• गर्भधारण की योजना व तैयारी
  • गर्भधारण का प्रयास
  • प्रजनन क्षमता (फर्टिलिटी)
  • बंध्यता (इनफर्टिलिटी)
  • गर्भावस्था सप्ताह दर सप्ताह
  • प्रसवपूर्व देखभाल
  • संकेत व लक्षण
  • जटिलताएं (कॉम्प्लीकेशन्स)
  • प्रसवोत्तर देखभाल
  • महीने दर महीने विकास
  • शिशु की देखभाल
  • बचाव व सुरक्षा
  • शिशु की नींद
  • शिशु के नाम
  • आहार व पोषण
  • खेल व गतिविधियां
  • व्यवहार व अनुशासन
  • बच्चों की कहानियां
  • बेबी क्लोथ्स
  • किड्स क्लोथ्स
  • टॉयज़, बुक्स एंड स्कूल
  • फीडिंग एंड नर्सिंग
  • बाथ एंड स्किन
  • हेल्थ एंड सेफ़्टी
  • मॉम्स एंड मेटर्निटी
  • बेबी गियर एंड नर्सरी
  • बर्थडे एंड गिफ्ट्स

FirstCry Parenting

  • प्रीस्कूलर (3-5 वर्ष)
  • बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

प्रिय मित्र पर निबंध (Essay on Best Friend in Hindi)

प्रिय मित्र पर निबंध (Essay on Best Friend in Hindi)

In this Article

मेरा प्रिय मित्र पर 10 लाइन का निबंध शेयर (10 Lines on Best Friend in Hindi)

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध 200-300 शब्दों मे (short essay on best friend in hindi 200-300 words), मेरा प्रिय मित्र पर निबंध 400-600 शब्दों में (essay on best friend in hindi 400-600 words), प्रिय मित्र के इस निबंध से हमें क्या सीख मिलती है (what will your child learn from a best friend essay), अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (faqs).

निबंध लेखन में बच्चों का सबसे पसंदीदा टॉपिक है ‘मेरा प्रिय मित्र’। यह एक ऐसा निबंध है जो बचपन में हम सभी ने लिखा है। हमें अक्सर स्कूल, कॉलेज और घर के आस-पास बहुत से दोस्त मिलते हैं, पढ़ाई करते समय, खेलते समय हमारे साथ होते हैं। लेकिन इन सभी दोस्तों में कोई एक ऐसा खास दोस्त होता है जिसे हम अपना प्रिय मित्र या फिर बेस्ट फ्रेंड कहते हैं। यह दोस्त हमारे बेहद करीब होता है जिससे हम हर बात बिना किसी संकोच के शेयर कर सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं हम अपने इस करीबी मित्र से खुलकर अपने सुख-दु:ख बांटते हैं।

हमारे बच्चों के भी कई दोस्त होते हैं। इनमें से कोई तो एक ऐसा होता है जिसे बच्चा सबसे ज्यादा पसंद करता है और उसके साथ हर समय रहना चाहता है। मेरा मित्र पर एस्से या बेस्ट फ्रेंड पर निबंध प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। जब कभी बच्चे को स्कूल में मेरा प्रिय मित्र पर निबंध लिखने को कहा जाता है तो तुरंत वह अपने बेस्ट फ्रेंड के बारे में सोचता है। लेकिन भले आप और आपका बच्चा उस दोस्त के बारे में सब कुछ जानते हों फिर भी निबंध लिखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। अगर बच्चे को स्कूल में मेरा प्रिय मित्र पर 10 लाइन में या मेरा प्रिय मित्र पर लेख लिखने को दिया गया है तो यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें। बेस्ट फ्रेंड पर एस्से चाहे हिंदी हो या इंग्लिश, दोनों ही सब्जेक्ट्स में काम आता है। माय बेस्ट फ्रेंड पर निबंध लिखने के लिए इस आर्टिकल में कुछ सैंपल दिए गए हैं। यहाँ हमने सभी सैंपल में ‘अमित’ नाम को प्रिय मित्र के तौर पर इस्तेमाल किया है। बच्चे को ‘अमित’ की जगह अपने बेस्ट फ्रेंड का नाम लिखने को कहें।

हर किसी का कोई न कोई बेस्ट फ्रेंड होता है और सबकी अलग-अलग खासियत होती है। माय बेस्ट फ्रेंड 10 लाइन हिंदी में लिखने के लिए नीचे उदाहरण दिया गया है कि आखिर अपने प्रिय दोस्त के बारे में 10 वाक्यों में कैसे बताएं। कभी कभी टीचर मेरा प्रिय मित्र पर 5 लाइन भी लिखने को कह सकते हैं।

  • अमित मेरा सबसे अच्छा दोस्त है।
  • अमित मेरे स्कूल में मेरी क्लास में ही पढ़ता है।
  • अमित एक सभ्य और आज्ञाकारी लड़का है।
  • वह बहुत होशियार है और पढ़ाई में हमेशा आगे रहता है।
  • फुटबॉल और शतरंज उसके पसंदीदा खेल हैं।
  • मेरे स्कूल के सभी शिक्षक उसे बहुत पसंद करते हैं।
  • मेरा प्रिय मित्र हमेशा दूसरों की मदद भी करता है।
  • मैं अपनी सारी बातें उसे बताता हूं।
  • अमित मुझसे हमेशा सच बोलता है।
  • मैं चाहता हूँ की हमारी दोस्ती हमेशा ऐसी ही बनी रहे।

अगर आपको माय बेस्ट फ्रेंड पर एस्से छोटे रूप में लिखने को बोला गया है तो आप इस सैंपल का सहारा ले सकते हैं और बच्चे को सिखा सकते हैं कि हिंदी में मेरा प्रिय मित्र पर पैराग्राफ में कैसे लिखना है। यह निबंध पैराग्राफ ऑन माय बेस्ट फ्रेंड इन हिंदी या मेरा दोस्त एस्से इन हिंदी, इस तरह के प्रश्न के उत्तर के रूप में लिखना चाहिए। आइए देखते हैं:

वैसे तो हमारे बहुत से दोस्त होते हैं लेकिन कोई एक खास दोस्त होता है जो हमारे बेहद करीब होता है, जिससे हम अपनी सभी बातें बताते हैं। उसे हमारा प्रिय मित्र कहा जाता है। यह दोस्त सिर्फ हमारे ही करीब नहीं होता बल्कि परिवार में भी उसे सभी चाहते हैं। यह दोस्त अक्सर हमारे घर के पास रहता है या फिर स्कूल में साथ में होता है। अमित मेरा सबसे अच्छा दोस्त है। हम एक ही स्कूल में पढ़ते हैं और वह मेरे घर के पास ही रहता है। हम दोनों कक्षा में साथ में बैठते हैं और अपना टिफिन भी आपस में बांटते हैं। शाम को एक साथ गृहकार्य करके हम बाहर खेलने जाते हैं। अमित बहुत ही सभ्य लड़का है और बड़ों का कहना मानता है। वह सभी से अच्छे से व्यवहार करता है। वह पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी काफी होशियार है। उसका पसंदीदा विषय गणित है। इसके अलावा फुटबॉल और शतरंज उसके पसंदीदा खेल हैं। मेरे स्कूल के सभी शिक्षक अमित को बहुत पसंद करते हैं। अमित और मैं अपनी सभी बातें एक-दूसरे के साथ बांटते हैं। अमित मुझसे हमेशा सच बोलता है। मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूँ की वह मेरा प्रिय मित्र है। मैं चाहता हूँ की हमारी दोस्ती हमेशा ऐसी ही बनी रहे।

दो प्रिय मित्र

मेरा प्रिय मित्र निबंध हिंदी में विस्तृत रूप में भी लिखा जाता है। बेस्ट फ्रेंड के बारे में अधिक क्रिएटिविटी और बेहतर तरीके से एक बड़ा 400-600 शब्दों वाला निबंध लिखना है, तो हमारे द्वारा बताए गए प्रिय मित्र के निबंध के विचार को आप अपना सकते हैं और अच्छे से अच्छे शब्दों का प्रयोग करके निबंध और भी आकर्षक बना सकते हैं। ज्यादा शब्दों में हिंदी में बेस्ट फ्रेंड पर एस्से लिखने के लिए एक सैंपल नीचे दिया गया है।

प्रिय मित्र कौन होता है? (What Is a Best Friend?)

बेस्ट फ्रेंड वो अमूल्य व्यक्ति है जिसे हमें हमेशा अपने करीब रखना चाहिए। क्योंकि हमने अपने जीवन की सभी खास यादें अपने माता-पिता के अलावा उसी के साथ बिताई होती हैं। वो हमारे सुख-दुःख में साथ देता है। प्रिय मित्र ज्यादातर वह होता है जो घर के पास ही रहता है। हम एक साथ स्कूल जाते हों और वापस आकर शाम को एक साथ होमवर्क करते हों और बाद में साथ में खेलने बाहर जाते हों। आपके माता-पिता उसको अपने बच्चे की तरह ही मानते हों और वह भी हमारी तरह उनकी इज्जत करता हो।

प्रिय मित्र के गुण (Qualities Of Best Friend)

अगर हमारे जीवन में बहुत से दोस्त हैं लेकिन उनमें से अपने सबसे अच्छे और खास दोस्त की पहचान करनी है तो उसके कुछ गुणों पर जरूर ध्यान देना चाहिए जैसे –

  • वह बुरे वक्त में भी हमारा साथ देता है।
  • हमारे लिए किसी से भी लड़ने के लिए तैयार हो जाता है।
  • हम बिना किसी संकोच के उनसे हर बात को बता सकते हैं।
  • हमारी गलती होने पर हमें अकेले में समझाता है।
  • हमारे माता-पिता भी उसे बहुत पसंद करते हैं।
  • वह बड़ों का सम्मान करता है और सबके साथ अच्छे से व्यवहार करता है।

प्रिय मित्र की अहमियत (Importance Of Best Friend)

