंग बहुत पहले से आरंभ हो जाती है।

सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं

आजकल जन्मदिन के आरम्भ होते ही सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं देना आरम्भ हो जाता है। सभी दोस्त मुझे जन्मदिन पर विश करते है। सोशल मीडिया आज सबसे मज़बूत  माध्यम है। सोशल मीडिया द्वारा चंद सेकण्ड्स में हम लोगो के जन्मदिन पर मुबारक बात दे सकते है।

आजकल मोबाइल फ़ोन हर किसी के पास मौजूद है। जन्मदिन के इन यादगार और खुशियों से भरे पलो को मोबाइल कैमरे में लोग कैद कर लेते है। फिर मोबाइल द्वारा एक दूसरे के साथ साझा करते है। इन फोटोज और वीडियोस को वे सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते है। आजकल सोशल मीडिया का जमाना है।

जन्मदिन के दिन पूजा पाठ और दान धर्म

जन्मदिन के लोग मंदिरों में जाकर पूजा-पाठ करते हैं। इस दिन लोग जिसका जन्मदिन होता है उसके नाम से दान दक्षिणा करते हैं। गरीबों को खाना खिलाते हैं और कपड़े फल मिठाई दान में देते। गरीबों की दुआ उनके आने वाले जीवन के लिए शुभ होते हैं।

जन्मदिन की रात को शानदार पार्टी

जन्मदिन पर गिफ्ट लेना सभी को पसंद है। मुझे भी सब के दिए हुए उपहार बहुत अच्छे लगते हैं संगीत बजता है और सभी खुश होकर एक दूसरे से बात करते हैं और नाच गाना भी होता है।

जैसे ही शाम होती है मैंने कपड़े पहन कर तैयार हो जाती है कभी सहेली और स्टार पार्टी में सम्मिलित होते हैं। सभी अच्छे और रंगीन पोशाक पहनते हैं और मुझे गिफ्ट देगा जन्मदिन की बधाई देते हैं।

मैं बहुत प्रसन्न होती हूं सभी बड़े मुझे पार्टी में आशीर्वाद देते हैं। इस दिन मुझे ढेर सारा प्यार और सम्मान मिलता है। स्कूल में पढ़ने वाले सहपाठियों को मैं जन्मदिन के जस्ट पर आमंत्रित करते हैं स्कूल के अध्यापकों को भी बुलाती हूं।

जन्मदिन पर विभिन्न तरह के पकवान बनाए जाते हैं। घर पर मिठाईयां चॉकलेट कोल्ड ड्रिंक्स और कॉपी तरीका आयोजन किया जाता है। जन्मदिन पर सबसे महत्वपूर्ण चीजें होती है बर्थडे केक। के थाना छोटे से लेकर बड़े लोगों को पसन्द है। जब मैं के काटती हूं तब मेरे सभी रिश्तेदार सहेलियों और परिवार वाले हैप्पी बर्थडे वाला गाना गाकर मुझे जन्मदिन की बधाई देते हैं।

ऑनलाइन बर्थडे सरप्राइज

ऑनलाइन गिफ्ट्स आर्डर करके आजकल लोग जिसका जन्मदिन है उसे खुश कर देते है। ऑनलाइन से बर्थडे केक, कार्ड और गिफ्ट सरलता से आर्डर किया जा सकता है। आजकल लोग जन्मदिन पर रात को ठीक बारह बजे, केक, फूल और कार्ड के साथ बधाई देते है। जिसका जन्मदिन है वह यह सारी चीज़ें पाकर प्रसन्न हो उठता है। जीवन में छोटे छोटे खुशियों को पाकर लोग विशेष महसूस करते है।

पसंदीदा थीम अनुसार बड़ी पार्टी

आजकल कुछ अमीर और धनवान लोग अपने मनचाहे थीम के अनुसार पार्टी रखते है। इस तरह के जन्मदिन पार्टी पर पानी की तरह पैसा बहाया जाता है। सभी थीम के अनुसार कपड़े पहनते है। आजकल बच्चो की पार्टी में उनके मन पसंद कार्टून वाला केक, पिक्चर केक मौजूद है।

इस तरीके के पार्टी बर्थडे इवेंट ऑर्गनिज़र करते है। थीम के अनुसार केक होता है। बच्चो की थीम पार्टी में जादुई कार्यक्रम रखे जाते है। थीम के अनुसार सजावट की जाती है। थीम के अनुसार केक भी मंगवाया जाता है। संगीत और नृत्य के लिए डीजे इत्यादि बुलाये जाते है।

मेरा जन्मदिन पर 10 वाक्य : 10 Lines on My Birthday in Hindi

मेरा जन्मदिन 24 जुलाई को आता है।

मेरे जन्मदिन पर रात को मेरे परिवारजन व मित्र मुझे शुभकामनाएँ देते है।

कईं मित्र सोशल मीडिया के द्वारा मुझे शुभकामनाएं देते है।

मेरे जन्मदिन पर मैं सुबह उठकर नहा-धोकर भगवान की पूजा करता हूँ।

उसके बाद मैं अपने माता-पिता व सभी बड़े लोगों के चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद लेता हूँ।

