michael jackson biography hindi

माइकल जैक्सन जिंदगी की कहानी

वैसे तो माइकल जैक्सन एक ऐसी शख्सियत हैं, जिसे किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं। इनके बारे में शायद ही कोई होगा जो नहीं जानता होगा। दुनिया में पॉप म्यूजिक को एक नए मुकाम पर पहुंचाने वाले जैक्सन विश्व के एक प्रसिद्ध पॉप सिंगर और डांसर थे।

छोटी सी उम्र में म्यूजिक की दुनिया में कदम रखने वाले जैक्सन का ”किंग ऑफ पॉप” बनने तक का सफर काफी रोचक है, तो आइए जानते हैं माइकल जैक्सन के जीवन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में-

विश्व के एक प्रसिद्ध पॉप सिंगर और डांसर माइकल जैक्सन जिंदगी की कहानी – Michael Jackson Biography In Hindi

एक नजर में –, जन्म एवं शुरुआती जीवन –.

माइकल जैक्सन 29 अगस्त, 1958 में शिकागों के पास एक टाउन में अपने माता-पिता के सबसे छोटी संतान के रुप में पैदा हुए थे।

उनकी मां का नाम केथरीन था, वे भी म्यूजिक के काफी शौकीन थी और अपने बच्चों को अक्सर म्यूजिक सुनाती थीं, जबकि उनके पिता जोसेफ एक क्रेन ऑपरेटर थे, लेकिन वे भी एक लोकल बैंड ”फॉल्कन” में गिटार बजाते थे। अपने परिवार को देखते हुए ही जैक्सन के अंदर बचपन से ही म्यूजिक में दिलचस्पी बढ़ने लगी थी।

उनके पिता से संबंध –

माइकल जैक्सन और उनके पिता के रिश्ते शुरु से ही बेहद खराब थे। एक इंटरव्यू में जैक्सन ने अपने पिता के हिंसक स्वभाव का जिक्र करते हुए बताया था कि उनके पिता उनके भाईयों और उनको पैसे कमाने की एक मशीन समझते थे।

इसके साथ ही उन्होंने कभी अपने बचपन नहीं जीने की भी बात कही थी। वे बचपन में घर पर करीब 3 घंटे तक ट्यूशन टीचर से पढ़ाई करते थे। इसके बाद स्टूडियों में घंटों रिकॉर्डिंग करते थे, और फिर थककर सो जाते थे एवं बचपन में वे खेलने के लिए तरसते थे।

वे अपने पिता के सख्त और हिंसक व्यवहार से काफी दुखी रहते थे। यही नहीं माइकल के पिता उनके चेहरे एवं नाक को लेकर भी कई बार तंज कसते थे और उन्हें बदसूरत होने का एहसास दिलवाते थे।

वहीं बचपन में माइकल अपने पिता से इस कदर डरते थे कि बीमार हो जाते थे। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्तमान में माइकल की स्टाइल स्टेटमेंट बन चुकी उनके हैट और चेहरे पर बाल रखने की वजह भी उनके पिता ही थे, दरअसल अपने पिता की बातें सुनने के बाद जैक्सन काफी कॉम्पलेक्स फील करते थे , यहां तक भी वे लोगों से नजरें मिलाकर भी बात नहीं करते थे और इस वजह से हैट लगाते थे और चेहरे पर बाल रखते थे।

हालांकि जैक्सन ने अपनी सफलता का क्रेडिट भी अपने पिता के कड़क एवं सख्त अनुशासन को ही दिया था।

शादी और बच्चे –

पॉप सिंगिंग एवं अद्भुत मून वॉक के लिए पहचाने जाने वाले माइकल जैक्सन ने 18 मई, 1995 में 35 साल की उम्र में लिसा प्रेस्ली से शादी कर ली। हालांकि उनकी यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी। 18 जून, 1996 में दोंनो ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया।

इसके कुछ दिनों बाद ही माइकल अपनी नर्स डेबी रो के साथ शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बाद दोनों को प्रिंस माइकल जैक्सन जूनियर और पेरिस माइकल केथरीन नाम के दो बच्चे पैदा हुए। हालांकि, उनकी दूसरी शादी भी ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी 1999 में दोनों के बीच तलाक हो गया, लेकिन तलाक के बाद बच्चे माइकल के पास ही रहे।

करियर एवं सफलता –

माइकल ने महज 5 साल की उम्र से ही अपने अद्भुत सिंगिंग टैलेंट को दिखाकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया था।

उन्होंने अपने पिता जोसेफ के डायरेक्शन में अपने बड़े भाईयों के साथ ”जैक्सन ब्रदर्स” बैंड से म्यूजिक की दुनिया में अपना कदम रखा था। मोटॉउन रिकॉर्ड्स ने माइकल के अनोखे डांसिंग और सिंगिग की प्रतिभा को देखते हुए कम उम्र में ही साइन कर दिया था।  1966 में जैक्सन के बैंड का नाम बदलकर ”जैक्सन 5” कर दिया गया था।

1969 में माइकल जब महज 11 साल के थे, तब उनका पहला सिंगल सॉन्ग ”आई वॉन्ट यू बैक” रिलीज हुआ था और यह काफी हिट हुआ था।

इसके बाद 1970 माइकल के ”द लव यू सेव’ और ”इट विल बी देयर” गाने ने मार्केट में धूम मचा दी और फिर उन्होंने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

साल 1975 में माइकल जैक्सन एपिक रिकॉर्ड से जुड़ गए और अपने ग्रुप का नाम बदलकर जैक्सन्स कर दिया। इस दौरान उन्होंने ”शेक य्योर बॉडी” और  ”एंजॉय य्योरसेल्व” जैसे हिट पॉप गाने गाकर सफलता के नए आयाम रचे।

साल 1979 में माइकल जैक्सन ने एपिक रिकॉर्ड के साथ मिलकर अपना पहला सोलो एलबम ”ऑफ द  वॉल” निकाला। इस एलबम में ‘रॉक विथ यू’, ”डॉन्ट स्टॉप”, और ”टिल यू गेट इनफ” जैसे सुपरहिट पॉप गाने शामिल थे।

यह एलबम भी लोगों द्धारा काफी पसंद किया गया इस एलबम की करीब 7 मिलियन कॉपी मार्केट में बिकी थी।

जैक्सन के कामयाबी का सिलसिला लगातार बरकरार था और उन्होंने इसके तीन साल बाद साल 1982 में  अपना दूसरा सोलो एलबम ”थ्रिलर” रिलीज किया।

इस एलबम में ”बीट इट” और ”बिली जीन” जैसे सुपरहिट पॉप सॉंग्स ने उन्हें दुनिया के सबसे पॉपुलर सुपर स्टार बना दिया। उनके इस एलबम के गाने कई सालों तक टॉप रैंकिंग पर रहे।

इसके साथ ही उनका ”थ्रिलर” एलबम अब तक के सबसे ज्यादा बिकने वाले एलबमों में से एक है।

इसके बाद माइकल जैक्सन ने अपने ”बैड” एलबम में ”डर्टी डायना”, ”मैन इन द मिरर” जैसे सुपरहिट पॉप सॉन्गस से असीम सफलता हासिल की।

माइकल जैक्सन ने साल 1990 में अपना चौथा एलबम ”डेंजरस” बनाया। इस एलबम ने भी काफी प्रसिद्धि हासिल की। इसकी करीब 20 मिलियन कॉपी बाजार में बिकी।

पुरस्कार एवं उपाधि –

माइकल जैक्सन के थ्रिलर एलबम के लिए उन्हें 1984 में 11 में से 8 ग्रेमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

पॉप म्यूजिक को एक नए मुकाम पर पहुंचाने वाले जैक्सन को 1987 में ”किंग ऑफ पॉप” की उपाधि से नवाजा गया।

माइकल को अपने एलबम ”बैड” के लिए 4 प्लेटिनम सर्टिफिकेट मिले जबकि उनके थ्रिलर एलबम को 20 प्लेटिनम से सर्टीफाइड किया गया था।

माइकल जैक्सन को अब तक के सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स मिले हैं, इसके अलावा उन्होंने अपने नाम पर 23 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भी दर्ज किए हैं।

चर्चित विवाद –

1994 में माइकल जैक्सन पर एक बच्चे के परिवार ने सेक्सुअल एब्यूज के गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद माइकल ने उस बच्चे के परिवार को सेटलमेंट के लिए 20 मिलियन डॉलर की रकम दी थी, हालांकि उन पर कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं हुआ था, लेकिन इसके बाद उनकी प्रतिष्ठा पर काफी बुरा असर हुआ था।

साल 2002 में माइकल को उस वक्त लोगों की तीखी टिप्पणियां और आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था, जब उन्होंने अपने ही बेटे को बालकनी से बाहर लटका दिया था।

साल 2003 में माइकल उस वक्त काफी विवादों से घिरे रहे जब उन्हें बच्चे के यौन शोषण के आरोप में 2 दिन तक हिरासत में रहना पड़ा था। इस दौरान उनके घर और ऑफिस की भी तलाशी ली गई थी। तलाशी के दौरान माइकल के घर से कुछ बच्चों की न्यूड तस्वीरें भी मिली थीं।

हालांकि, साल 2005 में ज्यूरी ने माइकल को सभी आरोपों से बरी कर दिया था। जिसके बाद माइकल को काफी राहत पहुंची थी।

मृत्यु –

माइकल जैक्स्न को अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों में कुछ नशीली दवाओं के सेवन की लत लग गई थी।

वहीं इसके बाद 25 जून, 2009 में लॉस एंजिल्स में स्थित अपने घर में माइकल जैक्सन को हार्ट अटैक ( Michael Jackson Death Reason Hindi ) पड़ा और उनकी मौत हो गई।

इस तरह दुनिया में पॉप म्यूजिक को एक मुकाम पर पहुंचाने वाले माइकल जैक्सन हमेशा के लिए दुनिया छोड़कर चले गए। उनकी मौत पर पूरी दुनिया में सन्नाटा छा गया।

वहीं उन्होंने अपनी मौत से कुछ दिन पहले अपना आखिरी स्टेज शो ”दिस इज इट” का वादा किया था।

माइकल जैक्सन आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आज भी माइकल जैक्सन को लोग उनके अनोखे मून वॉक डांसिंग स्टाइल के लिए याद करते हैं।

वहीं माइकल जैक्सन ने एक सिंगर और डांसर के रुप में जितनी अधिक प्रसिद्धि पूरी दुनिया में हासिल की है, शायद ही इतिहास में अब तक किसी गायक ने की हो।