जिंदगी में एक अच्छे और सच्चे दोस्त की जरूरत हर किसी को होती है। एक ऐसा इंसान जिस पर हम आंख बंद कर के भरोसा कर सके। चाहे जैसी भी परिस्थिति आए वो बेस्ट फ्रेंड हमेशा हमारे साथ खड़ा रहे। वो इतना करीब हो की उसे बिना कुछ बताए भी हमारी परेशानी समझने की कोशिश करे। हमारा प्रिय मित्र हमें यह सिखाए कि जीवन में कितनी भी समस्या आए हमें बिना परेशान हुए उसे सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए। वह हमें यह समझाए कि दूसरों पर कैसे विश्वास किया जाए या परेशानी में मदद कैसे की जाए। सच्चा दोस्त वह होता है जो आपकी बताई हर बात को अपने मन में सुरक्षित रखे और किसी से न बताए। जब भी जीवन में कुछ अच्छा या बुरा हो तो हमारे दिमाग में सबसे पहला ख्याल हमारे प्रिय मित्र का ही आता है। इसलिए जिंदगी में एक प्रिय मित्र की अहमियत बहुत होती है।

बच्चों के लिए निबंध का विषय ऐसा होना चाहिए जिसे वो अपनी पूरी क्रिएटिविटी के साथ अच्छा लिख सके। प्रिय मित्र पर बच्चा आराम से निबंध लिख सकता है अगर उसका कोई अच्छा और सच्चा दोस्त है। साथ ही इस निबंध से बच्चे को सही तरह से लिखने, वाक्यों और शब्दों को चुनने में मदद मिलेगी। इसकी मदद से बच्चा अपने लिखने के तरीके में सुधार ला सकता है। माय फ्रेंड एस्से इन हिंदी या मेरा प्रिय मित्र एस्से इन हिंदी एक ऐसा टॉपिक है जो लगभग हर पेरेंट्स और टीचर बच्चों को देते ही हैं। इसलिए इस आर्टिकल में बताए गए पॉइंट्स को ध्यान में रखते हुए और सैंपल को पढ़कर अपने बच्चे के सबसे अच्छे दोस्त पर एस्से लिखने में उसको मदद करें। साथ ही, यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

1. अपने बच्चे का प्रिय मित्र कैसे चुनें?

अपने बच्चे का बेस्ट फ्रेंड चुनते वक्त ये ध्यान रखें कि वह आपके बच्चे को सिर्फ खेल-कूद में ही आगे नहीं बढ़ा रहा बल्कि पढ़ाई में भी मदद करता है और बड़ों की इज्जत करता है।

2. प्रिय मित्र की खासियत क्या होती है?

सबसे अच्छा और खास दोस्त वो होता है जो आपके बुरे-अच्छे वक्त में हमेशा साथ रहे। सपोर्ट करे और दूसरों से आपके लिए लड़ सके। अगर आप गलत करते हैं तो आपको अकेले में समझाए।

3. क्या सबके प्रिय मित्र होते हैं?

नहीं, हर कोई इस मामले में इतना भाग्यशाली नहीं होता कि उसके साथ कोई सच्चा दोस्त हो। इसलिए यदि आपका कोई प्रिय मित्र है, तो उसका ध्यान रखें और उसे उतना ही महत्व दें जितना वह आपको देता है।

यह भी पढ़ें:

गाय पर निबंध (Essay On Cow In Hindi) क्रिकेट पर निबंध (Essay On Cricket In Hindi)

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

रक्षाबंधन पर कविता (poems on raksha bandhan in hindi), जन्माष्टमी पर निबंध (essay on janmashtami in hindi), स्वतंत्रता दिवस पर निबंध (essay on independence day in hindi), मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना (लाड़ली बहना योजना) – लाभ, योग्यता और कैसे आवेदन करें, अपने 6 से 8 साल के बच्चे से सेक्स के बारे में कैसे बात करें, रक्षाबंधन पर निबंध (essay on raksha bandhan in hindi), popular posts, विक्रम बेताल की प्रारंभिक कहानी | first story of vikram betal in hindi, विक्रम बेताल की कहानी: पिंडदान का अधिकारी कौन | story of vikram betal: who is the real father in hindi, विक्रम बेताल की कहानी: सबसे बड़ा त्यागी कौन | story of vikram betal: whose sacrifice is biggest in hindi, विक्रम बेताल की कहानी: सबसे अधिक सुकुमार कौन | story of vikram betal: who is the most delicate in hindi, विक्रम बेताल की कहानी: ब्राह्मण कुमार की कथा | story of vikram betal: brahmin kumar in hindi, विक्रम बेताल की प्रारंभिक कहानी | first story of vikram betal..., विक्रम बेताल की कहानी: पिंडदान का अधिकारी कौन | story of..., विक्रम बेताल की कहानी: सबसे बड़ा त्यागी कौन | story of..., विक्रम बेताल की कहानी: सबसे अधिक सुकुमार कौन | story of..., विक्रम बेताल की कहानी: ब्राह्मण कुमार की कथा | story of....

FirstCry Parenting

  • Cookie & Privacy Policy
  • Terms of Use
  • हमारे बारे में

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध- My Best Friend Essay in Hindi

In this article, we are providing My Best Friend Essay in Hindi | Mera Priya Mitra Par Nibandh, मेरा प्रिय मित्र पर निबंध हिंदी | Nibandh in 100, 200, 250, 300, 500 words For Students & Children.

दोस्तों हमने Mera Priya Mitra   Nibandh | Essay on My Best Friend in Hindi लिखा है मेरा प्रिय मित्र पर निबंध हिंदी में कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 ,10, और 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए है। 5 simple Essay on My Best Friend in Hindi language.

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध- My Best Friend Essay in Hindi

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध- My Best Friend Essay in Hindi 10 lines ( 100 words )

1. राहुल मेरा प्रिय मित्र है।

2. हम पहली कक्षा से साथ-साथ पढ़ते आए हैं। तभी से हमारी अच्छी मित्रता हो गई है।

3. राहुल बहुत अच्छा लड़का है। वह सभी से प्रेम और आदर से बात करता है।

4. हमारी भी आपस में कभी लड़ाई नहीं हुई।

5. राहुल पढ़ाई में चुस्त और अध्यापकों का भी प्रिय है। वह खेल-कूद में भी आगे रहता है।

6. राहुल सदा अपनी चीजें मुझसे बाँटता है और पढ़ाई में मेरी सहायता करता है।

7. राहुल के साथ रहकर मैंने भी खेल-कूद का महत्त्व समझ लिया है।

8. हम पाठशाला के बाद नियमित रूप से घुड़सवारी के लिए जाते हैं।

9. मेरे माता-पिता भी राहुल को बहुत पसंद करते हैं।

10. पिता जी कहते हैं कि अच्छी संगति से ही हम आगे बढ़ सकते हैं।

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध- Mera Priya Mitra Nibandh | Essay ( 120 words )

मेरे कई मित्र हैं। पर मेरा प्रिय मित्र रोहन है। उसके प्यार का नाम टिंकू है।

रोहन मेरी ही उम्र का है। हम एक ही कक्षा में पढ़ते हैं। वह पढ़ाई लिखाई में बहुत होशियार है। गणित पढ़ने में वह मेरी मदद करता है। मैं उसे चित्रकारी सीखाता हूँ |

हम सदा साथ खेलते, पढ़ते और चित्रकारी करते हैं। हममें कभी लड़ाई भी हो जाती है| रोहन ही सदा सुलह करता है। वह बहुत नम्र है। बाद में मैं अपनी गलती की माफी माँगता हूँ|

रोहन बहुत अच्छा लड़का है। वह सदा बड़ों का आदर करता है। सभी उसे चाहते हैं।

मैं चाहता हूँ रोहन सदा मेरे साथ रहे। हम सदा अच्छे मित्र रहें।

जरूर पढ़े-

Essay on My Family in Hindi Essay on My Father in Hindi

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध- My Best Friend Essay in Hindi ( 200 words )

अच्छा मित्र एक दुर्लभ वस्तु है। आज के युग में जहाँ स्वार्थ ही सब कुछ है, अच्छा मित्र पाना एक वरदान जैसा ही है। इस मामले में मैं बड़ा भाग्यशाली हूँ। मेरे तीन-चार मित्र हैं, परन्तु मेरा प्रिय मित्र विकास है। वह मूल रूप से कानपूर का रहने वाला है। पर अब वह पिछले कई वर्षों से दिल्ली में ही रह रहा है। उसके पिता एक ऊँचे पद पर सरकारी कर्मचारी हैं। माँ एक कुशल गृहणी हैं।

विकास और मैं एक ही कक्षा में पढ़ते हैं और कक्षा में पास-पास ही डेस्कों पर बैठते हैं। वह रोहिणी में रहता है और मैं पीतमपुरा में। अतः एक-दूसरे से ज्यादा दूर नहीं रहते। इसीलिए एक-दूसरे के घर आना-जाना तो लगा ही रहता है। उसके माता-पिता मुझे विकास जैसा ही प्यार करते हैं। मेरे माता-पिता का भी विकास पर अपार स्नेह है।

विकास एक होनहार छात्र है। कक्षा में हमेशा प्रथम आता है। उसकी स्मरण-शक्ति असाधारण है। लेकिन उसे तनिक भी घमण्ड नहीं है। पढ़ने-लिखने में वह मेरी सहायता करता है। उसको और मुझे दोनों को बागवानी का शौक़ है। हम दोनों इस विषय पर जब-तब बातचीत करते हैं और पेड़-पौधों की प्रदर्शनियाँ भी देखने जाते हैं। मेरे घर के पीछे एक अपना छोटा-सा उद्यान है। उसे सजाने-संवारने में हम दोनों मित्र अपना खाली समय लगाते हैं।

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध- My Best Friend | Mera Priya Mitra Essay in Hindi ( 300 words )

मेरा नाम रोनित है। मैं कक्षा 8 का छात्र हूँ। यूँ तो मेरी कक्षा में बहुत से विद्यार्थी पढ़ते हैं। लेकिन इन सबमें मैं अमन को बहुत पसन्द करता हूँ। वह मेरा सबसे अच्छा दोस्त है। वह एक होशियार तथा मेहनती छात्र है।

अमन छरहरे शरीर का सुन्दर लड़का है। वह अच्छे परिवार से सम्बन्ध रखता है। उसके पिता सरकारी डॉक्टर है। उसकी माता एक कॉलेज में अध्यापिका हैं। वह भी मुझसे अत्यन्त प्रेम करता है।