उसके बाद मैं विद्यालय जाता हूँ।

विद्यालय में मेरी कक्षा के विद्यार्थी मुझे जन्मदिवस की शुभकामनाएँ देते है।

मेरे सभी अध्यापको भी मुझे जन्मदिवस की शुभकामनाएँ देते है।

उसके बाद मैं सभी अध्यापको के चरण स्पर्श करता हूँ।

शाम को मेरा पूरा परिवार मेरे लिए एक जन्मदिन महोत्सव का आयोजन करता है।

जन्मदिन मनाने के अलग-अलग तरीके

बदलते जमाने के साथ लोग अपना जन्मदिन विभिन्न तौर तरीकों से मनाने लगे हैं कोई घर पर पारंपरिक रूप से तो कोई महंगे होटल बुक कर के वहां पर बर्थडे सेलिब्रेट करता है। कुछ भाग्य रूप से जन्मदिन पार्टी का आयोजन करते हैं जिसमें बहुत सारे गेस्ट को आमंत्रित किया जाता है इसमें खूब पैसा खर्च किया जाता है, जन्मदिन को खास बनाने के लिए रंगारंग कार्यक्रम के लिए डांसर और गायक को भी बुलाया जाता है।

जन्मदिन पर पूजा-पाठ और बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद

भारतीय परंपराओं के अनुसार जन्मदिवस पर पूजा पाठ करने का भी महत्व है उस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करके सूर्य देवता को जल अर्पित करना शुभ माना जाता है। भगवान की पूजा करने के बाद अपने माता पिता और बड़े बुजुर्गों का चरण छूकर आशीर्वाद लेने से पूरा साल सुखमय बीतता है हमारे चारों तरफ सकारात्मक आवरण बन जाता है।

People also asked

Q. आज मेरा जन्मदिन है क्या करें?

Ans- आज के दिन Legend लोगों का Janmdin है 🎂. आज मेरा जन्मदिन है, एक Wish करने पर ही चलेगा. वगबन जीबन में और एक साल पृथिवी में रहने का मौका देने के लिए धन्यवाद. जीवन में और 1 साल दिखाने के लिए भगवान को कोटि-कोटि धन्यवाद.

Q. मेरा जन्मदिन है उसका क्या महत्व है?

Ans- मुझे याद रहता है इसलिए मैं मनाना चाहती हूं। मुझे मेरे जन्मदिन के दिन यह याद आता है कि मैं यहां किसकी बदौलत है। तो उनका आभार प्रकट करने का एक जरिया होता है और उनकी आशीर्वाद लेने के लिए भी। मेरे दोस्तों को उनके जन्मदिन पर उपहार आदि देने में काफी खर्चे हो जाते हैं।

Q. जन्मदिन क्या खास बनाता है?

Ans- ज़रूर, जन्मदिन का मतलब है कि आप एक और साल बड़े हैं - लेकिन यह जश्न मनाने का और भी कारण है। आपके पास एक और वर्ष का जीवित अनुभव है, और इसके साथ अतिरिक्त ज्ञान, सीखने और व्यक्तिगत विकास आता है। वास्तव में, एक और साल का जश्न मनाने से उम्र बढ़ने के प्रति स्वस्थ दृष्टिकोण को बढ़ावा देने में मदद मिल सकती है।

Q. जन्मदिन पर कौन सी पूजा की जाती है?

Ans- जन्मदिन किसी के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है। जन्मदिन पूजा जन्म तिथि पर की जाती है और सुखी धीरे जीवन के लिए सभी को सलाह दी जाती है।

Post a Comment

एक टिप्पणी भेजें, संपर्क फ़ॉर्म.

HiHindi.Com

HiHindi Evolution of media

My Birthday Party Essay In hindi And English | जन्मदिवस पार्टी पर निबन्ध

नमस्कार दोस्तों आज हम My Birthday Party Essay In hindi And English जन्मदिवस पार्टी पर निबंध लेकर आए हैं.

स्कूल स्टूडेंट्स अपने बर्थ डे की पार्टी पर आधारित शोर्ट एस्से निबंध स्पीच भाषण अनुच्छेद पैराग्राफ इस लेख की विषय वस्तु की मदद से तैयार कर सकते हैं.

हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में निबंध को छोटे छोटे अनुच्छेद में लिखा गया हैं. उम्मीद करते है यह आपकों मदद करेगा.

Birthday Party Essay In Hindi English जन्मदिवस पार्टी पर निबंध

Essay On My Birthday Party: Birthday is the happiest occasion in a whole year. we all celebrate my birth date as my birthday and arrange a Birthday Party and ceremony.

My Birthday Party Essay In Hindi And English in this paragraph I am talking about my last birthday special event celebration.

this short essay information helps you write articles on My Birthday Party Essay or in the Hindi language janamdin party information. this post helpful for students who read in class 1,2,3, 4,5, 6,7, 8, 9 standards.

My Birthday Party Essay In Hindi And English | जन्मदिवस पार्टी पर निबन्ध

there is the importance of birthday parties in man’s life. how do parents love their child is expressed through the enthusiasm of parents on such functions.

5th July is my birthday. my parents agreed to arrange birthday party this year. friends and relatives candles were blown. the birthday cake was distributed.

sweets and tea were offered to visitor and guests of the day.

some brought presents to me. I liked wrist watch and carom board, my sister, and uncle. they were presented.

all blessed my saying ”happy birthday to you” happy birthday to you, I thanked all of them.

the music program was arranged also. all were entertained. they enjoyed the same. they cheered me again afterward they back home happily.

such a birthday is the happiest day of my life.