रोचक एवं अनसुने तथ्य –

  • साल 1984 में एक पेप्सी के एडवरटाइजमेंट के दौरान वे बुरी तरह घायल हो गए। इसमें माइकल के चेहरे और सिर के बाल के साथ उनकी खोपड़ी का कुछ हिस्सा भी बुरी तरह झुलस गया। वहीं चोटों के निशानों को मिटाने के लिए जैक्सन ने प्लास्टिक सर्जरी का इस्तेमाल किया था।
  • जैक्सन को ”Alpha-1 Antitrysin Deficiency” नाम की एक गंभीर बीमारी थी।
  • जैक्सन भगवान पर अत्याधिक भरोसा करते थे। हर शो से पहले वे प्रेयर करते थे एवं हर अवॉर्ड मिलने के बाद वे अपनी ”विनिंग स्पीच” में भगवान का शुक्रियादा अदा जरुर करते थे।
  • पॉप म्यूजिक को एक नए मुकाम पर पहुंचाने वाले माइकल जैक्सन को सर्जरी की लत लग गई थी। वहीं जैक्सन की नाक की हड्डी टूटने की वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती थी, इसके बाद उन्होंने नाक की सर्जरी भी करवाई थी।
  • माइकल ज्यादा दिनों तक जिंदा रहने के लिए ऑक्सीजन चैम्बर में भी सोया करते थे।
  • माइकल जैक्सन सबसे ज्यादा कमाई करने वाले मृतक कलाकार हैं।
  • माइकल जैक्सन अपनी लाइव परर्फोमेंस एंटी ग्रेविटी बूट बनवाए थे, जिसे पहनने के बाद वे काफी आगे तक झुक सकते थे।
  • माइकल जैक्सन की अंतिम विदाई को करीब ढाई अरब लोगों ने लाइव देखा थे। यह अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लाइव ब्रॉडकास्ट है।

माइकल जैक्सन के डांस स्टाइल का जादू आज भी पूरी दुनिया में छाया हुआ है। आज भी लोग उन्हें और उनकी डांस स्टाइल को याद करते है। उस समय उनकी शैली बहोत प्रसिद्द हुई थी। शायद ही कभी कोई इतना प्रसिद्द गायक, गीतकार और डांसर इतिहास में कभी हुआ होगा।

49 thoughts on “माइकल जैक्सन जिंदगी की कहानी”

' src=

बहुत अच्छा लगा माइकल जैक्सन के बारे में जानकारी इसके लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद

' src=

acha laga unke bare main y sab jankar Thank you

' src=

माइकल जैक्सन वाकई काफी अद्भुत व्यक्तित्व के मालिक थे।

' src=

Bhut acha laga Michael Jackson ke bare me padh kar.

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Gyan ki anmol dhara

Grow with confidence...

  • Computer Courses
  • Programming
  • Competitive
  • AI proficiency
  • Blog English
  • Calculators
  • Work With Us
  • Hire From GyaniPandit

Other Links

  • Terms & Conditions
  • Privacy Policy
  • Refund Policy

jiohind.com

माइकल जैक्सन की जीवनी हिंदी में – Michael Jackson Biography In Hindi

Michael-Jackson

माइकल जैक्सन की जीवनी – Michael Jackson Biography

Michael Jackson in Hindi – माइकल जैक्सन की जीवनी (Michael Jackson Biography in Hindi) में जाने उनके परिवार (About Michael Jackson History) से जुड़े रहस्य और उनके मरने का कारण (Michael Jackson Death Reason).

Michael Jackson Biography in Hindi

  • Name – माइकल जोसेफ जैक्सन
  • Michael Jackson Other Name – किंग ऑफ पॉप
  • Michael Jackson Date of Birth – 29 अगस्त 1958, अमेरिका
  • Michael Jackson Age – 1958 – 2009
  • Michael Jackson Height – 5′ 9″
  • Michael Jackson Death – 25 जून, 2009
  • Michael Jackson Cause of Death – हार्ट अटैक
  • Michael Jackson Age at Death – 50 साल
  • Michael Jackson Father – जोसेफ वाल्टर जैक्सन
  • Michael Jackson Mother – कैथरीन एस्थर Scruse
  • Michael Jackson Wife – लिसा प्रेस्ली, डेबी रो
  • Michael Jackson Daughter – पेरिस माइकल केथरीन
  • Michael Jackson Son – प्रिंस माइकल जैक्सन जूनियर, मइकेल जोजेफ जैक्सन
  • Michael Jackson Awards – सबसे ज्यादा पुरस्कार पाने वाले पॉप सिंगर, 23 गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड्स भी जैक्सन के नाम पर हैं।

माइकल जैक्सन का परिवार – Michael Jackson Family

Michael Jackson Biography शिकागो के एक उपनगरीय औद्योगिक इलाके ग्रे में रहने वाले केथरीन और जोसेफ (Michael Jackson Family) के घर 29 अगस्त 1958 को उनके सातवें बच्चे ने जब जन्म लिया तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक दिन यह बच्चा सबका चहेता बनेगा और संगीत की दुनिया का बादशाह कहलाएगा।

संगीत जेक्सन परिवार की रगों में दौड़ता था, माइकल के पिता जोसेफ पेशे से एक क्रेन ऑपरेटर थे मगर एक स्थानीय बैंड ‘फॉल्कन’ में गिटार बजाते थे। माइकल की माँ केथरीन को कंट्री म्यूजिक बहुत पंसद था और उन्होनें अपने बच्चों को गाना गाना सिखाया। अपने परिवार (Michael Jackson Family) को देखते हुए ही जैक्सन के अंदर बचपन से (Michael Jackson Childhood) ही म्यूजिक में दिलचस्पी बढ़ने लगी थी।

यह भी पढ़े – Facts About Michael Jackson – माइकल जैक्सन से जुड़े रोचक तथ्य

माइकल जैक्सन का शुरुआती जीवन –  Michael Jackson Childhood

माइकल जैक्सन और उनके पिता (Michael Jackson Family) के रिश्ते शुरु से ही बेहद खराब थे। एक इंटरव्यू में जैक्सन ने अपने पिता के हिंसक स्वभाव का जिक्र करते हुए बताया था कि उनके पिता उनके भाईयों और उनको पैसे कमाने की एक मशीन समझते थे।

इसके साथ ही उन्होंने कहा वे बचपन में खेलने के लिए तरसते थे। वे बचपन में घर पर करीब 3 घंटे तक ट्यूशन टीचर से पढ़ाई करते थे। इसके बाद स्टूडियों में घंटों रिकॉर्डिंग करते थे, और फिर थककर सो जाते थे।

वहीं बचपन में माइकल (Michael Jackson Childhood) अपने पिता से इस कदर डरते थे कि बीमार हो जाते थे। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्तमान में माइकल की स्टाइल स्टेटमेंट बन चुकी उनके हैट और चेहरे पर बाल रखने की वजह भी उनके पिता (Michael Jackson Father) ही थे, दरअसल अपने पिता की बातें सुनने के बाद जैक्सन काफी कॉम्पलेक्स फील करते थे , यहां तक भी वे लोगों से नजरें मिलाकर भी बात नहीं करते थे और इस वजह से हैट लगाते थे और चेहरे पर बाल रखते थे।

हालांकि जैक्सन ने अपनी सफलता का क्रेडिट भी अपने पिता के कड़क एवं सख्त अनुशासन को ही दिया था।

माइकल जैक्सन की शादी और बच्चे – Michael Jackson Wife, Children

माइकल जैक्सन ने 18 मई, 1995 में 35 साल की उम्र में लिसा प्रेस्ली (Michael Jackson Wife) से शादी कर ली। हालांकि उनकी यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी। 18 जून, 1996 में दोंनो ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया।

इसके कुछ दिनों बाद ही माइकल अपनी नर्स डेबी रो के साथ शादी (Michael Jackson Wife) के बंधन में बंध गए। शादी के बाद प्रिंस माइकल जैक्सन जूनियर और पेरिस माइकल केथरीन नाम के दो बच्चे पैदा हुए। हालांकि, उनकी दूसरी शादी भी ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी 1999 में दोनों के बीच तलाक हो गया, लेकिन तलाक के बाद बच्चे माइकल (Michael Jackson Children) के पास ही रहे।

Michael Jackson Family Photo

Michael-jackson-family

माइकल जैक्सन का करियर  – About Michael Jackson History

  • माइकल ने महज 5 साल की उम्र (Michael Jackson Childhood) से ही अपने अद्भुत सिंगिंग टैलेंट को दिखाकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया था।
  • उन्होंने अपने पिता जोसेफ के डायरेक्शन में अपने बड़े भाईयों के साथ ”जैक्सन ब्रदर्स” बैंड से म्यूजिक की दुनिया में अपना कदम रखा था। मोटॉउन रिकॉर्ड्स ने माइकल के अनोखे डांसिंग और सिंगिग की प्रतिभा को देखते हुए कम उम्र में ही साइन कर दिया था।  1966 में जैक्सन के बैंड का नाम बदलकर ”जैक्सन 5” कर दिया गया था।
  • 1969 में माइकल जब महज 11 साल के थे, तब उनका पहला सिंगल सॉन्ग ”आई वॉन्ट यू बैक” रिलीज हुआ था और यह काफी हिट हुआ था।
  • इसके बाद 1970 माइकल के ”द लव यू सेव’ और ”इट विल बी देयर” गाने ने मार्केट में धूम मचा दी और फिर उन्होंने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
  • साल 1975 में माइकल जैक्सन एपिक रिकॉर्ड
  • यह एलबम भी लोगों द्धारा काफी पसंद किया गया इ
  •  से जुड़ गए और अपने ग्रुप का नाम बदलकर जैक्सन्स कर दिया। इस दौरान उन्होंने ”शेक य्योर बॉडी” और  ”एंजॉय य्योरसेल्व” जैसे हिट पॉप गाने गाकर सफलता के नए आयाम रचे।
  • साल 1979 में माइकल जैक्सन ने एपिक रिकॉर्ड के साथ मिलकर अपना पहला सोलो एलबम ”ऑफ द  वॉल” निकाला। इस एलबम में ‘रॉक विथ यू’, ”डॉन्ट स्टॉप”, और ”टिल यू गेट इनफ” जैसे सुपरहिट पॉप गाने शामिल थे।स एलबम की करीब 7 मिलियन कॉपी मार्केट में बिकी थी।
  • जैक्सन के कामयाबी का सिलसिला लगातार बरकरार था और उन्होंने इसके तीन साल बाद साल 1982 में  अपना दूसरा सोलो एलबम ”थ्रिलर” रिलीज किया।
  • इस एलबम में ”बीट इट” और ”बिली जीन” जैसे सुपरहिट पॉप सॉंग्स ने उन्हें दुनिया के सबसे पॉपुलर सुपर स्टार बना दिया। उनके इस एलबम के गाने कई सालों तक टॉप रैंकिंग पर रहे।
  • इसके साथ ही उनका ”थ्रिलर” एलबम अब तक के सबसे ज्यादा बिकने वाले एलबमों में से एक है।
  • इसके बाद माइकल जैक्सन ने अपने ”बैड” एलबम में ”डर्टी डायना”, ”मैन इन द मिरर” जैसे सुपरहिट पॉप सॉन्गस से असीम सफलता हासिल की।
  • माइकल जैक्सन ने साल 1990 में अपना चौथा एलबम ”डेंजरस” बनाया। इस एलबम ने भी काफी प्रसिद्धि हासिल की। इसकी करीब 20 मिलियन कॉपी बाजार में बिकी।