वह सदैव साफ स्कूल की पोशाक पहनकर विद्यालय आता है। वह विद्यालय नियमित आता है। वह पढ़ने में होशियार है। उसका सपना बड़े होकर इंजीनियर बनने का है। वह सदैव अपना गृहकार्य पूरा रखता है। वह मेरा गृहकार्य करने में भी मेरी सहायता करता है। जब मुझे कोई परेशानी होती है, तो वह सदैव मेरी सहायता करता है। एक सच्चे मित्र के सभी गुण उसमें मौजूद हैं।

वह विद्यालय में भी अनुशासन के साथ रहता है। वह अपने अध्यापकों की आज्ञा पालन करता है। वह उन्हें कभी किसी शिकायत का अवसर नहीं देता है। उसके सभी अध्यापक भी उसकी प्रशंसा करते हैं।

वह गरीब बच्चों की भी आर्थिक मदद करता है। वह एक धनी डॉक्टर का पुत्र है, किन्तु उसे अपने धनी होने का तनिक भी घमण्ड नहीं है। वह अपनी कक्षा के गरीब बच्चों की फीस, ड्रेस तथा किताबों का व्यवस्था भी अपने पिताजी से कहकर करवाता है।

वह अच्छे विचारों तथा उत्तम स्वभाव का लड़का है। वह अपना समय कभी बर्बाद नहीं करता है। वह विद्यालय के विभिन्न खेलों में भी भाग लेता है। वह विद्यालय की हॉकी टीम का सदस्य है। उसे महापुरुषों की जीवनियाँ पढ़ने तथा उनसे प्रेरणा प्राप्त करने का भी शौक है। वह रोज समाचार पत्र पढ़ता है। वह मुझे भी अधिक पढ़ने तथा समय बर्बाद न करने की प्रेरणा देता है। खाली समय में वह मेरे साथ खेलता है। वास्तव में अमन सच्चा मित्र है तथा ईश्वर की ओर से दिया गया एक वरदान है।

My Birthday Essay in Hindi Diwali Essay in Hindi

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध- Long Essay on My Best Friend in Hindi ( 500 words )

प्रस्तावना

मनुष्य को उसके जीवन में आने वाली विघ्न-बाधाएँ हमेशा परेशान करती रहती हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए उसे परस्पर सहयोग की आवश्यकता होती है। यह केवल मित्रता के द्वारा ही सम्भव है। इसलिए प्रत्येक मनुष्य का कोई-न-कोई सच्चा मित्र होता है।

सच्चे मित्र की पहचान

जीवन में मित्र तो बहुत मिल जाते हैं किन्तु सच्चे मित्र का मिलना बहुत ही कठिन है। वास्तव में सच्चे मित्र की पहचान करना तो बहुत ही कठिन कार्य है। सच्चा मित्र तो वह होता है जो विपत्ति में साथ देता है। सच्चे मित्र के सम्मुख हम अपने मन की सभी बातें खोलकर रख सकते हैं। वह अपने मित्र को कुमार्ग से बचाकर सत्य मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। मित्र के अवगुणों पर पर्दा डालकर उन्हें दूर करने की कोशिश करता है और उसकी अच्छाइयों की प्रशंसा करता है।

मेरा प्रिय मित्र

सचिन ही मेरे सुख-दुःख का साथी है। वह मेरा प्रिय मित्र है। उसमें वे सभी गुण विद्यमान हैं जो एक सच्चे मित्र में होने चाहिएँ। वह मेरा पड़ोसी भी है और मेरे साथ ही कक्षा में पढ़ता है। उसकी आयु लगभग 16 वर्ष की है। वह नियमितता का पालन करने वाला है और मुझे भी नियमितता के लिए बाध्य करता है। वह अध्ययन के समय अध्ययन करता है और खेलने के समय खेलता है। वह अपने समय को व्यर्थ नष्ट नहीं करता है। अतः वह प्रत्येक कार्य समय पर करना पसन्द करता है। हमारा अधिकांश समय एक साथ ही व्यतीत होता है। पढ़ाई के विषय में हम दोनों के मध्य स्वस्थ स्पर्धा रहती है। हम दोनों परीक्षा में प्रायः एक-दो अंकों से आगे-पीछे रहते हैं। मेरे मित्र के अन्य गुण-मेरा मित्र सचिन गुणों की खान है। वह

अनुशासन-प्रिय बालक है। वह सदैव प्रातः काल सैर करने जाता है। वह सदैव अपने स्वास्थ्य और स्वच्छता का ध्यान रखता है। वह समय पर पाठशाला जाता है तथा वहाँ मन लगाकर पढ़ता है। वह अपने अध्यापकों की बातों को ध्यान से सुनकर उस पर अमल करता है। इसलिए वह सदैव अपनी कक्षा में सर्वप्रथम रहता है। उसकी खेलों में भी रुचि है। वह प्रथम श्रेणी का खिलाड़ी है। इतना ‘ ही नहीं वह समाज सेवा में भी खूब भाग लेता है अर्थात् वह दीन-दुःखी व्यक्ति की समय पड़ने पर सहायता करता रहता है। उसके मधुर व्यवहार से पड़ोसी भी खुश रहते हैं। उसके अधरों पर सदैव मुस्कान बनी रहती है।

उपसंहार

आज इस स्वार्थपरता के युग में गौतम जैसा सच्चा मित्र मिलना सौभाग्य की बात है। वह हमेशा मुझे उन्नति के शिखर पर देखना चाहता है। वह सदैव मुझ पर तन, मन, धन न्यौछावर करने के लिए तत्पर रहता है। उसका मेरे प्रति अटूट प्रेम है। वह छल, कपट तथा स्वार्थ से सदैव दूर रहता है, इसीलिए प्रत्येक उसे अपना मित्र बनाने को तैयार रहता है। सचिन के इन गुणों के कारण उसके माता-पिता, विद्यालय व उसके साथियों को उस पर गर्व है। मेरी प्रभु से यही प्रार्थना है कि हमारी मैत्री जीवन-पर्यन्त बनी रहे ताकि विपत्ति के समय एक-दूसरे की सहायता कर सकें।

———————————–

इस लेख के माध्यम से हमने Mera Priya Mitra Par Nibandh | My Best Friend Essay in Hindi का वर्णन किया है और आप यह निबंध नीचे दिए गए विषयों पर भी इस्तेमाल कर सकते है।

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध पर निबंध हिंदी में Class 1 से 12 तक My Best Friend essay in hindi for class 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10 My Best Friend per nibandh

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

my best friend par 10 line ka essay

45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

my best friend par 10 line ka essay

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

my best friend par 10 line ka essay

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

my best friend par 10 line ka essay

  • Essays in Hindi /

Best Friend Essay : दोस्ती जैसे महान रिश्ते पर छात्र ऐसे लिख सकते हैं निबंध, यहाँ देखें सैम्पल्स

my best friend par 10 line ka essay

  • Updated on  
  • मई 28, 2024

my best friend par 10 line ka essay

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो आपसी स्नेह, विश्वास और सम्मान पर आधारित होता है। दोस्त एक दूसरे का साथ देते हैं, अच्छे और बुरे समय में एक दूसरे के लिए मौजूद रहते हैं, और एक दूसरे को स्वीकार करते हैं जैसे वो हैं। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसमें कोई मतभेद नहीं होता है। इस ब्लॉग में आपको दोस्ती पर कुछ इंट्रस्टिंग निबंध पढ़ने को मिलेंगे, जिन्हें आप अपने दोस्तों को समर्पित कर सकते हैं। यहाँ 100, 200 और 500 शब्दों में Best Friend Essay in Hindi लिखना सीखेंगे।

This Blog Includes:

मेरे प्रिय मित्र पर निबंध 100 शब्दों में, मेरे प्रिय मित्र पर निबंध 200 शब्दों में, मेरे प्रिय मित्र पर निबंध 500 शब्दों में, my best friend essay 10 lines, मित्रता से जुड़े कुछ रोचक तथ्य , फ्रेंडशिप पर कोट्स.

100 शब्दों में Mera Priya Mitra पर निबंध इस प्रकार है :

मेरा प्रिय मित्र!

जीवन में मिलने वाले दुखों में सबसे पहले खड़ा होने वाला कोई है तो वो है ‘मेरा प्रिय मित्र’, यही दोस्ती तो मुझे जीवन जीना सिखाती है। कभी-कभी गुस्सा करता है तो कभी बड़ा मजाकिया है, कैसा भी है मेरा दोस्त दिल का बड़ा साफ़ इंसान है। मैंने उसके चेहरे पर कभी हताशा या कोई निराशा नहीं देखी क्योंकि मेरा दोस्त आशाओं का किरणपुंज है। मुझे गलत रास्ते पर जाने से रोकता है, मेरी खुशियों के लिए खुद को तकलीफों की भट्टी में झोकता है। ऐसा ही है मेरा प्यारा दोस्त जिसकी दोस्ती मेरे जीवन भर की कमाई है।

यह भी पढ़ें : मित्रता पर ऐसे दे स्पीच

200 शब्दों में Mera Priya Mitra पर निबंध इस प्रकार है :

कैसे कह दूँ कि मैं कभी खुद से नहीं मिला, बात तो यह है कि मेरे दोस्त से मिलने के बाद मैंने  जाना कि वो मेरा और मैं उसका साया हूँ। दोस्ती की कोई कीमत नहीं होती, दोस्ती में कोई मतलब नहीं होता, इस बात को बड़े अच्छे से जानता है मेरा प्यारा दोस्त। हर एक नई सुबह में वो मेरी आँखों के देखे सपनों को पूरा करने के लिए निकल जाता है, उसकी आहाट ही मुझे मेरे वजूद से मिलाती है। उसके बिना मैं खुद की कल्पना तक नहीं कर सकता, क्योंकि मैं जानता हूँ कि मेरा अस्तित्व मेरे दोस्त की खुशियों पर टिका हुआ है।

मेरी बातों को शब्द पूरे होने से पहले जान जाता है, मेरे सुख-दुःख को मेरा दोस्त अच्छे से पहचान जाता है। उसका मजाकिया अंदाज़ मुझे तकलीफों से लड़ने के लिए प्रेरित करता है, उस बातूनी का बेख़ौफ़ बोलना ही मुझ बेजान में जान फूँक जाता है। मैं सोच भी नहीं सकता कि मेरे ऐसे कौन से अच्छे कर्म रहे होंगे, जो मेरी उससे दोस्ती हुई। ज़माने से थोड़ा अलग है मेरा दोस्त, जो किसी को भी तकलीफ में देखकर खुश नहीं रह सकता है। मेरा दोस्त मेरी पहचान है, मेरा दोस्त ही जान है। कैसे कोई इंसान रह सकता है दोस्ती के बिना कभी, बस यही सोचकर मैं घबरा जाता हूँ क्योंकि कोई इंसान अपने साए के बिना नहीं रह सकता है।

यह भी पढ़ें : इस फ्रेंडशिप डे अपने दोस्तों को डेडिकेट करें यह कोट्स

500 शब्दों में Mera Priya Mitra पर निबंध इस प्रकार है :

मेरी प्रिय सखी!