My Birthday Party Essay In Hindi | जन्मदिवस पार्टी पर निबन्ध

मनुष्य के जीवन में जन्मदिन की पार्टियों का महत्व है। ऐसे कार्यों पर माता-पिता के उत्साह के माध्यम से माता-पिता अपने बच्चे से प्यार बया करते हैं।

5 जुलाई को मेरा जन्मदिन है। मेरे माता-पिता इस साल जन्मदिन की पार्टी की व्यवस्था करने पर सहमत हुए। दोस्तों और रिश्तेदार द्वारा मेरे जन्मदिन पर मोमबत्ती जलाई गईं । मैंने जन्मदिन का केक काटा तथा सभी दोस्तों व् रिश्तेदारों के बीच इसे बाटा।

मेरे घर वालों की तरफ से बर्थडे पार्टी में आने वाले सभी मेहमानों के जलपान व नाश्ते की व्यवस्था की गयी थी. सभी ने मिलकर भोजन किया।

कुछ मित्र मेरे लिए गिफ्ट लेकर आए । मुझे कलाई घड़ी और कैरम बोर्ड, मेरी बहन और चाचा ने जन्मदिन पर भेट किया. यह मुझे मिली सभी भेट में सबसे पसंद आया।

सभी ने मेरे जन्मदिन को ‘जन्मदिन मुबारक हो’ ‘आपको जन्मदिन मुबारक हो, शब्दों के साथ मुबारक बाद दी मैंने उन सभी को धन्यवाद दिया।

घर पर संगीत कार्यक्रम का छोटा कार्यक्रम भी तैयार किया गया था। सभी झूमे नाचे और इस कार्यक्रम का पूरा लुफ्त उठाया। इसी तरह ख़ुशी ख़ुशी के साथ सभी को घर जाने के लिए विदाई दी.

ऐसा जन्मदिन मेरे जीवन का सबसे खुशी का दिन है।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जन्मदिवस पार्टी पर निबन्ध | Essay on My Birthday Party in Hindi

essay in hindi in birthday

17 जुलाई को हर वर्ष शिक्षा सत्र के प्रारम्भ में ही मेरा जन्मदिवस पड़ता है । सौभाग्य से मैं अच्छे अक लेकर पास हो गया था । इतना ही नहीं मैं पूरी कक्षा में प्रथम आया था । मैं भी बहुत खुश था और मेरे मम्मी-पापा भी । निर्णय किया गया कि, इस बार मेरा जन्म दिवस धूमधाम से मनाया जाए ।

इस बार मेरा जन्मदिवस रविवार को था । पहले मैं तथा मेरे घर वाले तथा दो चार आस-पड़ोस के बच्चे ही मेरे जन्मदिन के अवसर पर हुआ करते थे । इस बार मेरा जन्म दिन बड़े स्तर पर मनाने के प्रबन्ध किये गये । आस-पड़ोस तथा मेरे साथ के बच्चों को तो निमंत्रण दिया ही गया, मेरी कक्षा के सभी बच्चों को भी आमंत्रित किया गया । सभी मित्रों और सम्बन्धियों को निमंत्रण-पत्र प्रेषित किये गये ।

मेरे पापा उपहार आदि लेने-देने को पसन्द नहीं करते हैं । अत: निमंत्रण-पत्र पर यह विशेष रूप से उल्लेख कर दिया गया कि, जन्मदिवस के अवसर पर उपहार प्राप्त करने से बच्चा लालची और स्वार्थी बनता है।निमंत्रण-पत्र में इस बात का भी विशेष रूप से उल्लेख किया गया कि बच्चे को केवल आशीर्वाद दिया जाए ।

जन्म दिवस आ पहुँचा तो घर के सामने पार्क में कनातें लगा दी गईं । लोग आने भी शुरू हो गए । जहाँ अच्छे वस्त्र पहने सम्पन्न परिवारों के बच्चे आए, वहीं साधारण वस्त्र पहने आठ-दस निर्धन बच्चे भी आए ।

जन्मदिवस का कार्यक्रम हवन, यज्ञ तथा वेद मंत्रों के साथ शुरू हुआ । मुझे मुख्य यजमान बनाया गया था । मैं घी की आहुति दे रहा था । अग्नि होम से सारा वातावरण सुगंधित हो उठा । हवन यज्ञ कराने वाला पंडित बहुत ही मधुर ढंग से मंत्रों का उच्चारण कर रहा था । लोग बहुत ही श्रद्धा के साथ यज्ञ में सम्मिलित हो रहे थे । आधे घंटे के बाद हवन यज्ञ की पूर्णाहुति दी गई । उसके बाद पंडित जी ने मुझसे संकल्प करवाया कि मैं खूब पढ़ूँगा ।

आलस्य कभा नहीं करूंगा । सदैव परिश्रम करके उन्नति करता रहूँगा । मैं छोटों से प्यार करूंगा, बड़ों का आदर करूंगा, देश और समाज की सेवा करूँगा तथा अगले जन्मदिवस के आने तक मैं और अधिक उन्नति कर चुका होऊँगा । तदुपरान्त सभी ने मिलकर मुझे आशीर्वाद दिया और मुझ पर पुष्प वर्षा की । मेरे मम्मी पापा ने बच्चों के लिए पाठ्‌यक्रम की पुस्तकें खरीद रखी थीं और उनके सैट बनाकर बाँध दिए थे ।