शिव सेना के बुलावे पर मुम्बई में आए थे माइकल जैक्सन – Michael Jackson in India

  • पूरी दुनिया के अलावा भारत में भी माइकल जैक्सन के फैन्स की भरमार है। लगभग 24 साल पहले वे शिव सेना के बुलावे पर मुम्बई में आए थे।
  • उनसे मिलने प्रभू देवा, अनुपम खेर, सोनाली बेंद्रे जैसे कई बड़े सितारों का जमावड़ा लगा था।
  • मुंबई पहुंचने के बाद वे सबसे पहले शिवसेना के तत्कालीन सुप्रीमो बाल ठाकरे से मिलने के लिए उनके निवास स्थान मातोश्री गए थे। यहां बाल ठाकरे ने उन्हें चांदी का तबला और तानपुरा भेंट किया था।
  • माइकल जैक्सन का स्वागत करने के लिए अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने मराठी साड़ी पहनी थी।
  • बताया जाता है कि जब माइकल भारत पहुंचे थे तो उनसे मिलने रोड के दोनों ओर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। अपने प्रशंसकों से मिलने के लिए वे सुरक्षा घेरा तोड़ कर अपनी कार से बाहर निकल आए थे।
  • माइकल जैक्सन का मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में शो हुआ था। इस शो के लिए वे तीन रूसी विमानों से सामान लाए थे। उसका पूरा दस्ता इतना बड़ा था की उसे जाने के लिए 20 गाडियां लगी थी।
  • मुम्बई प्रवास के दौरान जैक्सन ने दक्षिण भारतीय और मुगलई सहित कई भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठाया था।

माइकल जैक्सन से जुड़े चर्चित विवाद – Michael Jackson Controversy

  • 1994 में माइकल जैक्सन पर एक बच्चे के परिवार ने सेक्सुअल एब्यूज के गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद माइकल ने उस बच्चे के परिवार को सेटलमेंट के लिए 20 मिलियन डॉलर की रकम दी थी, हालांकि उन पर कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं हुआ था, लेकिन इसके बाद उनकी प्रतिष्ठा पर काफी बुरा असर हुआ था।
  • साल 2002 में माइकल को उस वक्त लोगों की तीखी टिप्पणियां और आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था, जब उन्होंने अपने ही बेटे (Michael Jackson  Son) को बालकनी से बाहर लटका दिया था।
  • साल 2003 में माइकल उस वक्त काफी विवादों से घिरे रहे जब उन्हें बच्चे के यौन शोषण के आरोप में 2 दिन तक हिरासत में रहना पड़ा था। इस दौरान उनके घर और ऑफिस की भी तलाशी ली गई थी। तलाशी के दौरान माइकल के घर से कुछ बच्चों की न्यूड तस्वीरें भी मिली थीं।
  • हालांकि, साल 2005 में ज्यूरी ने माइकल को सभी आरोपों से बरी कर दिया था। जिसके बाद माइकल को काफी राहत पहुंची थी।

माइकल जैक्सन की मृत्यु  – Michael Jackson Death

मार्च 2009 में माइकल ने घोषणा की कि ”दिस इज इट” उनका आखिरी कंसर्ट होगा। माइकल जैक्स्न को अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों में कुछ नशीली दवाओं के सेवन की लत लग गई थी। इसके पहले कि वो यह कंसर्ट कर पाते 25 जून 2009 को लॉस एंजिल्स स्थित अपने घर में दिल का दौरा (Michael Jackson Death Reason) पड़ने से उनका निधन हो गया।

श्वास रूकने की समस्या के चलते पैरामेडिक्स टीम को उनके लॉस एंजेलेस स्थित घर पर बुलाया गया था। बाद में उन्हें हैल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया, लेकिन दो घंटे बाद डॉक्टरों ने उनकी मौत की घोषणा कर दी थी। जब माइकल जैक्सन की मौत हुई तो डॉ. कोनराड मुरे उनके पास ही मौजूद थे।

इस तरह दुनिया में पॉप म्यूजिक को एक मुकाम पर पहुंचाने वाले माइकल जैक्सन हमेशा के लिए दुनिया छोड़कर चले गए। उनकी मौत पर पूरी दुनिया में सन्नाटा छा गया।

माइकल के मृत शरीर में ड्रग्स की मात्रा पाई गई – Michael Jackson Death Reason

माइकल का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया था कि उनके शरीर पर सुईयों के कई निशान थे और माइकल के मृत शरीर में ड्रग्स की मात्रा पाई गई थी. कोनराड पर ये आरोप लगा कि उन्होंने माइकल को जानलेवा ड्रग्स के इंजेक्शन लगाए और तबियत बिगड़ने पर भी पुलिस को खबर नहीं की क्योंकि उन्हें अपने पकड़े जाने का डर था.

माइकल के शव को दो बार पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था और जहां पहले पोस्टमॉर्टम में हृदयगति रुकने से उनकी मौत होना बताया गया था वहीं दूसरी पोस्टमॉर्टम में ड्रग ओवरडोज़ की ओर इशारा किया गया. कुल मिला कर माइकल की मौत आज भी रहस्य है और ‘किंग ऑफ पॉप’ रहस्यमयी सिलेब्स की लिस्ट में टॉप पर हैं.

' src=

Jiohind.com एक ऐसी हिंदी वेबसाइट है जहा आप मोटिवेशनल एंड एजुकेशनल आर्टिकल प्राप्त कर सकते है, साथ ही आप हिंदी लेख, सुविचार, जीवनी, बॉलीवुड न्यूज़, प्रेरक उद्यमी कहानियां, अद्भुत रहस्य, व्यक्तित्व विकास लेख और हिंदी में अधिक उपयोगी सामग्री पा सकते हैं।

Related Posts

Biography of pandit jawaharlal nehru – पंडित जवाहरलाल नेहरू का जीवन परिचय, biography of milkha singh – मिल्खा सिंह की जीवनी, the biography of bhagat singh – भगत सिंह का जीवन परिचय, leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.

Janskati Samachar

उत्तर प्रदेश

  • ज्योतिष ज्ञान
  • भोजपुरी सिनेमा
  • लाइफ स्टाइल

Michael Jackson Biography in Hindi | माइकल जैक्सन का जीवन परिचय

Michael Jackson Biography in Hindi | माइकल जोसेफ जैक्सन Michael Jackson एक अमेरिकी गायक, गीतकार, रिकॉर्ड निर्माता, डांसर और कलाकार है। जिन्हें “किंग ऑफ़ पॉप” कहा जाता है। डांस और म्यूजिक में उनके अतुलनीय योगदान और उनकी विचित्र शैली ने उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रसिद्धि दिलाई। 4 दशक से भी ज्यादा समय तक वैश्विक स्तर पर वे प्रसिद्द थे।

Michael Jackson Biography in Hindi | माइकल जैक्सन का जीवन परिचय

  • पूरा नाम माइकल जोसेफ जैक्सन
  • जन्म 29 अगस्त 1958
  • पिता जोसेफ वाल्टर जैक्सन
  • माता कैथरीन एस्थर
  • पत्नी डेबी रोवे, लिसा मैरी प्रेस्ली
  • पुत्र पेरिस जैक्सन, प्रिंस माइकल जैक्सन द्वितीय, माइकल जोसेफ जैक्सन
  • व्यवसाय अमेरिकी गायक – डांसर
  • नागरिकता अमेरिकी

प्रसिद्ध डांसर माइकल जैक्सन (Michael Jackson Biography in Hindi)

Michael Jackson Biography in Hindi | माइकल जोसेफ जैक्सन Michael Jackson एक अमेरिकी गायक, गीतकार, रिकॉर्ड निर्माता, डांसर और कलाकार है। जिन्हें "किंग ऑफ़ पॉप" कहा जाता है। डांस और म्यूजिक में उनके अतुलनीय योगदान और उनकी विचित्र शैली ने उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रसिद्धि दिलाई। 4 दशक से भी ज्यादा समय तक वैश्विक स्तर पर वे प्रसिद्द थे।

प्रारंभिक जीवन (Michael Jackson Early Life)

माइकल जोसेफ जैक्सन का जन्म 29 अगस्त 1958 को शिकागो में हुआ था। उनके 6 भाई बहन थे। संगीत जेक्सन परिवार की रगों में दौड़ता था, माइकल के पिता जोसेफ पेशे से एक क्रेन ऑपरेटर थे मगर एक स्थानीय बैंड 'फॉल्कन' में गिटार बजाते थे। माइकल की माँ केथरीन को कंट्री म्यूजिक बहुत पंसद था और उन्होनें अपने बच्चों को गाना गाना सिखाया।

5 साल का होते-होते माइकल ने स्टेज पर अपनी गायकी की प्रतिभा दिखाना शुरू कर दिया। पिता के निर्देशन में अपने चार बड़े भाइयों के साथ उन्होंने एक से एक नंबर प्रस्तुत कर संगीत की दुनिया में पदार्पण कर लिया था।

मोटॉउन रिकार्ड ने माइकल को महज 5 साल की उम्र में ही साइन कर लिया था, जिस वजह से जैक्सन परिवार ने केलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स शहर में अपना नया आशियाना बनाया। अपने शानदार डांस, गायकी की बदौलत और अलग ही अंदाज ने माइकल को तुरंत ही सफलता दिला दी।

शादी और बच्चे (Michael Jackson Marriage)