जीवन की परिभाषा में यदि दोस्ती के बिना सारे रिश्तें जोड़ दिए जाए, तो जीवन की परिभाषा अधूरी कहलाएगी। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसमें प्यार, गुस्सा, मजाक, तीखी-मीठी नोकझोक आदि भावनाओं का समावेश होता है। इंसान से निस्वार्थ भाव से जुड़ा रिश्ता ही दोस्ती कहलाता है। मुझे कभी भी दुःखी नहीं देख सकती है, मेरी प्रिय सखी! मुझे हँसाने के लिए अतरंगी हरकतों को अंजाम देती है मेरी सतरंगी सी सखी। मेरी आँखों में आंसू देख दुनिया से भिड़ने को तैयार रहती है, वो मेरी ख़ुशी से लिए कभी मुझसे, कभी सबसे तो कभी खुद से लड़ने को तैयार रहती है।

मेरी प्रिय सखी! मेरी रूह की तरह मेरा हर अच्छे-बुरे काम में साथ देती है। मेरी सहेली मेरी पीड़ाओं को खुद पर हँसते-हँसते ले लेती है, उसका अंदाज़ ही इतना निराला है कि वो मेरी बातें सुनने को ज़माने को भी अनसुना कर देती है। मेरी अच्छी यादों को वो और भी अच्छे से सजोकर रखती है, मेरे दिल के आँगन पर वो जैसे अपना हक़ समझती है। मेरी तबियत ख़राब में वो माँ की तरह मेरा ख्याल रखती है, मैं घर से दूर हूँ इसका मुझे जरा भी वो एहसास नहीं होने देती। मेरी हर परेशानी उसकी है वो मुझ पर कोई ऊँगली नहीं उठने देती। भाई और पापा के जैसे वो मुझे समाज की बुरी नज़रों से बचती है, तभी तो बस वो ही मेरी सबसे अच्छी और सबसे सच्ची सहेली कहलाती है।

उसके जैसी दोस्ती कहाँ मुझे कहीं और मिलेगी, उसकी आहाट में मेरा अस्तित्व छुपा है। उसकी बातों से मुझे प्रेरणा मिलती है, उसकी पलकों पर मेरा देखा हर ख्वाब बड़ी सहजता से सजा है। ऐसी दोस्त के बारे में जितना लिखा जाए उतना कम है क्योंकि वो मेरे अपार प्यार और इस सम्मान की इकलौती हक़दार है। मेरी प्रिय सखी मेरे लिए किसी वरदान से कम नहीं है, एक ऐसा वरदान जिससे मुझे मेरी सच्ची खुशियों का पता मिलता है।

मेरे सबसे अच्छे दोस्त का नाम वैभव है, एक ऐसा दोस्त जो मुझे मुझसे ज्यादा पहचानता है। यूं तो दोस्ती के पवित्र रिश्ते पर लिखने व दोस्तों की दोस्ती की एहमियत को समझने के लिए शब्दों के सागर कम पढ़ सकते हैं, लेकिन फिर भी इसके लिए एक सार्थक प्रयास तो किया ही जाना चाहिए। हमारी दोस्ती को आज 5 साल हो गए हैं। मेरा दोस्त मेरे जीवन के संघर्ष रथ का सारथी है। एक साथ एक ही स्कूल से शुरू हुई यह दोस्ती आज अपने 5 साल पूरे कर चुकी है, जबकि हर साल एक सदी के समान बीता। इस दोस्ती की ये खासियत रही कि समझदारी के साथ, निस्वार्थ भाव से हमने इतना लंबा सफर तय किया। इस दोस्ती में हम एक दूसरे का आईना और साया बनकर कदम से कदम मिलकर चले।

जीवन में एक न एक दोस्त तो ऐसा ही होना चाहिए जो आपकी रीढ़ की हड्डी बनकर आपको टैंकर चलना सीखा सके, आपको जीवन जीना सीखा सके। Best Friend Essay in Hindi का यह ब्लॉग हमारी यारी को ही समर्पित है।

यह भी पढ़ें : फ्रेंडशिप डे पर एक अनोखे अंदाज़ में करें अपने दोस्तों को विश

Best Friend Essay in Hindi के माधयम से आप अपने सच्चे दोस्त के लिए My Best Friend Essay 10 Lines में निबंध कैसे लिखें, यह जान पाएंगे। जिसके उदाहरणस्वरुप आप निम्नवत निबंध को देख सकते हैं-

  • मेरे सबसे अच्छे और सबसे सच्चे दोस्त का नाम “हरमन सिंह” है।
  • कॉलेज के दौरान हुई हमारी यारी को आज तकरीबन 8 साल हो गए हैं।
  • हमारी यारी में हरमन का होना ऐसा है जैसा कि इन फ़िज़ाओं में हवाओं का होना।
  • जिस यारी में हम पहले बस यार थे, आज उसी यारी में हम यार से बढ़कर भाई बन चुके हैं।
  • हरमन की समझदारी ने हमेशा मुझे एक सही राह दिखाया है।
  • जैसे हवाओं के तेज झरोखों से दिए की लौ फड़फड़ाती है, ठीक वैसे ही हमारी यारी को देख तकलीफें  फड़फड़ाने लगती हैं।
  • हरमन जैसा मजाकिया यार मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
  • ऐसी यारी है हमारी जैसे कि किसी बड़ी रियासत का कोई अनमोल खजाना हो।
  • मेरे सपनों के पूरा हो जाने में मेरा दोस्त हरमन का बड़ा हाथ है।
  • मेरे दोस्त, दोस्ती की परिभाषा को पूरी तरह सार्थक करता है।

मित्रता से जुड़े कुछ रोचक तथ्य निम्नलिखित है :

  • दोस्ती करना हमारे मानसिक स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए अच्छा है।
  • मनुष्य अपने जीवनकाल में सैकड़ों दोस्त बनाते हैं, लेकिन 12 में से केवल 1 दोस्ती ही टिक पाती है। 
  • जानवर भी बनाते हैं दोस्त!
  • विनी द पूह को 1997 से संयुक्त राष्ट्र द्वारा मैत्री का राजदूत नामित किया गया।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दुनिया के लोगों के बीच शांति, सुरक्षा और सद्भाव को बढ़ावा देने में मदद के लिए अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस की शुरुआत की। 
  • अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस विभिन्न स्थानों और पृष्ठभूमि के लोगों को एक साथ गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास करता है जहां वे अन्य संस्कृतियों के बारे में सीख सकते हैं, साझा कर सकते हैं और उनकी सराहना कर सकते हैं।
  • अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस जैसे अंतर्राष्ट्रीय दिवस मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और मानवता के बारे में अच्छी चीजों का जश्न मनाने के लिए मौजूद हैं।
  • अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन) द्वारा स्थापित शांति और अहिंसा की संस्कृति से जुड़ा है।
  • लोगों के पास आमतौर पर एक समय में दो से अधिक “सबसे अच्छे दोस्त” नहीं होते हैं। 
  • एक अच्छी दोस्ती के लिए विश्वास और सम्मान वास्तव में महत्वपूर्ण हैं।

फ्रेंडशिप पर कोट्स निम्नलिखित है :

पुष्प बनकर हँसना जिन्दगी है, खुश होकर दुःख भूल जाना जिन्दगी है, मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ, बिना मिले दोस्ती निभाना हमारी जिन्दगी है

वो दोस्ती ही क्या जिसमे आप जैसा यार न हो, वो यार ही क्या जिसके लिए हमारे दिल में प्यार न हो, वैसे तो हम सब कुछ लुटा सकते हैं, और वो जिन्दगी ही क्या जो दोस्त पर जान निसार न हो

न जाने क्यों हमें आंख भिगाना नहीं आता, न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल समझाना नहीं आता, क्यों सारे दोस्त बिछड़ गए हमसे, शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता

हम तो अपने दोस्तों के सारे गम चुरा लेते हैं, दोस्ती का रिश्ता बख़ूबी निभा लेते हैं, हम अपने दोस्तों से इतना प्यार करते हैं, की दुश्मन भी हमसे दोस्ती करने का इरादा बना लेते है

दिल से वादा है आपसे, ये ना समझना की भूल से भी भुल जायेगे हम, याद रखना जिन्दगी भर दोस्ती निभाएंगे हम

संबंधित आर्टिकल्स

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको Best Friend Essay in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य   निबंध से संबंधित ब्लॉग्स   पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

' src=

मयंक विश्नोई

जन्मभूमि: देवभूमि उत्तराखंड। पहचान: भारतीय लेखक । प्रकाश परिवर्तन का, संस्कार समर्पण का। -✍🏻मयंक विश्नोई

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

my best friend par 10 line ka essay

Resend OTP in

my best friend par 10 line ka essay

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

my best friend par 10 line ka essay

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध – Essay on my best friend in Hindi

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (Essay on my best friend in Hindi): मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है. उसे अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए परिवार और समाज की सहानुभूति और सहयोग की आवश्यकता है. वह अपने जीवन में कई लोगों के संपर्क में आता है. उनमें से कुछ के व्यवहार और लक्ष्य हैं जो उनके स्वयं के व्यवहार और लक्ष्य से मेल खाते हैं. समय के साथ, उनके साथ स्नेह और अंतरंगता बढ़ती जाती है और उससे मित्रता का जन्म होता है. दोस्तों के बिना जीवन बेकार है. बिना शर्त दोस्ती इंसान के दिल में करुणा जगाती है. तो चलिए हमारे मुख्य लेख की ओर बढ़ते है जो है मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My best friend essay in Hindi) .  