ADVERTISEMENTS:

मैंने सभी निर्धन लडुकों को पाठ्‌यक्रम की पुस्तकों का एक-एक सैट अपने जन्मदिवस के अवसर पर उपहार स्वरूप प्रदान किया । लड़कों ने मुझे धन्यवाद दिया और जन्म दिवस पर मुबारकबाद दी । उनकी आखों में कृतज्ञता के भाव थे ।

यज्ञ से उठकर सभी लोग दूसरे पंडाल में आ गए जहाँ जलपान की व्यवस्था की गई थी । खाने-पीने के लिए सब कुछ था – बरफी, गुलाब जामुन, रसगुल्ले, समोसे थे । एक ओर गाने बजाने का कार्यक्रम था, जैसे ही आर्केस्टा बजा और एक लड़के ने पॉप गीत गाना शुरू किया आठ दस लड़के नाचने लगे । मधुर धुन संगीत और साथ में नाच भी, पंडाल में उपस्थित सभी लोग झूमने लगे और तालियाँ बजाने लगे ।

एक लड़के ने माइक छोड़ा तो दूसरे ने पकड़ लिया । आर्केस्ट्रा बज रहा था, गाने वाला गा रहा था । बाकी कक्षा के लड़के नाच रहे थे उन्हें नाचने से मतलब था । बाकी उपस्थित लोग तालियां बजा-बजाकर गीत-संगीत और गड़े का आनन्द ले रहे थे । खाने-पीने और जलपान करने की किसी को जल्दी नहीं थी ।

काफी देर गीत-संगीत का कार्यक्रम चलता रहा । उसके बाद सभी ने जलपान लेना शुरू किया । मेरी कक्षा के लड़के खा-पी रहे थे और बहुत खुश थे । साथ-साथ धीरे- धीरे आर्केस्ट्रा पर धुन बज रही थी । लड़के अपनी प्लेटों पर रसगुल्ले, गुलाब जामुन तथा समोसे आदि रखकर घूम-घूमकर खा रहे थे तथा एक दूसरे से मजाक करके हँस रहे थे ।

पार्टी का यह कार्यक्रम एक घण्टा चलता रहा । तदुपरान्त सभी ने मुझे जन्मदिवस पर मुबारकबाद देकर एक-एक करके सबने विदा ली । इस प्रकार मेरी जन्मदिवस पार्टी सम्पन्न हो गई । इस बार मेरी जन्म दिवस पार्टी एक यादगार पार्टी बन गयी ।

Related Articles:

  • मेरे जन्मदिन की पार्टी पर निबंध | Essay on My Birthday Party in Hindi
  • अपने मित्र को उसके जन्मदिवस पर बधाई देने के लिए पत्र लिखिए | Happy Birthday Letters
  • मेरा जन्म दिन पर निबंध | Essay for Kids on My Birthday in Hindi
  • संसद में प्रतिपक्ष की भूमिका पर निबन्ध |Essay on Role of the Opposition Party in Parliament in Hindi
  • articles in hindi

Independence Day Speech in Hindi: 15 अगस्त पर छोटे और बड़े भाषण यहाँ पढ़ें

Independence day speech for students in hindi: स्वंतत्रता दिवस के मौके पर अपने स्कूल की सभाओं और भाषण प्रतियोगिताओं के लिए छोटे और बड़े भाषण यहाँ पढ़ें।  .

Gurmeet Kaur

Independence Day Speech in Hindi 10 Lines

1. माननीय प्रिंसिपल साहिबा, अध्यापक जान और मेरे प्यारे साथियों, आप सभी को देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें। 15 अगस्त 1947 को हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से आज़ाद हुआ था।

2. इस दिन को याद करते हुए, हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को नमन करते हैं।

3. "वंदे मातरम्" की गूंज आज भी हमारे दिलों में वह जोश भर देती है जिससे हम अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को और अधिक गंभीरता से निभाने के लिए प्रेरित होते हैं।।

4. हमें सभी भिन्नताओं को नकारते हुए सिर्फ अपने देश की प्रगति और समृद्धि के बारे में सोचना चाहिए।

5. हमें देश की उन्नति के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए।

6. हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत, हमारे मूल्यों, और हमारे आदर्शों को संजोकर रखने का प्रयास करना चाहिए।

7. याद रखें, "सत्यमेव जयते!" का संदेश हमें सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

8. हमें अपने विचारों और कर्मों में सच्चाई और न्याय की अनिवार्यता को समझना चाहिए।

9. यही हमारे देश की मूलभूत ताकत है और इसी से हम समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।

10. आइए, इस स्वतंत्रता दिवस पर हम सब मिलकर इस संकल्प को दोहराएं और अपने देश को हर क्षेत्र में ऊंचाइयों पर पहुंचाने का प्रयास करें।

Independence Day Speech in Hindi in Short: छात्रों के लिए 2 मिनट का भाषण

आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय, सम्माननीय शिक्षकगण, और मेरे प्यारे साथियों!