माइकल जैक्सन ने 18 मई, 1995 में 35 साल की उम्र में लिसा प्रेस्ली से शादी कर ली। हालांकि उनकी यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी। 18 जून, 1996 में दोंनो ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया। इसके कुछ दिनों बाद ही माइकल अपनी नर्स डेबी रो के साथ शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बाद प्रिंस माइकल जैक्सन जूनियर और पेरिस माइकल केथरीन नाम के दो बच्चे हुए। हालांकि, उनकी दूसरी शादी भी ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी 1999 में दोनों के बीच तलाक हो गया, लेकिन तलाक के बाद बच्चे माइकल के पास ही रहे।

करियर (Michael Jackson Carrier)

  • 1969 में माइकल जब महज 11 साल के थे, तब उनका पहला सिंगल सॉन्ग "आई वॉन्ट यू बैक" रिलीज हुआ था और यह काफी हिट हुआ था।
  • 1970 माइकल के "द लव यू सेव' और "इट विल बी देयर" गाने ने मार्केट में धूम मचा दी और फिर उन्होंने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 1975 में माइकल जैक्सन एपिक रिकॉर्ड। यह एलबम भी लोगों द्धारा काफी पसंद किया गया। इस दौरान उन्होंने "शेक य्योर बॉडी" और "एंजॉय य्योरसेल्व" जैसे हिट पॉप गाने गाकर सफलता के नए आयाम रचे।
  • 1979 में माइकल जैक्सन ने एपिक रिकॉर्ड के साथ मिलकर अपना पहला सोलो एलबम "ऑफ द वॉल" निकाला। इस एलबम में "रोक विथ यू", "डॉन्ट स्टॉप", और "टिल यू गेट इनफ" जैसे सुपरहिट पॉप गाने शामिल थे।स एलबम की करीब 7 मिलियन कॉपी मार्केट में बिकी थी।
  • जैक्सन के कामयाबी का सिलसिला लगातार बरकरार था और उन्होंने इसके 3 साल बाद साल 1982 में अपना दूसरा सोलो एलबम "थ्रिलर" रिलीज किया।
  • इस एलबम में "बीट इट" और "बिली जीन" जैसे सुपरहिट पॉप सॉंग्स ने उन्हें दुनिया के सबसे पॉपुलर सुपर स्टार बना दिया। उनके इस एलबम के गाने कई सालों तक टॉप रैंकिंग पर रहे। इसके साथ ही उनका "थ्रिलर" एलबम अब तक के सबसे ज्यादा बिकने वाले एलबमों में से एक है।
  • इसके बाद माइकल जैक्सन ने अपने "बैड" एलबम में "डर्टी डायना", "मैन इन द मिरर" जैसे सुपरहिट पॉप सॉन्गस से असीम सफलता हासिल की।
  • माइकल जैक्सन ने साल 1990 में अपना चौथा एलबम "डेंजरस" बनाया। इस एलबम ने भी काफी प्रसिद्धि हासिल की। इसकी करीब 20 मिलियन कॉपी बाजार में बिकी। Michael Jackson Biography in Hindi
  • फरवरी 1993 में ऑपरा विंफ्री शो में माइकल ने अपनी त्वचा का रंग बदलने की वजह 'विल्टिगो' को बताया, उन्होंने यह भी स्वीकार किया की बचपन में वे अपने पिता से इतना डरते थे कि बीमार हो जाते थे। इसी साल नवम्बर में माइकल को अपने सिर की सर्जरी के दौरान पेनकिलर्स की आदत और सिर की शल्यक्रिया के लिए अपने वर्ल्ड टूर को स्थगित करना पड़ा।
  • 1994 से इस सितारे को मानो किसी की नजर लग गई और एक बच्चे के परिवार ने उन पर सेक्सुअल अब्यूज का आरोप लगाया, जिसके एवज में माइकल ने उक्त परिवार को 20 मिलियन डॉलर की सेटलमेंट राशि दी।
  • फरवरी 2003 में एक बार फिर माइकल की छवि को गहरा धक्का लगा, जब ब्रिटिश पत्रकार मार्टिन बशीर कृत डाक्यूमेंट्री 'लिविंग विथ माइकल जैक्सन' का टीवी पर प्रसारण हुआ, माइकल ने इसे खारिज करते हुए बयान दिया कि इसमें सेक्सुअल कुछ भी नहीं है।
  • नवम्बर 2003 में माइकल पर चाइल्ड अब्यूज के गंभीर आरोप लगे और उन्हें 2 दिनों की हिरासत में रहना पड़ा। उन पर एक 12 वर्षीय बच्चे ने यौन शोषण का आरोप लगा और केलिफोर्निया स्थित उनके रेंच नेवरलैंड पर सांता बारबरा शेरिफ डिपार्टमेंट और डिस्ट्रिक्ट एटार्नी ऑफिस ने तलाशी ली। 13 जून 2005 को ज्यूरी ने माइकल को सभी 10 अभियोगों से बरी कर दिया। इस फैसले से माइकल को बड़ी राहत पहुँची।

मुम्बई का सफर (Michael Jackson Journey to Mumbai)

पूरी दुनिया के अलावा भारत में भी माइकल जैक्सन के फैन्स की भरमार है। माइकल शिव सेना के बुलावे पर मुम्बई में आए थे। उनसे मिलने प्रभू देवा, अनुपम खेर, सोनाली बेंद्रे जैसे कई बड़े सितारे आये थे। मुंबई पहुंचने के बाद वे सबसे पहले शिवसेना के तत्कालीन सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे से मिलने के लिए उनके निवास स्थान मातोश्री गए थे।

यहां बाल ठाकरे ने उन्हें चांदी का तबला और तानपुरा भेंट किया था। माइकल जैक्सन का मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में शो हुआ था। इस शो के लिए वे तीन रूसी विमानों से सामान लाए थे। उसका पूरा दस्ता इतना बड़ा था की उसे जाने के लिए 20 गाडियां लगी थी।

मृत्यु (Michael Jackson Death)

मार्च 2009 में माइकल ने घोषणा की कि वो कम से कम 10 बार लंदन के ओ2 एरीना में कंसर्ट करेंगे और यह उनका आखिरी कंसर्ट होगा। इसके पहले कि वो यह कंसर्ट कर पाते 25 जून 2009 को लॉस एंजिल्स स्थित अपने घर में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।

Jan Shakti Bureau

Jan Shakti Bureau

michael jackson biography hindi

माइकल जैक्सन जीवन परिचय | Micheal Jackson Wikipedia in hindi

माइकल जैक्सन की जीवनी.

माइकल जोसेफ जैक्सन एक अमेरिकी गायक, गीतकार, और नर्तक थे। उन्हें  “किंग ऑफ पॉप” डब किया गया है , उन्हें 20 वीं शताब्दी के सबसे महत्वपूर्ण सांस्कृतिक लोगो  में से एक माना जाता है और संगीत के इतिहास में सबसे महान मनोरंजनकर्ताओं में से एक कहा जाता है।

मंच और वीडियो प्रदर्शन के माध्यम से, उन्होंने मूनवॉक Moonwalk  जैसी जटिल नृत्य तकनीकों को लोकप्रिय बनाया, जिसे उन्होंने नाम दिया। उनकी आवाज़ और शैली ने विभिन्न शैलियों के कलाकारों को प्रभावित किया है, और संगीत, नृत्य, और फैशन में उनके योगदान ने उनके सार्वजनिक जीवन के साथ, उन्हें चार दशकों से लोकप्रिय संस्कृति में एक वैश्विक व्यक्ति बना दिया है। जैक्सन लोकप्रिय संगीत के इतिहास में सबसे सम्मानित कलाकार हैं।

michael jackson biography hindi

माइकल जैक्सन का जन्म एवं शुरुआती जीवन -Michael Jackson History in Hindi

माइकल जोसेफ जैक्सन  का जन्म 29 अगस्त, 1958 को शिकागो  इंडियाना में हुआ था। जैक्सन परिवार में दस बच्चों में आठवें स्थान पर थे, माइकल का परिवार  एक कामकाजी वर्ग का अफ्रीकी-अमेरिकी परिवार था जो जैक्सन स्ट्रीट पर दो-बेडरूम में रहता है।

 उनकी माँ, कैथरीन एस्टर जैक्सन (नी स्क्रूज़), शहनाई और पियानो बजाती थीं, उन्होंने एक देश-और-पश्चिमी कलाकार होने की आकांक्षा की थी, और सियर्स में अंशकालिक काम किया था।  उनके पिता, जोसेफ वाल्टर “जो” जैक्सन, एक पूर्व मुक्केबाज, यू.एस. स्टील के एक क्रेन ऑपरेटर थे और परिवार की आय को पूरा करने के लिए स्थानीय ताल और ब्लूज़ बैंड, फाल्कन्स के साथ गिटार बजाते थे।

माइकल तीन बहनों (रेबी, ला टोया और जेनेट) और पांच भाइयों (जैकी, टीटो, जर्मेन, मार्लोन और रैंडी) के साथ बड़ा हुआ।

माइकल जैक्सन के उनके पिता से संबंध – Michael Jackson Life Story

माइकल के पिता  ने स्वीकार किया कि वह नियमित रूप से माइकल को मारता थे ; माइकल ने कहा कि उसके पिता ने बताया कि उसकी “मोटी नाक थी,”  और नियमित रूप से शारीरिक और भावनात्मक रूप से रिहर्सल के दौरान उसके साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने याद किया कि जो अक्सर कुर्सी पर अपने हाथ में बेल्ट लेकर बैठते थे क्योंकि वह और उनके भाई-बहन रिहर्सल करते थे, शारीरिक रूप से किसी भी गलती को दंडित करने के लिए तैयार थे।

कैथरीन जैक्सन ने कहा कि हालांकि व्हिपिंग को आधुनिक समय में दुरुपयोग माना जाता है, लेकिन माइकल के बड़े होने पर बच्चों को अनुशासित करना एक सामान्य तरीका था।

जैकी, टिटो, जर्मेन और मार्लोन ने कहा है कि उनके पिता अपमानजनक नहीं थे और व्हिपिंग, जो माइकल पर कठिन थे क्योंकि वह छोटे थे, उन्हें अनुशासित रखा और मुसीबत से बाहर निकाला।  जैक्सन ने कहा कि उनका युवा अकेला और अलग-थलग था।