भूमिका 

प्रत्येक मानव की जीवन रूपी राह में कितने ही लोग उसके संपर्क में आते हैं और बिछुड़ते रहते हैं. संपर्क में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति उसका मित्र नहीं बन सकता. मित्र वही बनता है जिस व्यक्ति से प्रेम घनिष्ठ होता है. प्रेम भी छोटे-बड़े कई व्यक्तियों से होता है परन्तु वे सारे मित्र नहीं कहलाते हैं. मित्रता प्रायः समान आयु, समान विचार धारा, समान पेशे के लोगों से ही होती है. इसी दृष्टी से मेरे कई मित्र हैं. कुछ लड़के मेरे पड़ोस में रहने वाले हैं, कुछ मेरे साथ पढ़ने वाले, कुछ मेरे साथ खेलने वाले मेरे मित्र हैं. लेकिन सलीम मेरा सबसे प्रिय मित्र है. में और वह समान विचारधारा के हैं. हम दोनों एक ही कक्षा में पढ़ते हैं. यद्यपि वह मुसलमान है, में हिन्दू हूँ परन्तु उसका और मेरा दिल एक है.  

मेरे मित्र का परिचय

मेरा मित्र सलीम एक कुलीन परिवार से सम्बन्ध रखता है. वह हमारे निकटस्थ कालोनी में निवास करता है. उसके पिताजी एक राजकीय विद्यालय में अध्यापक हैं. वे मेरे पिता जी के सच्चे मित्र हैं. हमारे घर पर प्रायः आते रहते हैं. उनका परिवार व हमारा परिवार परस्पर चिर-परिचित है. सलीम की बहिन मुझे रक्षा बंधन के दिन राखी बांधती है इसलिए वह मेरी धर्म की बहिन है. उसकी माता जी एक सुशील नारी हैं. वह मुझे सदैव अपने पुत्र की तरह प्यार करती हैं. हम दोनों परिवार एक दूसरे के सुख-दुःख में सक्रिय भाग लेते हैं. सलीम मेरे समान विचार, समान आयु व समान पेशा का मित्र है क्यूंकि हम दोनों एक ही कक्षा में पढ़ते हैं. सब बातों को ध्यान में रखते हुए सलीम जैसे मित्र को पाकर में खुश हूँ.

mera priya mitra par nibandh

मेरे मित्र की अभिरुचि

हम दोनों मित्रों की रूचि लगभग समान है. फिर भी कई मामलों में उसकी रूचि मेरे से भी अधिक रहती है. इसलिए वह हमेशा हर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तीर्ण होता है और में द्वितीय स्थान लेकर उत्तीर्ण होता हूँ. खेल-कूदों में प्रायः उसकी और मेरी रूचि समान है. हम दोनों अधिकतर क्रिकेट पसंद करते हैं. वैसे हम अन्य खेलों में भी भाग लेते हैं. संगीत में उसकी विशेष अभिरुचि है और में फिल्मी गीत पसंद करता हूँ. उसको संगीत के राग-रागनियों का अच्छा ज्ञान है. वह एक बुद्धिमान छात्र है. सादा जीवन व सादा पहनावा उसको पसंद है. वह एक हंसमुख व मिलनसार लड़का है. उसके मधुर व्यवहार से अध्यापक व छात्र सभी खुश रहते हैं.

परस्पर व्यवहार                    

हम दोनों की मित्रता हिन्दू-मुस्लिम एकता की प्रतीक है. हम एक दूसरे के त्यौहार में खुलकर भाग लेते हैं. ईद के अवसर पर हम उसके घर पर बधाई देने जाते हैं और एक दुसरे के गले मिलते हैं. उसके घर बने पकवानों को खाते हैं. ईद के दिन वे हमारे घर पर मिठाई  देते हैं. इसी प्रकार हमारे त्योहारों होली और दीवाली पर वे हमारे घर आकर बधाई देते हैं और गले मिलते हैं. दीपावली पर में उनके घर मिठाई देने जाता हूँ. रक्षा बंधन पर उसकी बहिन मेरे राखी बांधती है और मेरी बहिन उसके राखी बांधती है. हम एक दूसरे के शुभ कार्यों में सक्रीय भाग लेते हैं और एक दूसरे को पूरा सहयोग देते हैं.

सलीम जैसे मित्र को पाकर में अत्यंत खुश हूँ. हम दोनों अभिन्न मित्र हैं. में आशा करता हूँ कि विषम परिस्थितियों में भी उसकी और मेरी मित्रता सदा कायम रहेगी बल्कि निरंतर बढ़ती जायेगी. मित्रता बनानी सरल होती है परन्तु उसको सदा के लिए निभाना कठिन होता है.

मेरा प्रिय मित्र पर 10 लाइन

  • मेरा प्रिय मित्र का नाम रोशन दास है.
  • वह मेरा पड़ोसी है.
  • हम दोनों एक ही स्कूल में और एक कक्षा में पढ़ते हैं.
  • उनके पिता एक शिक्षक हैं और वह मेरे पिता के अच्छे दोस्त भी हैं.
  • हम दोनों की सोच लगभग एक जैसी है.
  • उसका पसंदीदा खेल क्रिकेट है और मेरा भी.
  • वह पढ़ाई में मुझसे बेहतर है और उसका पसंदीदा विषय गणित है.
  • पढ़ाई और क्रिकेट के अलावा उसे डांस करना भी पसंद है.
  • वह बहुत दयालु है.
  • रोशन जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं है.

आपके लिए :-

  • दोस्ती पर निबंध
  • मेरा स्कूल पर निबंध
  • मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध

मित्रता ईश्वर का सबसे बड़ा उपहार है. दो शरीरों के बीच एकमात्र सच्ची आत्मा उपस्थित ही सच्ची मित्रता है. तो ये था मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My best friend essay in Hindi ). उम्मीद है की ये निबंध आपको पसंद आया होगा. ये निबंध को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. मिलते है अगले निबंध में. धन्यवाद.

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

HiHindi.Com

HiHindi Evolution of media

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध | Essay on My Best friend in Hindi

प्रिय दोस्तों आपका स्वागत हैं Essay on My Best friend in Hindi में हमने स्टूडेंट्स के लिए मेरा प्रिय मित्र पर निबंध लिखा हैं. कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 में पढने वाले  बच्चों के लिए उपयोगी हैं.

1000 शब्दों में मेरे प्रिय मित्र का बड़ा निबंध आपकों यहाँ बता रहे हैं. आशा करते हैं यह आपकों बहुत मदद करेगा. चलिए सरल भाषा में लिखा यह निबंध जानते हैं.

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध Essay on My Best friend in Hindi

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध Essay on My Best friend in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज का निबंध मेरा प्रिय मित्र निबंध Essay On My Best Friend In Hindi And English पर दिया गया हैं.

सरल भाषा में स्टूडेंट्स के लिए प्रिय मित्र पर हिंदी व अंग्रेजी में छोटा बड़ा निबंध दिया गया हैं. उम्मीद करते है आपको मेरे प्रिय मित्र का सरल निबंध पसंद आएगा.

मेरा प्रिय मित्र अनुच्छेद

मेरे बहुत सारे मित्र हैं। मोहन उनमें से सबसे खास दोस्त है। वह मेरे घर के पास ही रहता है। वों मेरी कक्षा का साथी है। उनका अच्छा परिवार है। उसके पिता एक डॉक्टर हैं। उनकी मां एक घरेलू महिला है, वे बहुत सम्मानित हैं।

मोहन बुद्धिमान छात्र हैं। वह नियमित रूप से अध्ययन करने वाला लड़का है। वह हमेशा कक्षा में सबसे आगे बैठता हैं। वह अपने स्वास्थ्य भी का काफी ख्याल रखता है।

वह एक फुटबॉल खिलाड़ी और एक अच्छा गायक भी है। वह हमेशा साफ-सुथरी ड्रेस में रहता है। मोहन दिखने में काफी स्मार्ट है,साथ ही, वह बहुत विनम्र लड़का है।

सभी शिक्षक व विध्यार्थी उसका सम्मान करते है. मुझें पूरा यकीन है, वह जरुर एक दिन बड़ा व्यक्ति बनेगा. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे मोहन जैसा दोस्त मिला। मुझे अपने दोस्त पर गर्व है, भगवान का आशीर्वाद सदा उस पर बना रहे।

150 शब्दों में निबंध : मेरा प्रिय मित्र

मेरा प्रिय मित्र मोहित हैं, मोहित बहुत अच्छा लड़का हैं. आस पडौस के कई मित्र होने के बावजूद मोहित मुझे उन सभी में बहुत प्रिय हैं. जिस कारण वह मेरा प्रिय मित्र हैं. जो अति विनम्र और सरल स्वभाव का धनी हैं.

मोहित मेरे साथ ही मेरी क्लाश में पढ़ता हैं. उसके पिता हेड कांस्टेबल हैं वह स्वयं बड़ा होकर अपने पिता की तरह ही पुलिस सेवा में जाना चाहता हैं.

मोहित की माताजी अध्यापिका हैं. वह अति बेहद मधुर एवं स्नेहशील महिला हैं. मोहित के एक छोटा भाई राहुल भी हैं जो बेहद शरारती हैं.

मोहित पढ़ने में बहुत तेज हैं. हर बार वह प्रथम श्रेणी से उतीर्ण होता हैं. वह पढने के साथ साथ खेलने की रूचि भी रखता हैं. क्रिकेट उसका प्रिय खेल हैं.

स्कूल के अच्छे क्रिकेट खिलाड़ियों में उसे गिना जाता हैं. कई बार स्कूल टीम का नेतृत्व कर स्कूल का नाम रोशन किया हैं. मोहित मेरा अच्छा मित्र हैं, मैं भगवान को ऐसा दोस्त देने के लिए धन्यवाद देता हूँ.