आज हम सभी यहां एकत्रित हुए हैं, एक ऐसे दिन को मनाने के लिए जो हमारे देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है। यह दिन है हमारी आज़ादी का, जिसे हमने अंग्रेजों से कठोर संघर्ष और असंख्य बलिदानों के बाद प्राप्त किया। आज इस खास अवसर पर मुझे आप सभी के सामने अपने विचार साझा करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है।

आज का दिन हमारे लिए बेहद खास है। 15 अगस्त 1947 को हमारा प्यारा देश भारत, अंग्रेजी शासन से आज़ाद हुआ था। यह दिन हमारे इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन है, जब हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अनगिनत संघर्ष और बलिदान देकर हमें आज़ादी दिलाई। आज हम आज़ाद भारत के नागरिक हैं, और इसका श्रेय उन महान वीरों को जाता है जिन्होंने "सरफरोशी की तमन्ना" के साथ अपने प्राणों की आहुति दी।

यह स्वतंत्रता कई आंदोलनों और अनगिनत बलिदानों का परिणाम है। अगर महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक, सरदार वल्लभभाई पटेल, गोपाल कृष्ण गोखले, और लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों का नेतृत्व और संकल्प न होता, तो शायद आज हम आज़ाद भारत वर्ष में सांस न ले रहे होते।

इस दिन को गर्व और उल्लास के साथ मनाते हुए, हमें साथ ही मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्यों को भी याद करना चाहिए। हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का भारत बनाएंगे, एक ऐसा भारत जो समृद्ध, शक्तिशाली, और विश्व में सबसे आगे हो। यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने समाज और देश के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास करें और अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाएं। आइए,हम सभी मिलकर इस स्वतंत्रता दिवस को एक नई ऊर्जा और संकल्प के साथ मनाएं,और अपने देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहें।

धन्यवाद! जय हिंद!

Independence Day Speech in Hindi: छात्रों के लिए 4-5 मिनट का भाषण

माननीय अतिथिगण, प्रधानाचार्य महोदय, शिक्षकगण और मेरे प्यारे साथियों, आप सभी को मेरा सादर प्रणाम।

आज हम सभी यहाँ एकत्रित हुए हैं अपने देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए। 15 अगस्त, 1947 को भारत ने सदियों की गुलामी से मुक्ति पाकर स्वतंत्रता प्राप्त की थी। यह वह गर्व का क्षण था जब हमारे पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। यह ऐतिहासिक अवसर भारत में ब्रिटिश शासन के अंत का प्रतीक था।

आज से लगभग 200 वर्ष पहले ब्रिटिश 'सोने की चिड़िया' कहे जाने वाले देश भारत में व्यापार के उद्देश्य से आए। लेकिन जल्द ही उन्होंने यहां के लोगों में फूट डालने और अपना प्रभाव बढ़ाने की चालें शुरू कर दीं। सबसे पहले उन्होंने ईस्ट इंडिया कंपनी (EIC) को व्यापार करने की अनुमति प्राप्त की। धीरे-धीरे, उन्होंने अपने व्यापार का विस्तार किया और भारत के विभिन्न हिस्सों में फैक्ट्रियां स्थापित कीं। ब्रिटिश की बढ़ती हुकूमत और अत्याचार को रोकने के लिए भारत के कई वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने संगठित होकर संघर्ष शुरू किया जिनमें महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई, सरदार वल्लभभाई पटेल, और बाल गंगाधर तिलक जैसे नाम मुख्य हैं।

इन महान सेनानियों ने अपने साहस, बलिदान और अडिग संकल्प के बल पर हमें स्वतंत्रता दिलाई।  "इनकलाब जिंदाबाद!" का नारा लेकर वे भारत माता को आज़ाद कराने के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा बैठे। गांधी जी के "अहिंसा परमो धर्मः" के सिद्धांत पर चलते हुए, लाखों लोगों ने सत्याग्रह और असहयोग आंदोलनों में हिस्सा लिया। भगत सिंह ने अपने क्रांतिकारी विचारों और कर्मों से युवाओं में देशभक्ति की ज्वाला प्रज्वलित की। नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आज़ाद हिंद फौज के साथ भारत को स्वतंत्रता दिलाने का संकल्प लिया। 

इन सभी सेनानियों के बलिदानों ने हमें यह सिखाया कि स्वतंत्रता अमूल्य है, और इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। आज हमें इन महान हस्तियों के आदर्शों को याद रखना चाहिए और उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए अपने देश की सेवा में अपना योगदान देना चाहिए। आज़ादी के इस अमृत महोत्सव में, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारे देश की प्रगति और सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।

स्वतंत्रता दिवस, भारत के हर नागरिक के लिए गर्व और सम्मान का दिन है। आज का दिन हमें एकजुट होकर अपने देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने का संकल्प लेने की प्रेरणा देता है।

स्वतंत्रता का अर्थ केवल शारीरिक गुलामी से मुक्ति नहीं है, बल्कि यह हमारे विचारों, भावनाओं, और कर्मों की स्वतंत्रता भी है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम अपने देश को हर क्षेत्र में प्रगति की ओर ले जाएं, और उसकी एकता और अखंडता को बनाए रखें।