माइकल अपने पिता से इस कदर डरते थे कि बीमार हो जाते थे। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्तमान में माइकल की स्टाइल स्टेटमेंट बन चुकी उनके हैट और चेहरे पर बाल रखने की वजह भी उनके पिता ही थे , दरअसल अपने पिता की बातें सुनने के बाद जैक्सन काफी कॉम्पलेक्स फील करते थे , यहां तक भी वे लोगों से नजरें मिलाकर भी बात नहीं करते थे और इस वजह से हैट लगाते थे और चेहरे पर बाल रखते थे।

जनवरी 1970 में, “आई वांट यू बैक बैक” अमेरिका के बिलबोर्ड हॉट 100 में नंबर एक पर पहुंचने वाला पहला जैक्सन 5 गीत बन गया; यह वहां चार सप्ताह तक रहा। मोटाउन के साथ तीन और एकल- “एबीसी”, “द लव यू सेव”, और “आई विल बी देयर” -इस चार्ट में सबसे ऊपर रहा।

मई 1971 में, जैक्सन परिवार कैलिफोर्निया के एनिनो में दो एकड़ की संपत्ति पर एक बड़े घर में चला गया।   इस अवधि के दौरान, माइकल एक बाल कलाकार से किशोर की मूर्ति में विकसित हुआ

michael jackson biography hindi

माइकल जैक्सन का करियर एवं सफलता – Michael Jackson Career

जैक्सन 5 ने गैरी रिकॉर्ड लेबल, स्टीलटाउन रिकॉर्ड्स के लिए कई गाने रिकॉर्ड किए; उनका पहला एकल, “बिग बॉय” 1968 में रिलीज़ हुआ था।

 1968 में शिकागो के रीगल थियेटर में टेलर के लिए समूह के खुलने के बाद बॉबी टेलर और वैंकूवर के बॉबी टेलर ने जैक्सन को 5 में लाया। टेलर ने “हू लव्विन द यू” के एक संस्करण सहित लेबल के लिए अपनी कुछ शुरुआती रिकॉर्डिंग भी तैयार की।  मोटाउन के साथ हस्ताक्षर करने के बाद जैक्सन परिवार गैरी से लॉस एंजिल्स स्थानांतरित हो गया।

जैक्सन 5 ने अपना पहला टेलीविज़न 1969 में मिस ब्लैक अमेरिका पेजेंट में बनाया, जहाँ उन्होंने “इट्स थिंग” का कवर प्रदर्शन किया। रोलिंग स्टोन ने बाद में युवा माइकल को “भारी संगीत उपहार” के साथ “एक विलक्षण” के रूप में वर्णित किया, जो “मुख्य ड्रॉ और गायक के रूप में जल्दी से उभरा”

माइकल जैक्सन गए किशोर अवस्था में सफलता की मूर्ति

1972 और 1975 के बीच, माइकल ने मोटाउन: गॉट टू बी देयर (1972), बेन (1972), म्यूज़िक एंड मी (1973) और फॉरएवर, माइकल (1975) के साथ चार एकल स्टूडियो एल्बम जारी किए।  “गॉट टू बी देयर” और “बेन”, अपने पहले दो सोलो एल्बमों से शीर्षक ट्रैक, एकल के रूप में अच्छी तरह से बेचा गया

1975 में, जैक्सन 5 ने मोटाउन छोड़ दिया। उन्होंने CBS रिकॉर्ड्स की सहायक कंपनी एपिक रिकॉर्ड्स के साथ हस्ताक्षर किए  और खुद का नाम बदलकर जैकसन कर लिया। उनके छोटे भाई रैंडी इस समय के आसपास बैंड में शामिल हो गए; जर्मेन मोटाउन के साथ रहा और एक एकल कैरियर का पीछा किया। जैकसन ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दौरे जारी रखे, और 1976 और 1984 के बीच छह और एल्बम जारी किए। इस दौरान समूह के मुख्य गीतकार माइकल ने “शेक योर बॉडी (डाउन द ग्राउंड)” (1979), “दिस प्लेस होटल” जैसे गीत लिखे। “(1980), और” कैन यू फील इट “(1980)।”

माइकल जैक्सन ने सोनी के साथ 65 मिलियन डॉलर सौदा किया

मार्च 1991 में, जैक्सन ने सोनी के साथ 65 मिलियन डॉलर, एक रिकॉर्ड-तोड़ सौदा,1991 में, उन्होंने टेडी रिले के साथ अपने आठवें एल्बम, DANGEROUS डेंजरस को रिलीज़ किया। यह अमेरिका में सात बार प्लैटिनम प्रमाणित हुआ था, और 2008 तक दुनिया भर में इसकी 30 मिलियन प्रतियां बिकी थीं ।

अमेरिका में, पहला एकल, “ब्लैक या व्हाइट”, एल्बम का उच्चतम चार्टिंग गीत था; यह बिलबोर्ड हॉट 100 में सात हफ्तों तक नंबर एक पर था और दुनिया भर में इसी तरह के चार्ट प्रदर्शन हासिल किए।

 दूसरा एकल, “रिमेम्बर द टाइम” बिलबोर्ड हॉट 100 एकल चार्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गया। 1992 के अंत में, Dangerous दुनिया भर में साल का सबसे अधिक बिकने वाला एल्बम था और बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड्स में “ब्लैक या व्हाइट” दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाला एकल था।

michael jackson biography hindi

जैक्सन 1980 के दशक के सबसे अधिक बिकने वाले कलाकार भी थे।  1993  में सोल ट्रेन म्यूज़िक अवार्ड्स में “रिमेम्बर द टाइम” का प्रदर्शन किया, यह कहते हुए कि उन्होंने डांस रिहर्सल के दौरान अपने टखने को मोड़ दिया। यूके में, “हील द वर्ल्ड” ने 1992 में चार्ट पर नंबर 2 बनाया

जैक्सन ने 1992 में हील द वर्ल्ड फाउंडेशन की स्थापना की।

माइकल जैक्सन के पुरस्कार एवं उपाधि – Michael Jackson Awards

माइकल जैक्सन के थ्रिलर एलबम के लिए उन्हें 1984 में 11 में से 8 ग्रेमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

पॉप म्यूजिक को एक नए मुकाम पर पहुंचाने वाले जैक्सन को 1987 में ”किंग ऑफ पॉप” की उपाधि से नवाजा गया।

माइकल को अपने एलबम ”बैड” के लिए 4 प्लेटिनम सर्टिफिकेट मिले जबकि उनके थ्रिलर एलबम को 20 प्लेटिनम से सर्टीफाइड किया गया था।

माइकल जैक्सन को अब तक के सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स मिले हैं, इसके अलावा उन्होंने अपने नाम पर 23 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भी दर्ज किए हैं।

चैरिटी ने अंडरग्राउंड बच्चों को जैक्सन के खेत में थीम पार्क की सवारी का उपयोग करने के लिए लाया और दुनिया भर में लाखों डॉलर भेजकर बच्चों को युद्ध, गरीबी और बीमारी के खतरे से बचाने में मदद की।

michael jackson biography hindi

उस जुलाई में, जैक्सन ने अपनी दूसरी किताब, डांसिंग द ड्रीम, कविता का एक संग्रह प्रकाशित की। Dangerous वर्ल्ड टूर जून 1992 और नवंबर 1993 के बीच चला और $ 100 मिलियन की कमाई की;

जैक्सन ने 70 समारोहों में 3.5 मिलियन लोगों के लिए प्रदर्शन किया, जो सभी अमेरिका से बाहर थे।

आय का एक हिस्सा हील द वर्ल्ड फाउंडेशन को चला गया। जैक्सअन ने दौरे के प्रसारण अधिकारों को $ 20 मिलियन में बेच दिया, एक रिकॉर्ड-तोड़ सौदा  है

HIV / AIDS के प्रवक्ता और मित्र रयान व्हाइट की मृत्यु के बाद, जैक्सन ने बिल क्लिंटन के उद्घाटन पर्व पर क्लिंटन प्रशासन से एचआईवी / एड्स परोपकार और अनुसंधान के लिए अधिक धन देने की विनती की उन्होंने “इस वेन सून” का प्रदर्शन किया, गीत व्हाइट में समर्पित है, और गाला में “हील द वर्ल्ड” 1992 की शुरुआत में जैक्सन अफ्रीका गए; गैबॉन में अपने पहले पड़ाव पर उन्हें 100,000 से अधिक लोगों द्वारा वेलकम  किया गया था

माइकल जैक्सन से जुड़े चर्चित विवाद – Michael Jackson Controversy

1994 में माइकल जैक्सन पर एक बच्चे के परिवार ने सेक्सुअल एब्यूज के गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद माइकल ने उस बच्चे के परिवार को सेटलमेंट के लिए 20 मिलियन डॉलर की रकम दी थी, हालांकि उन पर कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं हुआ था, लेकिन इसके बाद उनकी प्रतिष्ठा पर काफी बुरा असर हुआ था।

साल 2002 में माइकल को उस वक्त लोगों की तीखी टिप्पणियां और आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था, जब उन्होंने अपने ही बेटे को बालकनी से बाहर लटका दिया था।

साल 2003 में माइकल उस वक्त काफी विवादों से घिरे रहे जब उन्हें बच्चे के यौन शोषण के आरोप में 2 दिन तक हिरासत में रहना पड़ा था। इस दौरान उनके घर और ऑफिस की भी तलाशी ली गई थी। तलाशी के दौरान माइकल के घर से कुछ बच्चों की न्यूड तस्वीरें भी मिली थीं।

हालांकि, साल 2005 में ज्यूरी ने माइकल को सभी आरोपों से बरी कर दिया था। जिसके बाद माइकल को काफी राहत पहुंची थी।

10 फरवरी, 1993 को विनफ्रे को जैक्सन ने 90 मिनट का साक्षात्कार दिया। उन्होंने अपने पिता के हाथों अपने बचपन के दुर्व्यवहार की बात कही; उनका मानना ​​था कि वह अपने बचपन के दिनों में बहुत कुछ याद कर चुके थे, और कहा कि वह अक्सर अकेलेपन से रोते थे।

उन्होंने ऐसी अफवाह फैलाने वाली अफवाहों का खंडन किया जिसमे उन्होंने एलिफेंट मैन की हड्डियों को खरीदा था, एक हाइपरबेरिक ऑक्सीजन चैंबर में सोए, या उनकी त्वचा को ब्लीच किया, और जैक्सन ने  पहली बार बताया कि उनके पास विटिलिगो था। रिलीज़ होने के एक साल से अधिक समय बाद, शीर्ष 10 में एल्बम चार्ट में डेंजरस  रूप से फिर से प्रवेश किया