300 शब्द मेरा प्रिय मित्र निबंध Essay On My Best Friend In Hindi

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। वह समाज के बिना नहीं रह सकता है। इसलिए उसके लिए दोस्ती जरूरी है। लेकिन इस दुनिया में एक सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है। ज्यादातर उचित मौसम दोस्त हैं।

भगवान की कृपा से, मेरे पास एक तेज़ और सच्चा मित्र है। उसका नाम संकल्प है। वह मेरा सहपाठी भी है। यह मेरा बचपन का दोस्त है। मेरा दोस्त मेरे घर के पास रहता है। हम अधिकांश समय अध्ययन और खेल में एक साथ बिताते है.

वह एक बड़े परिवार से आता है। उनके पिता एक एमएलए हैं। लेकिन उन्हें अपने पिता के राजनीतिक दृष्टिकोण, संपत्ति तथा वो इनका फायदा उठाने का जरा भी प्रयास नही करता है. यह उनकी बड़ी विशेषता है.

उनके शिष्टाचार तथा दुसरों के साथ बात करने का ढंग सभी को पसंद आता हैं क्योंकि वह एक सम्मानित परिवार से संबंधित है। वह अच्छे चरित्र का वाला लड़का है, यह अपने बड़े तथा शिक्षकों का बेहद सम्मान करता है।

उसका व्यवहार सभी के साथ अच्छा रहता है, किसी भी के साथ उनके व्यवहार में बनावटीपन नजर नही आता है। उसके मुस्कुराता हुआ चेहरा सभी के दिल को जीत लेता है,

जब किसी विद्यार्थी को किसी सवाल में कठिनाई आती है, तो वे इनसे सलाह लेते हैं। मेरा यह दोस्त स्वभाव से बहुत विनम्र है। वह कभी किसी के साथ झगड़ा नहीं करता है।

मैं उसे कई कारणों से पसंद करता हूं। वह ईमानदार, निष्पक्ष और सच्चा यार है। वह अपने दोस्तों के लिए सच्चा मित्र है। उसमें बुद्धि और मेहनती दोनों का अनोखा संगम देखने को मिलता है। वह हमेशा कक्षा में सबसे आगे बैठता है, तथा सभी सह शैक्षिक कार्यक्रमों में उत्साह के साथ भाग लेता है।

वह अन्य स्रोतों से अपने ज्ञान में जोड़ता है। वह टीवी कार्यक्रम देखता है लेकिन धार्मिक धारावाहिक उनके पसंदीदा धारावाहिक हैं। वह नियमित रूप से पुस्तकालय भी जाता है।

वह सादा जीवन और उच्च विचार में विश्वास करता है। वह दिखावे में विश्वास नहीं करता है। वह हमेशा अच्छी दोस्ती रखता है। वह धर्मनिरपेक्ष है।

उनका मानना है कि हर इन्सान का दिल ही भगवान का मंदिर है। वह धार्मिक कट्टरता में विश्वास नहीं करता है। इस कारण शिक्षक भी उनकी राय लेते है। मुझे अपने सबसे अच्छे दोस्त पर गर्व है क्योंकि वह मेरा हर छोटा सुख- दुख मेरे साथ साझा करता है। इस तरह के एक अच्छे दोस्त को खोजने काफी मुश्किल है।

मैं नियमित रूप से परिवार के सदस्य के रूप में उनसे मिलता रहता हु। मैं ऐसे नम्र, स्वीट, ईमानदार और प्यारे दोस्त से मिलाने के लिए ईश्वर का बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं।

मेरा प्रिय मित्र निबंध 500 शब्द

आज मैं आपको मेरे प्रिय मित्र रणवीर चौधरी के बारे में बताता हूं। रणवीर चौधरी और मैं एक ही कक्षा में पढ़ते है और साथ ही बैठते है। मेरी इसके साथ दोस्ती पिछली कक्षा में ही हो गई थी।

मैं मेरे दोस्त की बात करू तो वो उसके पिताजी एक किसान है, वो साधारण परिवार से आता है। रनवीर के एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई है। रनवीर की माताजी गृहणी है। रणवीर पढाई में वे बहुत होशियार है।

हमारी कक्षा में उसका प्रथम स्थान आता है। रणवीर पढ़ाई के साथ साथ खेल खुद में भी बहुत रुचि रखता है , मैं और वो स्कूल में लंच के समय वॉलीबॉल खेलते है। रणवीर समय का बहुत पाबंद विधार्थी है, वो रोज समय पर स्कूल पहुंचता है। मैने कभी उसको देरी से विद्यालय आते नही देखा है।

मेरा दोस्त अपने गृहकार्य में कभी लापरवाही नहीं करता है, वो रोज अपना पूरा गृहकार्य करके आता है। रणवीर एक अनुशासनप्रिय विधार्थी है। रणवीर को जब भी कक्षा में टेस्ट का कहा जाता है तो वो इसकी पूरी तैयारी करके आता है, और अच्छे अंक लता है।

रणवीर का व्यवहार बहुत ही अच्छा है। विद्यालय के सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों से उसके अच्छे संबंध है। रणवीर हमेशा कक्षा में उन बच्चो की सहायता करता है जो उससे कुछ सीखना चाहते है, उनको वो सिखाता है।

रणवीर हमारी कक्षा का मॉनिटर भी है। वो ईमानदारी से अपना कार्य करता है। रणवीर मुझे भी हमेशा प्रेरित करता है। मैं अपने दोस्त से जब भी गणित या विज्ञान का प्रश्न जो मुझे समझ नहीं आता है, उसे समझाने में पूरी मदद करता है।

रणवीर का सपना आईएएस बनकर देश की सेवा करने का है। रणवीर एक जिज्ञासु विधार्थी है, वो हमेशा हमारे अध्यापक से नए नए प्रश्न करता है। 

अगर किसी भी अध्यापक का पढ़ाया हुआ कोई भी बात समझ नही आए तो रणवीर तुरंत उसे वापस समझाने को कहता है। मेरा दोस्त एक रचनात्मक प्रवृति का विधार्थी है। उसे गणित विषय को पढ़ने में बहुत मज़ा आता है।

उसे जब भी कक्षा के दौरान फ्री टाइम मिलता है वो गणित के प्रश्न हल करने लग जाता है। रणवीर कक्षा में बहुत कम बोलता है और अपने काम से काम रखता है। रणवीर को समय बर्बाद करना बिल्कुल पसंद नहीं है। 

रणवीर पढ़ने के साथ मनोरंजन के लिए भी समय निकलता है। रणवीर मनोरंजन के रूप में एतिहासिक फिल्में देखना पसंद करता है। रणवीर को फोन में नया सीखने में भी बहुत रुचि है।

रणवीर रोज सुबह 6 बजे उठ जाता है और रोज दौड़ करने जाता है और व्यायाम भी करता है। रनवीर कभी भी अपने आप घमंड नहीं करता है, वो हमेशा साथी की मदद करने को तत्पर रहता है। 

मेरे प्रिय मित्र का पसंदीदा खेल वॉलीबॉल है, उसका पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली है। रणवीर एक अच्छा वक्ता भी है। हमारे विद्यालय में सुबह प्रार्थना स्थल पर वे कभी कभी किसी विषय पर स्पीच देता है।

रणवीर विद्यालय की लगभग सभी अतिरिक्त गतिविधियों में भाग लेता है। रणवीर के इसी व्यवहार के कारण वो मेरा प्रिय मित्र है।

Essay on My Best friend in Hindi Language In 1000 Words

सच्चा मित्र मिल जाने पर जीवन की राह आसान हो जाती हैं.एक सच्चा मित्र व्यक्ति को सदैव सही राह पर चलने के लिए प्रेरित करता हैं. वह उसके लिए आवश्यकता पड़ने पर हर प्रकार की कुर्बानी देने को भी तैयार रहता हैं.

इसलिए कई बार लोग परिवार के सदस्यों से भी अधिक अपने मित्र को महत्व देते हैं. अच्छा मित्र सुख हो या दुःख हमेशा साथ देता हैं. उसमें किसी प्रकार का लोभ एवं कपट नहीं होता हैं. वह हमेशा अपने मित्र का भला सोचता हैं.

मेरे कई मित्र हैं. उन सभी ने आवश्यकता पड़ने पर मेरी यथासम्भव मदद भी की हैं. उनमें अधिकतर मेरे प्रिय मित्र हैं. और मेरे ऐसे मित्र के नामों की सूची काफी लम्बी हैं.

इनमें से कौन मेरे लिए सर्वाधिक प्रिय हैं, इसका निर्णय करना काफी मुश्किल हैं. इनमें से किसी एक का नाम मैं अपने प्रिय मित्र के रूप में लेकर अन्य सभी को नाराज नहीं करना चाहता.

सभी ने जिन्दगी के किसी न किसी मोड़ पर मेरा साथ अवश्य दिया हैं. फिर भी मेरे इन मित्रों में से एक ऐसा भी हैं,  जिसकी मित्रता पर मुझे बहुत गर्व होता हैं. इसलिए नहीं कि आवश्यकता पड़ने पर वह मेरा साथ देता हैं बल्कि इसलिए कि वह एक अच्छा इंसान भी हैं.

इसलिए यदि मैं अपना नाम अपने प्रिय मित्र के रूप में लूँगा, तो मुझे विश्वास हैं कि मेरे अन्य किसी मित्र को मुझसे किसी प्रकार की नाराजगी नहीं होगी.

जॉन कृष्ण खान सिंह मेरा सर्वाधिक प्रिय एवं आदर्श मित्र हैं, जैसा कि उसके नाम से ही पता चल जाता हैं, वह सभी धर्मों का सम्मान करता हैं एवं सभी धर्मों को त्योहारों को भी मनाता हैं.

इस तरह वह विभिन्न धर्मों के बीच भाई चारे की जीती जागती मिसाल हैं. मैंने उससे एक दिन उसके धर्म के बारे में पूछा तो उसने बताया कि मानवता मेरा धर्म हैं और कर्म मेरी पूजा.