आज का दिन हमें एकजुट होकर अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा देता है। हमें अपनी सांस्कृतिक धरोहर, अपने मूल्य, और अपने आदर्शों की रक्षा करने का निरंतर प्रयास करना चाहिए। आइए, इस स्वतंत्रता दिवस पर हम सभी संकल्प लें कि हम अपने देश को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने और इसकी प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहेंगे।

प्रभावशाली भाषणके लिए इन खास बातों का रखें ध्यान

भाषण देते वक्त छात्रों को निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे वे अपने विचारों को व्यक्त कर पाएंगे और एक अवार्ड विनिंग भाषण पेश कर सकते हैं:

1. संतुलित भाषा का उपयोग करें: ऐसी भाषा का प्रयोग करें जो सभी को समझ में आए। कठिन शब्दों से बचें और सरल, स्पष्ट भाषा का उपयोग करें।

2. आत्मविश्वास बनाए रखें: भाषण देते समय आत्मविश्वास से बोलें।अपनी आवाज़ में मजबूती और स्पष्टता रखें ताकि आपके शब्द सभी तक पहुंच सकें।

3. समय का ध्यान रखें: भाषण को तय समय के अंदर समाप्त करें। लंबा भाषण सुनने में थकाऊ हो सकता है, इसलिए समय का संतुलन बनाए रखें।

4. मंच पर फिजिकल लैंग्वेज का रखें खास ध्यान: सही मुद्रा और हाव-भाव का ध्यान रखें। सीधे खड़े रहें, आंखों में आत्मविश्वास हो, और भाषण को और प्रभावी बनाने के लिए हैंड मूवमेंट्स का उपयोग करें।

5. श्रोताओं से संपर्क बनाएं: अपनी बातों से श्रोताओं से जुड़ने की कोशिश करें। उनके साथ संवाद स्थापित करें, जिससे वे आपके संदेश को बेहतर तरीके से समझ सकें।

6. भावनाओं को शामिल करें: अपने भाषण में भावनाओं का उचित समावेश करें। देशभक्ति, गर्व, और प्रेरणा के भाव को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करें ताकि श्रोता आपकी बातों को महसूस कर सकें।

7. खूब अभ्यास करें: भाषण देने से पहले अच्छी तरह से अभ्यास करें। यह आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और आप मंच पर बिना झिझक के बोल सकेंगे।

  • 15 Best Patriotic Songs for School Singing and Dance Competitions
  • Unique and Creative National Flag drawing ideas with images
  • Essay on National Flag in English for School Students and Children
  • Independence Day 15 August Poems in English
  • Independence Day Poems in Hindi 2024
  • स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर निबंध - Essay on Independence Day in Hindi

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी , रिजल्ट , स्कूल , सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

  • UGC NET Re Exam City Intimation Slip 2024
  • Rajasthan Pre DEIEd Result 2024 Live
  • mpbse.nic.in Supplementary Result 2024
  • Rajasthan Pre DEIEd Result 2024
  • UGC NET उत्तर कुंजी 2024
  • बिहार पुलिस SI प्रोबेशन मेंस एडमिट कार्ड 2024
  • एमपी पैट एडमिट कार्ड 2024
  • बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2024
  • HBSE 12th Result 2024
  • JAC Class 12th रिजल्ट 2024
  • स्कूल की बात

Latest Education News

India Post GDS Result 2024 OUT at indiapostgdsonline.gov.in: Download Circle-wise 1st Merit List Here

PGCIL Recruitment 2024: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, यहाँ देखें योग्यता

UP Police Admit Card 2024 OUT at uppbpb.gov.in: Download UPPRPB Constable Call Letter

SSC JE Result 2024 Declared at ssc.gov.in: Download Paper 1 Junior Engineer Cutoff, Selection List

Nainital Bank PO Recruitment 2024: Apply Online nainitalbank.co.in

Bharat Bandh Tomorrow: Will Schools, Colleges Remain Closed? Know What's Open and Closed Here

Only eagle eyes can find the rabbit among cats in 6 seconds!

Bharat Bandh 21 August: भारत बंद पर क्या-क्या रहेगा बंद और क्या रहेगा खुला, यहां जानें

Bastar University Result 2024 OUT at smkvbastar.ac.in, Direct Link to Download UG and PG Marksheet

Bharat Bandh 21 August 2024: Emergency Services, Banks, Schools to be Open or Closed Tomorrow? Check Details

MPBSE Class 11 Subject Wise Syllabus 2024-25: Download MP Board Detailed PDF Here!

SSC JE Result OUT @ssc.gov.in 2024: एसएससी जेई परीक्षा के नतीजे घोषित, यहाँ से डाउनलोड करें पीडीएफ

NEET PG Result 2024 Date: NBEMS to Announce NEET Medical Exam Results at natboard.edu.in, Steps to Download Scorecard PDF

Why the Bharat Bandh August 21 Could Disrupt Daily Life Nationwide?

MPBSE Class 11 Psychology Syllabus 2024-25: Download MP Board Marking Scheme PDF

IGNOU June TEE Result 2024 OUT at ignou.ac.in; Direct Link to Download Term End Exam UG and PG Grade Card

UPSC Lateral Entry: Why Is It in News? Check Eligibility Criteria, Origin and Implementation

Today Current Affairs One Liners: 20 August 2024- National Geoscience Awards

General Knowledge for Kids: Check 100+ Simple GK Questions and Answers

VTU Results 2024 OUT at vtu.ac.in, Download UG Semester Marksheet PDF

Advertisement

Where Kamala Harris Stands on the Issues: Abortion, Immigration and More

She wants to protect the right to abortion nationally. Here’s what else to know about her positions.