जनवरी 1993 में, जैक्सन ने तीन अमेरिकी संगीत पुरस्कार जीते: पसंदीदा पॉप / रॉक एल्बम (डेंजरस), पसंदीदा आत्मा / आर एंड बी सिंगल (“रिमेम्बर द टाइम”), और उत्कृष्टता का अंतर्राष्ट्रीय कलाकार पुरस्कार जीतने वाले पहले व्यक्ति थे। फरवरी में, उन्होंने लॉस एंजिल्स में 35 वें वार्षिक ग्रैमी पुरस्कार में “लिविंग लीजेंड अवार्ड” जीता। उन्होंने ब्रुक शील्ड्स के साथ पुरस्कार समारोह में भाग लिया।

अगस्त 1993 में, जैक्सन पर एक 13 वर्षीय लड़के, जॉर्डन चैंडलर और उसके पिता इवान चांडलर द्वारा बाल यौन शोषण का आरोप लगाया गया था । जॉर्डन ने कहा कि वह और जैक्सन चुंबन, हस्तमैथुन और मौखिक सेक्स के कृत्यों में लगे हुए किया था।

michael jackson biography hindi

पुलिस ने दिसंबर में जैक्सन के घर पर छापा मारा और छोटे या बिना कपड़ों वाले युवा लड़कों की किताबें और तस्वीरें मिलीं। किताबें स्वयं के लिए कानूनी थीं, और जैक्सन को दोषी नहीं ठहराया गया था। जॉर्डन चैंडलर ने पुलिस को जैक्सन के जननांगों का विवरण दिया। निर्वस्त्र करके खोज की गई थी,

जॉर्डन की गवाही के बिना सबूतों की कमी का हवाला देते हुए, राज्य ने 22 सितंबर, 1994 को अपनी जांच बंद कर दी।

जैक्सन अपनी माथे की सर्जरी के लिए दर्द निवारक दवा ले रहा था, जो बीमारी 1984 में पेप्सी वाणिज्यिक दुर्घटना के कारण हुआ था , और यौन शोषण के आरोपों के तनाव से निपटने के लिए उन (दर्द निवारक दवा ) पर निर्भर हो गया।

12 नवंबर, 1993 को जैक्सन ने स्वास्थ्य समस्याओं , आरोपों से तनाव और दर्द निवारक लत के कारण खतरनाक दौरे को रद्द कर दिया। उन्होंने समर्थन, प्रोत्साहन और वकील के लिए करीबी दोस्त एलिजाबेथ टेलर को धन्यवाद दिया। दौरे के अंत ने पेप्सी-कोला के साथ अपने रिश्ते को समाप्त कर दिया जिसने इस दौरे को प्रायोजित किया।

1993 के अंत में जैक्सन ने फोन पर एल्विस प्रेस्ली की बेटी लिसा मैरी प्रेस्ली को प्रस्ताव दिया। उन्होंने मई 1994 में सिविल जज ह्यूगो फ्रांसिस्को अल्वारेज़ पेरेज़ द्वारा ला वेगा, डोमिनिकन गणराज्य में शादी की।

माइकल जैक्सन की शादी और बच्चे – Michael Jackson Marriage, Family, Children

पॉप सिंगिंग एवं अद्भुत मून वॉक के लिए पहचाने जाने वाले माइकल जैक्सन ने 18 मई, 1995 में 35 साल की उम्र में लिसा प्रेस्ली से शादी कर ली। हालांकि उनकी यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी। 18 जून, 1996 में दोंनो ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया।

इसके कुछ दिनों बाद ही माइकल अपनी नर्स डेबी रो के साथ शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बाद दोनों को प्रिंस माइकल जैक्सन जूनियर और पेरिस माइकल केथरीन नाम के दो बच्चे पैदा हुए। हालांकि, उनकी दूसरी शादी भी ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी 1999 में दोनों के बीच तलाक हो गया, लेकिन तलाक के बाद बच्चे माइकल के पास ही रहे।

उनकी शादी एक साल से भी कम समय के लिए समाप्त हो गई, और दिसंबर 1995 में वे अलग हो गए

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में दौरे के दौरान, जैक्सन ने त्वचा विशेषज्ञ नर्स डेबी रोवे से शादी की, जो अपने पहले बच्चे से छह महीने की गर्भवती थी। माइकल जोसेफ जैक्सन जूनियर (आमतौर पर प्रिंस के रूप में जाना जाता है) का जन्म 13 फरवरी, 1997 को हुआ था; उनकी बहन पेरिस-माइकल कैथरीन जैक्सन का जन्म एक साल बाद 3 अप्रैल 1998 को हुआ था

9 जनवरी, 2002 को जैक्सन ने आर्टिस्ट ऑफ द सेंचुरी के लिए अपना 22 वां अमेरिकी संगीत पुरस्कार जीता।

उस वर्ष बाद में, एक गुमनाम सरोगेट माँ ने अपने तीसरे बच्चे, प्रिंस माइकल जैक्सन II (उपनाम “ब्लैंकेट”) को जन्म दिया, जिसकी कल्पना कृत्रिम गर्भाधान द्वारा की गई थी।

माइकल जैक्सन की मृत्यु – Michael Jackson Death

माइकल जैक्स्न को अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों में कुछ नशीली दवाओं के सेवन की लत लग गई थी।

वहीं इसके बाद 25 जून, 2009 में लॉस एंजिल्स में स्थित अपने घर में माइकल जैक्सन को हार्ट अटैक ( Michael Jackson Death Reason Hindi ) पड़ा और उनकी मौत हो गई। 25 जून 2009 को जैक्सन की कार्डियक अरेस्ट से मृत्यु हो गई । उनके निजी चिकित्सक कॉनराड मरे ने जैक्सन को लॉस एंजिल्स के होल्म्बी हिल्स में उनकी किराए की हवेली में सोने में मदद करने के लिए विभिन्न दवाएं दी थीं।

इस तरह दुनिया में पॉप म्यूजिक को एक मुकाम पर पहुंचाने वाले माइकल जैक्सन हमेशा के लिए दुनिया छोड़कर चले गए। उनकी मौत पर पूरी दुनिया में सन्नाटा छा गया।

वहीं उन्होंने अपनी मौत से कुछ दिन पहले अपना आखिरी स्टेज शो ”दिस इज इट” का वादा किया था।

माइकल जैक्सन अंतिम यात्रा स्मारक सेवा कांच की खिड़की के सामने एक बड़ा गुलाबी / क्रीम रंग का बॉक्स।

जैक्सन का स्मारक 7 जुलाई 2009 को लॉस एंजिल्स के स्टेपल्स सेंटर में आयोजित किया गया था, जो फॉरेस्ट लॉन मेमोरियल पार्क के हॉल ऑफ लिबर्टी में एक निजी पारिवारिक सेवा से पहले था। स्मारक पर टिकट के लिए 1.6 मिलियन से अधिक प्रशंसकों ने आवेदन किया; 8,750 को दो टिकट मिले थे।  स्मारक सेवा स्ट्रीमिंग इतिहास में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली घटनाओं में से एक थी जिसकी अनुमानित अमेरिकी दर्शकों की संख्या 31.1 मिलियन थी

अगस्त 2009 में, लॉस एंजिल्स काउंटी कोरोनर ने फैसला सुनाया कि जैक्सन की मृत्यु एक हत्या थी। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने 8 फरवरी, 2010 को मूर्रे पर अनैच्छिक मैन्सॉर्ल के साथ आरोप लगाया

मुरै  का मुकदमा 27 सितंबर से 7 नवंबर, 2011 तक चला, और उन्हें अनैच्छिक मैन्सोलॉरी का दोषी पाया गया और सजा सुनाए जाने का इंतजार किए बिना जमानत के साथ रखा गया। मुकदमा समाप्त होने के 22 दिन बाद, मरे को चार साल की जेल की अधिकतम सजा मिली । कैलिफोर्निया जेल की भीड़भाड़ और अच्छे व्यवहार के कारण उन्हें 28 अक्टूबर 2013 को रिहा कर दिया गया

माइकल जैक्सन आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आज भी माइकल जैक्सन को लोग उनके अनोखे मून वॉक डांसिंग स्टाइल के लिए याद करते हैं।

वहीं माइकल जैक्सन ने एक सिंगर और डांसर के रुप में जितनी अधिक प्रसिद्धि पूरी दुनिया में हासिल की है, शायद ही इतिहास में अब तक किसी गायक ने की हो।

माइकल जैक्सन से जुड़े रोचकतथ्य – Facts About Michael Jackson

  • 1982 में माइकल जैक्सन की पहली एल्बम ‘थ्रिलर’ रिलीज हुई और इसने लोगों को दीवाना बना दिया . इसकी दस करोड़ से भी ज्यादा कॉपियां बिकीं. इसके बाद ‘बैड’ और फिर ‘डेंजरस’ के साथ माइकल जैक्सन पूरी दुनिया पर छा गए.
  • माइकल जैक्सन जिंदगी भर अपने चेहरे का ऑपरेशन कराते रहे . 1979 में पहली बार उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी कराई. शरीर में पिग्मेंट की कमी के कारण उनका रंग सफेद होता गया. उन्हें बीमारी से डर लगता था, इसलिए हमेशा नाक पर कपड़ा रखते थे
  • 1988 में माइकल जैक्सन ने कैलिफोर्निया में आलीशान फार्म खरीदा. पीटर पैन के निवास के नाम पर उन्होंने इसका नाम नेवरलैंड रखा. यहां गरीब और बीमार लोग आ कर रह सकते थे.
  • माइकल जैक्सन ने 1996/97 में आखिरी बार वर्ल्ड टूर किया. दुनिया भर के 58 शहरों में 82 कंसर्ट के दौरान हर बार उनकी ‘मून वॉक’ एकदम परफेक्ट रही.
  • 1994 में पहली बार उन पर बच्चों के यौन शोषण का इल्जाम लगा. इस बार उन्होंने दस लाख डॉलर दे कर मामला अदालत के बाहर ही निपटा लिया.
  • मार्च 2009 में माइकल जैक्सन ने एक बार फिर मंच पर आने का मन बनाया. हालांकि उन्होंने कहा कि ‘दिस इज इट’ उनका आखिरी शो होगा. शो से ठीक 18 दिन पहले उनकी मौत की खबर आई
  • एमजे के डॉक्टर कॉनराड मरे पर लापरवाही का इल्जाम लगा. मुकदमा चलने पर यह बात साबित हो गयी कि उन्होंने ज्यादा डोज दी थी, जिस कारण मौत हुई.
  • एमजे के बच्चों प्रिंस माइकल, पैरिस और ब्लैंकेट को विरासत में एक अरब डॉलर मिले. उनकी संपत्ति का बीस फीसदी हिस्सा गरीबों की मदद करने के लिए बनी उनकी संस्था ‘हील द वर्ल्ड’ को दिया गया. नेक काम के लिए उन्हें दो बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था.
  • फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार मौत के बाद भी माइकल जैक्सन एक अरब डॉलर कमा चुके हैं. लोगों के दिलों में और बाजार में म्यूजिक एल्बम के रूप में वह आज भी जिंदा हैं.