यदि मैं लोगों के काम आ सका तो समझूंगा मैंने सफलता प्राप्त कर ली हैं. उसे समाज सेवा अत्यधिक प्रिय हैं. अतः इसी को अपने जीवन का लक्ष्य बनाने के लिए उसने स्नातक के बाद समाज सेवा में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की.

इसके बाद वह एक गैर सरकारी संगठन में कार्य करने लगा. वह प्रतिदिन गरीब बस्तियों में जाकर गरीब बच्चों को निशुल्क पढ़ाता हैं. इसके अतिरिक्त वह उन बस्तियों में साफ़ सफाई करने के लिए अपने साथियों का हाथ भी बंटाता हैं.

जॉन कृष्ण खान सिंह काफी लम्बा नाम हैं. इसलिए उसके गुणों के अनुरूप मैंने उसका नाम मानव रखा. और मैं उसे इसी नाम से बुलाता हूँ.

अपने मित्र को कुसंग से बचाना विपत्ति के समय उसकी सहायता करना, विपत्ति के समय उसकी सहायता करना एवं सांत्वना एवं सहानुभूति देना इत्यादि एक सच्चे मित्र के कर्तव्य के अंतर्गत आते हैं.

मानव जब सारी दुनिया के लिए समाज सेवा के लिए तत्पर रहता हैं, तो भला अपने मित्र का साथ कैसे नहीं देगा. जीवन में जब कभी मैं गलत रास्ते पर चला जाता हूँ, वह मुझे सही रास्ते पर लाया हैं.

जब कभी मैं दुखी रहा हूँ, उसने मेरी सहायता कर मुझे उससे उबारा हैं. इस तरह जीवन के हर मोड़ पर उसने मेरा साथ एक आदर्श एवं सच्चे मित्र के रूप में दिया हैं.

जीवन की भागदौड़ में एक मित्र का होना बहुत आवश्यक हैं. प्रायः देखा जाता हैं कि पारिवारिक जीवन में भी स्वार्थ का समावेश होने के कारण रिश्तों में दरार आ जाती हैं. किन्तु एक मित्रता ऐसा अटूट बंधन हैं, जो दुनियावी स्वार्थों से परे हैं.

मानव के साथ मेरी मित्रता भी ऐसी ही हैं. अंग्रेजी में कहा गया हैं ए फ्रेंड इन नीड, इज फ्रेंड इंडीड अर्थात जो जरूरत के समय साथ दे वही सच्चा मित्र हैं. मानव इस पैमाने पर बिलकुल खरा उतरता हैं.

मेरे इस मित्र ने आवश्यकता पड़ने पर हमेशा मेरा साथ दिया हैं. मित्रता में धन, योग्यता या किसी अन्य चीज को पैमाना नहीं बनाया जाता, जिससे विचार मिलते हैं. प्रायः उससे ही मित्रता होती हैं.

मानव और मेरे विचार बहुत मिलते हैं. इसलिए हम दोनों को एक दूसरे का साथ अच्छा लगता हैं. मित्रता एक ऐसा अभिनव रिश्ता हैं. जो अन्य रिश्तों की भांति थोपा नहीं जाता. अपनी सुविधा एवं रूचि के अनुसार देख परख कर मित्र चुनने की स्वतंत्रता होती हैं.

यह एक ऐसा बंधन हैं. जो दो दिलों, दो मनों को जोड़ता हैं और, इसी के आधार पर वे एक दूसरे के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. बचपन के मित्रों की याद प्रायः सभी को जीवन भर आती हैं, क्योंकि बचपन की मित्रता में किसी प्रकार का कोई स्वार्थ नहीं रहता.

मानव मेरे बचपन का मित्र तो नहीं है, किन्तु उसकी मित्रता पर गर्व हैं और जीवन के किसी मोड़ पर यदि उसके लिए मुझे किसी प्रकार की कोई कुर्बानी देने की आवश्यकता पड़ी तो मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा.

Essay On My Best Friend In English

man is a social creature. he cannot live without society. so friendship is necessary for him. but it is very difficult to have a true friend in this world. there are mostly fair weather friends.

by God’s grace, I have a fast and true friend. his name is Sankalp. he is my class fellow. he is my childhood friend.

he lives just near my house. most of our time we spent together in our studies and games.

he comes from a noble family. his father is an m.l.a. but he is not proud of his father’s political approach, wealth on the property.

his manners are pleasing as he belongs to a respectable family. he is a young boy of good character. he is respectful to his teachers.

his behavior is good. he is not ill-tempered. he has a smiling face. he explains the difficulties when other students consult him. he is very polite. he never quarrels with anybody.

I like him for many reasons. he is honest, fair, and truthful. he is true to his friends. he is both intelligent and diligent.

he always stands first in the class. he is not a bookworm. he takes part in co-curricular activities.

he adds to his knowledge from other sources. he watches t.v programs but religious serials are his favorite serials. he is a regular visitor to the library.

he believes in simple living and high thinking. he does not believe in the show. he always keeps good company. he is secular.

he believes that every man’s heart is the temple of God. he does not believe in this crimination. the teachers have a high opinion of him.

I am proud of my best friend because he shares my sorrow. such a good friend is hard to find. I visit him regularly as a member of the family.

I thank almighty for having blessed me with such gentle, sweet, sincere and affectionately friend.

i have many friends. mohan is the best of them. he lives next door to me. he is also my class fellow. he belongs a good family. his father is a doctor. his mother is a noble lady, they are very much respected.

mohan is intelligent students. he is regular in studies. he always stand first in the class. he takes care of his health. he is a football player. he is an also good singer.

he is always neat and clean. he looks very smart, still, he is a very humble boy. all the teacher like him. I am sure that Mohan will become a great man, someday.

I am lucky to have such friend. I am proud of him, may God bless him.

One comment

Anuj kumar aapka website mujhe accha laga thanks

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मेरे प्रिय मित्र पर 10 लाइन | 10 Lines On My Best Friend In Hindi

मेरे प्रिय मित्र पर 10 लाइन लिखिए (Write 10 Lines On My Best Friend In Hindi) , इस तरह के प्रश्न अक्सर परीक्षाओं में पूछ लिए जाते हैं। यदि आप एक स्टूडेंट हैं और मेरे प्रिय मित्र के बारे में 10 लाइन हिंदी में जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। इस लेख में मैंने आपके लिए My Best Friend Essay In Hindi 10 Lines लिखी है जिसे पढ़ कर आप अपने एग्जाम में भी लिख सकते हैं।

तो चलिए पढ़ते हैं।

मेरे प्रिय मित्र पर 10 लाइन | 10 Lines On My Best Friend In Hindi

मेरे प्रिय मित्र पर 10 वाक्य हिंदी में निम्नलिखित है:

  • मेरे प्रिय मित्र का नाम रोहित है।
  • मै और मेरा दोस्त रोहित एक ही कक्षा में साथ-साथ पढ़ते हैं।
  • हम दोनों साथ में ही स्कूल जाते है।
  • हम हमेशा साथ खेलते हैं।
  • रोहित सभी विषयों में होशियार है वो पढाई में हमेशा मेरी मदद करता है।
  • वह अपने से बड़ों का बहुत सम्मान करता है।
  • मेरे माता-पिता भी रोहित को पसंद करते हैं।
  • हमारे शिक्षक भी हमारी गहरी दोस्ती को बहुत मानते है।
  • रोहित मेरा अच्छा दोस्त ही नहीं बल्कि वो मेरे भाई की तरह है।
  • हम एक दूसरे की बहुत परवाह करते हैं।

मेरे प्रिय मित्र पर 5 लाइन | 5 Lines On My Best Friend In Hindi

मेरे प्रिय मित्र पर 5 वाक्य हिंदी में निम्नलिखित है:

  • स्कूल में मेरे बहुत से दोस्त हैं।
  • उन सब में अभय मेरा प्रिय मित्र है।
  • सबसे अच्छा दोस्त होने के नाते वह मेरे बहुत करीब है।
  • हम हमेशा साथ-साथ खेलते व पढ़ते हैं।
  • दोस्त का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान होता है।

इन्हें भी पढ़े:

  • होली पर 10 लाइन
  • दिवाली पर 10 लाइन
  • राष्ट्रीय पक्षी मोर पर 10 लाइन
  • गौतम बुद्ध पर 10 लाइन
  • बसंत पंचमी पर 10 लाइन

तो दोस्तों आपको  मेरे प्रिय मित्र पर 10 लाइन (10 Lines On My Best Friend In Hindi )  पढ़ कर कैसा लगा? मैं आशा करता हूँ की आप सभी को My Best Friend Par 10 Line जरुर से पसंद आया होगा।

अब यदि आपको यह लेख पसंद आया हैं और इससे कुछ भी नया सिखने को मिला हो तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ भी जरुर से शेयर करें।

' data-src=

सुधांशु HindiQueries के संस्थापक और सह-संस्थापक हैं। वह पेशे से एक वेब डिज़ाइनर हैं और साथ ही एक उत्साही ब्लॉगर भी हैं जो हमेशा ही आपको सरल शब्दों में बेहतर जानकारी प्रदान करने के प्रयास में रहते हैं।

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

दोस्ती पर निबंध 100, 150, 200, 250, 300, 500 शब्दों मे (Friendship Essay in Hindi)

my best friend par 10 line ka essay

Friendship Essay in Hindi – दोस्ती प्यार और स्वीकृति पर संबंधों का खजाना है। यह उन लोगों के बीच विकसित एक बंधन है जो घर जैसा महसूस करते हैं। जो दोस्ती का बंधन विकसित होता है, वह एक दिन, एक महीने या सालों तक चल सकता है। समान भावनाओं या भावनाओं के आधार पर मित्रता विकसित करना आवश्यक नहीं है; दोस्ती की कोई उम्र, लिंग या संस्कृति नहीं होती है।

आप साहसिक प्रकार के हो सकते हैं, लेकिन आपका सबसे अच्छा दोस्त एक बेवकूफ हो सकता है। किस्से शेयर करने से लेकर चॉकलेट चुराने तक दोस्ती दिल में खास रखती है। हालांकि, एक समर्पित और भरोसेमंद दोस्त के बिना जीवन कभी-कभी अकेला होता है। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो समय के साथ और मजबूत होता जाता है। इस प्रकार, मित्रता पर निबंध प्रासंगिक विषय हैं