  • Share full article

essay in hindi in birthday

By Maggie Astor

  • Published July 21, 2024 Updated Aug. 19, 2024

Follow live updates on the 2024 election .

With Vice President Kamala Harris poised to replace President Biden on the Democratic ticket, her stances on key issues will be scrutinized by both parties and the nation’s voters.

She has a long record in politics: as district attorney of San Francisco, as attorney general of California, as a senator, as a presidential candidate and as vice president.

Here is an overview of where she stands.

Ms. Harris supports legislation that would protect the right to abortion nationally, as Roe v. Wade did before it was overturned in 2022, in Dobbs v. Jackson Women’s Health Organization.

After the Dobbs ruling, she became central to the Biden campaign’s efforts to keep the spotlight on abortion, given that Mr. Biden — with his personal discomfort with abortion and his support for restrictions earlier in his career — was a flawed messenger. In March, she made what was believed to be the first official visit to an abortion clinic by a president or vice president.

She consistently supported abortion rights during her time in the Senate, including cosponsoring legislation that would have banned common state-level restrictions, like requiring doctors to perform specific tests or have hospital admitting privileges in order to provide abortions.

As a presidential candidate in 2019, she argued that states with a history of restricting abortion rights in violation of Roe should be subject to what is known as pre-clearance for new abortion laws — those laws would have to be federally approved before they could take effect. That proposal is not viable now that the Supreme Court has overturned Roe.

We are having trouble retrieving the article content.

Please enable JavaScript in your browser settings.

Thank you for your patience while we verify access. If you are in Reader mode please exit and  log into  your Times account, or  subscribe  for all of The Times.

Thank you for your patience while we verify access.

Already a subscriber?  Log in .

Want all of The Times?  Subscribe .

IMAGES

  1. मेरा जन्म दिन पर निबंध

    essay in hindi in birthday

  2. 10 lines essay on my birthday in Hindi

    essay in hindi in birthday

  3. 10 lines on My Birthday|Essay on my birthday in hindi/10 lines on my birthday/मेरे जन्मदिन पर निबंध

    essay in hindi in birthday

  4. 10 lines on My Birthday

    essay in hindi in birthday

  5. Essay On My Friends Birthday In Hindi

    essay in hindi in birthday

  6. Best Friend Birthday Wishes Poem In Hindi

    essay in hindi in birthday

COMMENTS

  1. मेरा जन्मदिन पर निबंध (My Birthday Essay In Hindi)

    मेरा जन्मदिन पर निबंध (My Birthday Essay In Hindi) प्रस्तावना. जन्मदिन मनाना हर किसी को पसंद होता है। साल में एक बार यह दिन सभी के जीवन में आता है और सभी लोग इसे पूरे हर्ष ...

  2. मेरा जन्मदिन पर निबंध- My Birthday Essay in Hindi

    Essay on My Birthday in Hindi for kids. Mere Janamdin Par Nibandh in 200 words. मेरा जन्मदिन 10 अप्रैल को है। यह एक विशेष दिन है। कुछ दिन पहले ही दोपहर विद्यालय से आने के बाद मैंने दीदी की मदद से छोटे ...

  3. मैंने अपना जन्मदिन कैसे मनाया पर निबंध (How I Celebrated My Birthday

    मैंने अपना जन्मदिन कैसे मनाया पर निबंध (How I Celebrated My Birthday Essay in Hindi) By अर्चना सिंह / June 21, 2021. "जन्मदिन" शब्द हमारे जीवन में सुंदर, शुभकामनाओं और ...

  4. Essay on My Birthday in Hindi

    Mera Janam Din Essay in Hindi - Essay on My Birthday in Hindi in 400 words. जिस दिन हमारा जन्म होता है हम हर साल उसी दिन को जन्मदिन के रूप में मनाते है। हर साल के जन्मदिन के साथ हम ...

  5. मेरा जन्म दिन पर निबंध

    Article shared by: मेरा जन्म दिन पर निबंध | Essay for Kids on My Birthday in Hindi! हमारे देश में जन्मदिन मनाने की परम्परा है । हमारे शास्त्रों की मान्यता है कि मानव जन्म ...

  6. 10 lines on My Birthday

    10 lines on My Birthday | Essay on my birthday in hindi | मेरे जन्मदिन पर निबंधAbout this video In this video you will learn how to write Essay On My Birthd...

  7. मेरा जन्मदिन पर निबंध

    Essay In Hindi कक्षा 1 से 4 के लिए निबंध कक्षा 5 से 9 के लिए निबंध कक्षा 10 से 12 के लिए निबंध प्रतियोगी परीक्षा के लिए निबंध ऋतुओं पर निबंध त्योहारों ...

  8. मेरा जन्मदिन पर निबंध

    Essay In Hindi कक्षा 1 से 4 के लिए निबंध कक्षा 5 से 9 के लिए निबंध कक्षा 10 से 12 के लिए निबंध प्रतियोगी परीक्षा के लिए निबंध ऋतुओं पर निबंध त्योहारों ...