जैक्सन को ”Alpha-1 Antitrysin Deficiency” नाम की एक गंभीर बीमारी थी।

माइकल ज्यादा दिनों तक जिंदा रहने के लिए ऑक्सीजन चैम्बर में भी सोया करते थे।

माइकल जैक्सन सबसे ज्यादा कमाई करने वाले मृतक कलाकार हैं।

माइकल जैक्सन अपनी लाइव परर्फोमेंस एंटी ग्रेविटी बूट बनवाए थे, जिसे पहनने के बाद वे काफी आगे तक झुक सकते थे।

  • Post category: Biography
  • Business Ideas
  • Success Stories
  • व्यक्तित्व विकास
  • सफलता के रहस्य
  • Book Summary
  • Health Tips
  • तेरे मेरे इर्द गिर्द : पुस्तक समीक्षा
  • Share Market में नुकसान होने के बावजूद भी लोग पैसा क्यों लगाते हैं?
  • Share market से पैसे कैसे कमाए? Profit बुक करें, मुश्किल नहीं हैं
  • Probo Earning App से पैसे कैसे कमाएं
  • Gyan Kamao का इस्तेमाल करके Gyankamao से पैसे कैसे कमाएं?
  • Freelancing से पैसे कमाने के आसान तरीकें
  • Facebook Ads (FB Advertisements) से कैसे करें कमाई?
  • मोटरसाइकिल (Bike) से पैसे कैसे कमाएं जा सकते हैं ?

Michael Jackson Biography

Mahesh Yadav

एक महान नृत्यकार, पॉप सिंगर और अभिनेता जैसी उपाधियों से सजे हुए माइकल जैक्सन को सदी के सर्वश्रेष्ठ नृत्य कार के रूप में पूरी दुनिया में लोग जानते हैं। दुनिया में अगर कहीं पर नृत्य के बारे में चर्चा होती है और उसमें माइकल जैकसन का नाम न आए तो यह चर्चा अधूरी रह जाती है।

नृत्य से संबंध रखने वाला हर व्यक्ति माइकल जैक्सन जैसा बनने की कल्पना करता रहता है। माइकल जैक्सन की लोकप्रियता पूरी दुनिया में इस कदर थी कि लोग उन्हें नृत्य का भगवान कहते हैं ।

एक बात तो तय है जब तक इस धरती पर नृत्य जिंदा रहेगा तब तक माइकल जैक्सन का नाम एक सर्वश्रेष्ठ नृत्य कार के रूप में जाना चाहेगा। मृत्यु के कई वर्ष बाद भी माइकल जैकसन हम सभी के यादों में जीवित हैं और हमेशा एक सर्वश्रेष्ठ नृत्य कार के रूप में हमारे दिलों में जीवित रहेंगे।

आज हम आपको माइकल जैक्सन के रियल लाइफ से जुड़े कुछ तथ्यों को उनकी बायोग्राफी के माध्यम से आपके बीच प्रस्तुत करने जा रहे हैं। आज के जेनरेशन के सभी लोग माइकल जैक्सन के बारे में जानना चाहते हैं उनके कृतियों के बारे में जानना चाहते हैं।

माइकल जैक्सन का जीवन परिचय

माईकल जैक्सन अपने जमाने के सुप्रसिद्ध नृत्य कार और पॉप सिंगर रहे हैं। दोस्तों अपने माइकल जैक्सन के बारे में कोई ना कोई कहानी तो सुनी ही होगी। आज के समय में भी इन्हें नृत्य का भगवान कह के संबोधन किया जाता है। इनके डांसिंग वीडियो और इनके द्वारा गाये हुए सोंग आज भी लोग बड़े चाव से सुनते और देखते हैं।

इनके डांसिंग स्टेप्स के पूरी दुनिया में लोग शौकीन थे।

जानकारी के अनुसार पता चलता है कि माइकल जैक्सन का जन्म 29 अगस्त 1958 को अमेरिका के शिकागो शहर में हुआ था। माइकल अपने माता-पिता की सबसे छोटे संतान के रूप जन्म लिए थे। ऐसा कहा जाता है कि माइकल जैक्सन के पिता का नाम जोसेफ जैक्सन था जो एक क्रेन के ऑपरेटर थे और वह एक लोकल बैंड बाजा पार्टी “फॉल्कन” में गिटार भी बजाते थे।

माइकल की मां का नाम कैथरीन था और वह भी म्यूजिक के बहुत शौकीन थी वह अक्सर अपने बच्चों को म्यूजिक सुनाती रहती थी और म्यूजिक के बारे में बताती रहती थी। अपने मां और पिता जी के म्यूजिक के प्रति इस लगाव को देखते हुए ही माइकल जैकसन के अंदर भी बचपन से ही म्यूजिक और सॉन्ग के प्रति इंटरेस्ट होने लगा था।

माईकल जैक्सन की शुरुआती पढ़ाई ज्यादा लंबी नहीं चल पाई। इसकी वजह संगीत के प्रति उनका बढ़ता हुआ लगाव और इंटरेस्ट था । हालाकी बचपन में अपने पिता के सख्ती एवं डर के वजह से एक समय माइकल जैक्सन 1 दिन में 3-3 4-4 घंटे तक ट्यूशन पढ़ा करते थे, इसके बाद वह स्टूडियो में जाकर कई घंटे रिकॉर्डिंग करते हैं जिससे माइकल काफी थक जाते थे और सो जाते थे। हालांकि फिर उनके पिता को भी ऐसा समझ आ गया, की माइकल की जिंदगी कुछ और है और उन्होंने माइकल को पढ़ाई के लिए दबाव देना बंद कर दिया।

ऐसा कहा जाता है कि पिता की सख्ती की वजह से ही माइकल और उनके पिता के बीच संबंध कुछ अच्छे नहीं थे। एक इंटरव्यू में माइकल ने बताया है कि उनके पिता उनको और उनके भाइयों को पैसा कमाने की मशीन समझते थें। और उन्होंने यह भी बताया कि वह कभी अपने बचपन को जीने के लिए तरसते थे।

Michael Jackson News in Hindi

उन्होंने बताया कि पढ़ाई करने और उसके बाद स्टूडियो में घंटों रिकॉर्डिंग करने के बाद हो काफी थक जाते थे और घर आकर सो जाते थे जिसकी वजह से वह अपने बचपन में खेलने के लिए तरस जाते थे।

माइकल जैक्सन ने आगे बताया कि उनके पिता उनकी शक्ल और नाक पर भी कई बार तंज कसा करते थे और माइकल को बदसूरती का एहसास कराते थे। यही कारण है कि माइकल अपने पिता के व्यवहार से काफी दुखी रहते थे, इस प्रकार उनके और उनके पिता के बीच संबंध अच्छे नहीं थे।

माइकल के दिल में बचपन से ही अपने पिता के प्रति इतना डर था कि वह डर के मारे बीमार तक हो जाते थे। आज माइकल जैक्सन के स्टाइल और स्टेटमेंट बन चुकी है उनकी हैट और चेहरे पर बाल।

इसकी वजह भी माइकल ने अपने पिता को ही बताया, दरअसल माइकल अपने पिता की बातों से बहुत ही ज्यादा असहज महसूस करते थे, और यहां तक की वह लोगों से नजरें उठाकर बात भी नहीं करते थें। यही कारण है कि वह अपने सर पर हैट और फेस पर बाल रखा करते थें।

माइकल जैक्सन एक पॉप सिंगर के रूप में

माइकल जैक्सन के बारे में ऐसा कहा जाता है कि वे जब महज 5 साल के थे, तभी उन्होंने अपनी अद्भुत गायकी के दम पर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया था। और फिर उनके पिता जोसेफ ने माइकल और उसके भाइयों को अपने डायरेक्शन में “जैक्सन ब्रदर्स” बैंड के माध्यम से संगीत की दुनिया में एक नई पहचान दी।

मोटाउन रिकॉर्ड्स नाम की कंपनी ने माइकल की अद्भुत कला को पहचान लिया और बहुत ही कम उम्र में उन्हें अपनी कंपनी के लिए साइन कर लिया। और साल 1966 में ही “जैकसन बैंड” का नाम बदलकर “जैकसन 5” कर दिया गया।

जब माइकल महाशय 11 साल के थे वर्ष 1969 में उनका एक सॉन्ग उनके कैरियर का सबसे पहला सॉन्ग था “आई वांट यू बैक” रिलीज हुआ और काफी बड़े तौर पर सुपर डुपर हिट रहा।

इसके बाद उन्होंने अपने कैरियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा और 1 साल बाद 1970 में फिर से 2 गाने “द लव यु सेव” और ईट विल बी देयर” के रिलीज होते ही मार्केट में धूम मचा दी और सबको माइकल का दीवाना बना दिया। यह माइकल के कैरियर का टर्निंग प्वाइंट बन गया यहीं से माइकल की किस्मत बदल गई और वह अब एक बड़े सुपरस्टार की तरफ बढ़ रहे थे।

इसके बाद साल 1975 में माइकल ने एपीक रिकॉर्ड को ज्वाइन कर लिया और एक बार फिर अपने ग्रुप का नाम बदलकर “जैकसन 5” से “जैकसंस” कर दिया। एपिक रिकॉर्ड से जुड़कर माइकल जैक्सन ने कई हिट गाने गाए जैसे “शेक योर बॉडी”, “एंजॉय योर सेल्फ” इन सब पॉप गानों के बदौलत माइकल अब अपने कैरियर में एक नए आयाम पर पहुंच चुके थे।

साल 1979 में माइकल ने अपना पहला एल्बम “ऑफ द वॉल” बनाया। इस एल्बम में कई सुपरहिट गाने जैसे “रॉक विथ यू”, “डांस स्टॉप”, और ‘टील यू गेट इनफ’ कई बड़े सांग्स शामिल थे। यह एल्बम लोगों को इस कदर पसंद आया कि इस एलबम की कॉपी लगभग 7 मिलियन से अधिक मार्केट में बिक चुकी थी।