  9. मेरा जन्मदिन: विद्यार्थियों और बच्चों के लिए हिंदी निबंध

    हमारे देश में जन्मदिन मनाने की परम्परा है। हमारे शास्त्रों की मान्यता है कि मानव जन्म अनेक पुण्यों के बाद मिलता है। हमारे यहाँ प्रार्थना की गई है कि हम ...

  10. मैंने अपना जन्म-दिन कैसे मनाया पर अनुच्छेद

    मैंने अपना जन्म-दिन कैसे मनाया पर अनुच्छेद | Paragraph on How I Celebrated My Birthday? In Hindi प्रस्तावना: पिछले रविवार को मेरा जन्म-दिन था । यद्यपि सामान्यतया मैं रात को देर पढ़ता ...

  11. Essay on My Birthday in Hindi

    Hindi Essay Writing Playlisthttps://youtube.com/playlist?list=PLgqPtvIGe10fiPidcXWT44e1qqtTNZZElWelcome to StudyPrideCornerToday in this video we will learnE...

  12. 10 lines essay on my birthday in Hindi

    Hello friends! This video is about 10 lines essay on my birthday in Hindi. We celebrate our birthdays every year. We must know how to write an essay on my bi...

  13. मेरा जन्मदिन पर निबंध » हिंदी निबंध, Nibandh

    मेरा जन्मदिवस -300 शब्द Essay for Kids on My Birthday. हम चार भाई-बहन हैं। मेरे तीन भाई हैं। वे मुझसे बड़े हैं। तीन भाइयों के बाद मेरा जन्म हुआ अतः मैं सबकी प्रिय हैं। माता ...

  14. जन्मदिन का उत्सव पर निबंध birthday celebration essay in hindi

    birthday celebration essay in hindi. मेरा जन्मदिन प्रतिवर्ष 18 तारीख को आता है । इस दिन मैं सभी को एक पार्टी देता हूं । मैं अपने जन्मदिन को एक उत्सव के रूप में ...

  15. मेरे जन्मदिन की पार्टी पर निबंध

    मेरे जन्मदिन की पार्टी पर निबंध | Essay on My Birthday Party in Hindi! प्रत्येक वर्ष 18 मई को मैं अपना जन्मदिन मनाता हूँ । इस दिन मेरे परिवार में उत्सव का-सा दृश्य होता है । यह ...

  16. मेरे जन्मदिन पर निबंध (my birthday essay in Hindi)

    मेरे जन्मदिन पर निबंध (my birthday essay in Hindi) मेरे जन्मदिन की सुबह. जन्मदिन की पार्टी की तैयारी. सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं. जन्मदिन के ...

  17. My Birthday Party Essay In hindi And English

    My Birthday Party Essay In Hindi And English in this paragraph I am talking about my last birthday special event celebration. this short essay information helps you write articles on My Birthday Party Essay or in the Hindi language janamdin party information. this post helpful for students who read in class 1,2,3, 4,5, 6,7, 8, 9 standards.

  18. Birthday Essay in English for Students and Children

    Birthdays are a very special day for everyone who celebrates it. Firstly, it makes the person feel loved when their close one does special things for them. Being loved is one of the most special feelings in the world. Secondly, it makes the person mature. We all wait for our birthday every day as we get older and gain a sense of maturity every ...

  19. 10 lines on my birthday in hindi

    10 lines on my birthday in hindi | मेरे जन्मदिन पर निबंध | Essay on My Birthday Party in Hindi10 lines on my birthday in hindi#10linesonmybirthdayinhindi#10_...

  20. हिंदी निबंध (Hindi Nibandh / Essay in Hindi)

    हिंदी निबंध (Hindi Nibandh/ Essay in Hindi) - हिंदी निबंध की तैयारी उम्दा होने पर न केवल ज्ञान का दायरा विकसित होता है बल्कि छात्र परीक्षा में हिंदी निबंध में अच्छे अंक ला ...

  21. जन्मदिवस पार्टी पर निबन्ध

    जन्मदिवस पार्टी पर निबन्ध | Essay on My Birthday Party in Hindi. 17 जुलाई को हर वर्ष शिक्षा सत्र के प्रारम्भ में ही मेरा जन्मदिवस पड़ता है । सौभाग्य से मैं ...

  22. Independence Day Speech in Hindi: 15 अगस्त पर छोटे और बड़े भाषण यहाँ पढ़ें

    Independence Day Speech for Students in Hindi: स्वंतत्रता दिवस के मौके पर अपने स्कूल की सभाओं और भाषण ...

  23. 10 Lines on My Birthday in Hindi/मेरे जन्मदिन पर निबंध/Essay on My

    10 Lines on My Birthday in Hindi मेरे जन्मदिन पर निबंध and Essay on My Birthday Party in HindiRelated Videos - https://youtu.be ...

  24. Where Kamala Harris Stands on the Issues: Abortion, Immigration and

    She wants to protect the right to abortion nationally. Here's what else to know about her positions.

  25. Essay on My Birthday in Hindi

    Essay on My Birthday in Hindi | मेरा जन्मदिन पर हिन्दी निबंध | Writely Education #mybirthday #writelyeducation #essayonmybirthday #essayinhindi # ...