जैकसन अपनी कामयाबी की सीढ़ियों को लगातार चढ रहे थे। इसके बाद साल 1982 में 3 साल बाद माइकल ने एक और एल्बम रिलीज किया जिसका नाम “थ्रीलर” था।

इस एल्बम में बीट इट और बिली जीन जैसे सुपर हिट पॉप गानों ने माइकल को पूरी दुनिया में एक नई पहचान दे दिया और अब माइकल को पूरी दुनिया सुन रही थी पूरी दुनिया के लोग माइकल के दीवाने हो चुके थे। और इसकी बदौलत ही माईकल कीइस एल्बम ने पूरी दुनिया में कई वर्षों तक टॉप पर रैंक किया।

माईकल जैकसन की शादी और बच्चे

अपनी अद्भुत सिंगिंग और कला के बदौलत पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले माइकल जैकसन ने साल 1995 में 35 वर्ष की आयु में लिसा प्रेस्ली से शादी तो कर ली। लेकिन उनकी यह शादी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई और लगभग शादी के 1 साल बाद 1996 में ही दोनों ने एक दूसरे से तलाक कर लिया।

इसके बाद कुछ दिन के बाद माइकल अपनी नर्स Debbie Rowe से शादी के बंधन को जोड़ लिया।

लेकिन कहते हैं ना किस्मत का लिखा कहां कोई टाल सकता है उनकी यह शादी पर ज्यादा दिन तक नहीं चली और साल 1999 में दोनों के बीच तलाक हो गया हालाकि इस शादी से उन्हें प्रिंस माइकल जैक्सन जूनियर और पेरिस माईकल कैथरिन के रूप में 2 बच्चे पैदा हुए जो तलाक के बाद माइकल के पास ही रहे।

माइकल जैक्सन को मिले सम्मान और पुरस्कार

माईकल जैक्सन को साल 1984 में थ्रिलर एल्बम जो पूरी दुनिया में टॉप पर रहा था। उसमें 11 में से 8 ग्रैमी अवार्ड माइकल जैक्सन को दिया गया। पॉप सिंगिंग की दुनिया में एक नए आयाम तक पहुंचाने के लिए माइकल जैकसन को साल 1987 में “KING OF POP” की उपाधि दी गयी।

माइकल को अपनी एल्बम बैंड के लिए 4 प्लैटिनम सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया जबकि उनकी एल्बम थ्रिलर को 20 प्लैटिनम सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया था।

माइकल जैक्सन की मृत्यु

माइकल जैक्सन को अपने जीवन में नशीली चीजों का सेवन करने की लत सी लग गई थी। और शायद इन्ही सब चीजों के कारण 25 जून 2009 को लॉस एंजेलिस स्थित अपने ही घर में माइकल जैकसन को अचानक हार्ट अटैक आ गया और यही हार्ट अटैक उनकी मृत्यु का कारण बन गया।

और इस तरह पॉप सिंगिंग को दुनिया में एक नई ऊंचाई पर ले कर जाने वाले माइकल जैक्सन की जिंदगी हमेशा के लिए समाप्त हो गई। उनकी मौत पूरी दुनिया के लिए एक शौक लगने वाली खबर बन गई, अपनी मौत से कुछ दिन पहले माइकल जैक्सन ने अपने आखिरी शो This is hit को करने का वादा किया था।

माइकल जैक्सन की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने तथ्य

  • साल 1984 में जब वे पेप्सी के एडवर्टाइजमेंट की शूटिंग कर रहे थे तब वह बुरी तरह से घायल हो गए थे। माइकल के चेहरे और सर के बाल के साथ-साथ उनके खोपड़ी का कुछ हिस्सा भी इस तरह झुलस गए थे कि उनको इलाज के लिए प्लास्टिक सर्जरी की जरूरत पड़ी थी।
  • माइकल जैक्सन को एक गंभीर बीमारी थी जिसका नाम Alpha–1 antitrypsin deficiency था।
  • माइकल जैक्सन को भगवान पर बहुत ही अधिक भरोसा रहता था और वह अपनी हर शो से पहले भगवान को याद करते हैं और हर अवार्ड पाने के बाद वे अपनी स्पीच में भगवान का शुक्रिया अदा अवश्य करते थे।
  • पॉप सिंगिंग को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने वाले माइकल जैक्सन को सर्जरी की आदत सी हो गई थी उनकी नाक की हड्डी टूटने के बाद उन्हें सांस लेने में कठिनाई होती थी इसके बाद उन्होंने अपने नाक की सर्जरी भी कराई।
  • माइकल जैक्सन के बारे में ऐसा कहा जाता है कि वह अधिक दिन तक जिंदा रहने के लिए ऑक्सीजन चेंबर में सोया करते थे
  • माइकल जैकसन दुनिया के ऐसे कलाकार हैं जो मृत्यु होने के बाद भी सबसे अधिक कमाई के मामले आते हैं।
  • माईकल जैक्सन अपने लाइव परफॉर्मेंस के लिए ग्रेविटी नाम की बूट बनवाए थे जिसे पहन कर उन्हें आगे की तरफ झुकने में काफी मदद मिलती थी।
  • माइकल जैक्सन की अंतिम यात्रा को लगभग ढाई अरब से अधिक लोगों ने लाइव देखा था और यह अब तक का सबसे अधिक देखा जाने वाला ब्रॉडकास्ट बना था।

माइकल जैक्सन भले ही आज हमारे बीच नहीं है परंतु उनके अनोखे डांस स्टाइल और मून वॉक के लिए उनको पूरी दुनिया आज भी याद करती है और हमेशा करती रहेगी।

अपनी गायकी और सिंगिंग की बदौलत माइकल जैक्सन ने इस दुनिया में जो आयाम हासिल किया वह इस दुनिया में अब तक कोई नहीं कर पाया था और ना ही कोई कर पाएगा।

' src=

Mahesh Yadav is a software developer by profession and likes to posts motivational and inspirational Hindi Posts, before that he had completed BE and MBA in Operations Research. He has vast experience in software programming & development.

पल्लवी जोशी जीवनी ~ Pallavi Joshi Biography in Hindi

Cds bipin rawat biography चीनी सेनाओं को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था, दुनिया के सबसे जुगाडू इन्सान बिजनेस मैग्नेट richard branson जीवनी, leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.

IMAGES

  1. 66 Biography simple past English ESL worksheets pdf & doc

    michael jackson biography hindi

  2. How did Michael Jackson become famous?

    michael jackson biography hindi

  3. माइकल जैक्सन क्यों प्रसिद्ध है? Michael Jackson Biography in Hindi

    michael jackson biography hindi

  4. When Michael Jackson's Music and Moonwalk Rocked Mumbai in 1996

    michael jackson biography hindi

  5. Майкл Джексон

    michael jackson biography hindi

  6. 10 Musical Acts That Scored 10 Number-One Hits

    michael jackson biography hindi

VIDEO

  1. Michael Jackson biography 🥹🥹

  2. Michael Jackson: Legendary Moments

  3. michael jackson biography #shorts #youtubeshorts #michaeljackson

  4. Michael Jackson biography

  5. Michael Jackson life story

  6. Unraveling the Life of Michael Jackson

COMMENTS

  1. माइकल जैक्सन - विकिपीडिया

    माइकल जैक्सन. माइकल जोसेफ जैक्सन (२९ अगस्त १९५८ - २५ जून २००९), लोकप्रिय अमरीकी पॉप गायक थे, जिन्हें किंग ऑफ पॉप भी कहा जाता है। माइकल ...

  2. माइकल जैक्सन की कहानी | Michael Jackson Biography In Hindi

    विश्व के एक प्रसिद्ध पॉप सिंगर और डांसर माइकल जैक्सन जिंदगी की कहानी – Michael Jackson Biography In Hindi एक नजर में –

  3. "The King of Pop: Michael Jackson's Remarkable Biography" | Hindi

    "Discover the extraordinary life of the King of Pop in this comprehensive Michael Jackson biography. From his meteoric rise to fame with the Jackson 5 to bec...

  4. माइकल जैक्सन जीवनी~Michael Jackson

    Michael Jackson in Hindi – माइकल जैक्सन की जीवनी (Michael Jackson Biography in Hindi) में जाने उनके परिवार (About Michael Jackson History) से जुड़े रहस्य और उनके मरने का कारण (Michael Jackson Death Reason).

  5. Michael Jackson Biography in Hindi | कपिल शर्मा जीवन परिचय

    1) माइकल जैक्सन का जन्म 29 अगस्त 1958 को शिकागो में हुआ था। उनकी माँ का नाम कैथरीन था, उन्हें संगीत का भी बहुत शौक था और वह अक्सर अपने बच्चों के लिए संगीत बजाती थीं, जबकि उनके पिता जोसेफ एक क्रेन ऑपरेटर थे, लेकिन उन्होंने एक स्थानीय बैंड “फाल्कन” में गिटार भी बजाया। अपने परिवार को देखते हुए जैक्सन की संगीत में रुचि बचपन से ही बढ़ने लगी थी।.

  6. Michael Jackson Biography | माइकल जैक्सन के जीवन पर एक नजर

    उनका पहला सिंगल 'आई वॉंट यू बैक' नवम्बर 1969 में रिलीज हुआ और जबरदस्त सफलता हासिल की। इसके बार माइकल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और 1970 में ...

  7. Michael Jackson Success Life Story In Hindi | Biography ...

    This video is about Michael Jackson biography & Success Life Story In Hindi. Michael Joseph Jackson was an American singer, songwriter, record producer, dancer, actor, and philanthropist....

  8. Michael Jackson Biography in Hindi | माइकल जैक्सन का जीवन ...

    Michael Jackson Biography in Hindi | माइकल जैक्सन का जीवन परिचय. पूरा नाम माइकल जोसेफ जैक्सन ; जन्म 29 अगस्त 1958 ; पिता जोसेफ वाल्टर जैक्सन ; माता कैथरीन एस्थर

  9. Micheal Jackson Wikipedia in hindi - Dhirus

    माइकल जैक्सन का जन्म एवं शुरुआती जीवन -Michael Jackson History in Hindi. माइकल जोसेफ जैक्सन का जन्म 29 अगस्त, 1958 को शिकागो इंडियाना में हुआ था। जैक्सन ...

  10. Michael Jackson Biography - achhibaatein.com

    Michael Jackson in Hindi महान नृत्यकार, पॉप सिंगर जैसी उपाधियों वाले माइकल जैक्सन को सर्वश्रेष्ठ नृत्यकार के रूप में पूरी दुनिया जानती हैं