असाइनमेंट उद्देश्यों के लिए निबंध लिखने वाले छात्रों की सहायता के लिए, संदर्भ के लिए यहां एक लंबा और छोटा निबंध है। इसके अतिरिक्त, हमने बेहतर समझ के लिए लेख के माध्यम से आपका मार्गदर्शन करने के लिए दस-लाइन पॉइंटर्स को मानचित्र के रूप में नोट किया है और बेहतर समझ वाले निबंधों को तैयार करने में आपकी सहायता करते हैं।

मैत्री पर निबंध 10 पंक्तियाँ (Friendship Essay 10 Lines in Hindi)

  • 1) मित्रता उन व्यक्तियों के बीच पारस्परिक बंधन है जो समान मानसिकता या विचार साझा कर सकते हैं।
  • 2) एक अच्छा दोस्त वह होता है जिसके साथ आप अपने विचार साझा कर सकते हैं जो आप दूसरों के साथ साझा नहीं कर सकते।
  • 3) समय बीतने के साथ दोस्ती गहरी होती जाती है और एक मजबूत रिश्ते में बदल जाती है।
  • 4) सच्ची मित्रता में प्रत्येक व्यक्ति दूसरों में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करता है और हमेशा नेक मार्ग दिखाता है।
  • 5) त्याग की भावना सच्ची मित्रता की सबसे महत्वपूर्ण विशेषताओं में से एक है।
  • 6) एक सच्चा मित्र अपने मित्रों की भलाई के लिए बलिदान के लिए हमेशा तैयार रहता है।
  • 7) मित्रता दोस्तों को उनके बुरे समय में देखभाल और सहायता प्रदान करने में भी मदद करती है।
  • 8) सच्ची दोस्ती में हमेशा सम्मान और जिम्मेदारी की भावना होती है।
  • 9) ‘ज़रूरतमंद दोस्त ही दोस्त होता है’ सच्ची दोस्ती का सार दर्शाता है।
  • 10) भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता मित्रता के निस्वार्थ बंधन की एक मिसाल है।

मैत्री पर निबंध 20 लाइन्स (Friendship Essay 20 Lines in Hindi)

  • 1) दोस्ती दो या दो से अधिक लोगों के बीच आपसी स्नेह, देखभाल और चिंता का रिश्ता है।
  • 2) एक सामाजिक प्राणी के रूप में मनुष्य के लिए मित्रता आवश्यक है।
  • 3) एक अच्छी दोस्ती नैतिक मूल्यों को स्थापित करती है और साझा करने और देखभाल करने की भावनाओं का संचार करती है।
  • 4) दोस्ती यह सुनिश्चित करती है कि आपकी तरफ से कोई न कोई हमेशा जरूरत और निराशा में रहे।
  • 5) दोस्ती आपको अपने परिवार के अलावा, दूसरों के साथ बातचीत करने और मेलजोल करने का मौका देती है।
  • 6) मित्रता दुख में सुखी रहने का और सुखी अनुभव करते हुए प्रसन्न रहने का साधन है।
  • 7) दोस्ती एक अद्भुत रिश्ता है जो आपके दुखों को कम करता है और आपकी खुशियों को कई गुना बढ़ा देता है।
  • 8) मित्रता केवल मनुष्य तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह मानव-पशु और पशु-पशु के बीच भी स्थापित हो सकती है।
  • 9) दोस्ती किसी को अपना कंधा उधार देने के लिए रोने और दर्द के माध्यम से उसका हाथ पकड़ने के समान है।
  • 10) अगर आप किसी की कंपनी में सहज हैं और हमेशा उसके साथ रहना चाहते हैं – यह दोस्ती है।
  • 11) दोस्ती दो या दो से अधिक लोगों के बीच एक सौहार्दपूर्ण और विश्वास आधारित रिश्ता है।
  • 12) पारस्परिक लाभ के लिए दो व्यक्तियों के बीच जो मित्रता होती है, वह उपयोगिता की मित्रता है।
  • 13) जिस मित्रता में दो या दो से अधिक लोग एक-दूसरे की संगति का आनंद लेते हैं, वह सुख की मित्रता है।
  • 14) मित्रता पारस्परिक रूप से मित्रों को भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
  • 15) सदियों पुराना, मानव-कुत्ते का रिश्ता मानव-पशु मित्रता का एक बेहतरीन उदाहरण है।
  • 16) दोस्ती भी उम्र की बाध्यता नहीं है और यहां तक ​​कि किशोरों और बुजुर्गों के बीच भी मौजूद है।
  • 17) दोस्ती प्यार, देखभाल और चिंता के रूप में एक आशीर्वाद है जो जीवन भर आपके साथ रहती है।
  • 18) दोस्ती आपके चेहरे पर सारे दरवाजे बंद होने पर भी मुस्कुराने की वजह देती है।
  • 19) पूरी तरह से प्यार पर आधारित दोस्ती दोस्ती का सबसे अच्छा रूप है।
  • 20) सच्ची मित्रता और मित्र दुर्लभ हैं, और हमें उन्हें किसी भी कीमत पर संरक्षित करना चाहिए।

इनके बारे मे भी जाने

  • Essay in Hindi
  • New Year Essay
  • My Family Essay
  • My Teacher Essay
  • Child Labour Essay

छात्रों के लिए दोस्ती पर निबंध लघु निबंध (Essay On Friendship Short Essay For Students in Hindi)

मित्रता मनुष्य को ईश्वर प्रदत्त वह विशेष उपहार है जिसके साथ कोई भी कई प्रतिध्वनित भावनाओं को साझा कर सकता है। एक अच्छा दोस्त सही मार्गदर्शन देता है और व्यक्तिगत मकसद से रहित सबसे ईमानदार व्यक्ति होता है और अविश्वसनीय बलिदान करता है

एक अच्छा दोस्त अच्छे और खराब मौसम की परवाह किए बिना पहरा देता है। किसी से दोस्ती करना हमेशा आसान और सीधा होता है; हालाँकि, एक अच्छा दोस्त बनने में जीवन भर लग जाता है। एक अच्छा दोस्त या दोस्ती होना जीवन का कोई अस्थायी दौर नहीं है।

दोस्ती एक संवेदनशील और नाजुक बंधन है जिसे चोट की भावना को रोकने के लिए सावधानी से निपटने की जरूरत है। यह युगों तक चल सकता है और एक अटूट बंधन बना सकता है जब तक कि कोई गलत साबित न हो जाए। हालांकि, अलग-अलग लोग दोस्त नहीं बनते। एक मजबूत दोस्ती बंधन तब विकसित होता है जब दोस्त एक पारस्परिक मूल्य प्रणाली, विचार और स्वाद साझा करते हैं। भावनाओं के समान संतुलन वाली दोस्ती टूट जाएगी।

एक अच्छी दोस्ती के लिए संचार की आवश्यकता होती है। अच्छे दोस्त हर समस्या, कठिनाई को साझा करते हैं और मतभेदों को सुलझाते हैं। वे चरित्र को ढालने में मदद कर सकते हैं, और किसी से मित्रता करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है। इसलिए दोस्ती भगवान की ओर से एक खास तोहफा है।

दोस्ती निबंध 100 शब्द (Friendship Essay 100 words in Hindi)

जरुरतमंद दोस्त ही वास्तव में दोस्त होता है, यही एक सच्चे दोस्त की परिभाषा है जो आपकी मुश्किलों, सफलता और असफलता के दौरान आपको कभी नहीं छोड़ेगा। हम अपने दोस्त चुन सकते हैं। असली दोस्त हमेशा एक दूसरे को शेयर और सपोर्ट करते हैं। जब हम खुश होते हैं तो वे खुशी महसूस करते हैं, और हमारे दुख के दौरान वे हमारे साथ दुख भी साझा करते हैं। सच्ची मित्रता सभी चीजों को साझा करने, गलतियाँ करने, मूर्खतापूर्ण बातों के लिए लड़ने, लेकिन एक दूसरे का समर्थन करने के लिए फिर से गले लगाने के बारे में है। सुखी जीवन के लिए दोस्ती एक जरूरी चीज है। जब भी आप चिंता में होते हैं, तो किसी मित्र के साथ चैट करने से सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। यही दोस्ती की ताकत है।

दोस्ती निबंध 150 शब्द (Friendship Essay 150 words in Hindi)

दोस्ती एक ईश्वरीय रिश्ता है। हमारे खून में समानता तो नहीं है, लेकिन फिर भी वो शख्स हमारी परवाह करता है। सभी मतभेदों के बावजूद, एक दोस्त आपको चुनता है, आपको समझता है और आपका समर्थन करता है। जब भी आप आत्म-संदेह में हों या आत्मविश्वास की कमी हो, तो किसी मित्र से बात करें, और आपकी चिंता निश्चित रूप से दूर हो जाएगी।

एक सच्चा दोस्त हमेशा आपकी खुशी चाहता है। एक अच्छे दोस्त के बिना जीवन केवल खाली होता है। दोस्ती को हमेशा के लिए बनाए रखने के लिए ईमानदारी महत्वपूर्ण कारक है। एक-दूसरे की भावनाओं को समझने के लिए आपको एक-दूसरे के साथ पूरी तरह से ईमानदार रहना होगा। दोस्ती के लंबे समय तक चलने के लिए धैर्य और स्वीकृति भी अन्य कारक हैं। मतभेदों को समझना और उन्हें स्वीकार करना दोस्ती में एक परिपक्वता कारक है। दोस्ती आपको मीठी यादों से भर देगी जिसे आप जीवन भर संजो कर रख सकते हैं। असीम प्यार और देखभाल ही दो दोस्तों के बीच के रिश्ते को मजबूत बनाती है।

दोस्ती निबंध 200 शब्द (Friendship Essay 200 words in Hindi)

सबसे पवित्र रिश्तों में से एक दोस्ती का रिश्ता है। मित्र के बिना व्यक्ति कठिन जीवन जीता है। हमारे अनुभव से निपटने के लिए हर किसी को एक साथी की जरूरत होती है। यह आप पर निर्भर है कि आप दोस्ती को कैसे परिभाषित करते हैं। यह आपके भोजन को साझा करना, उस व्यक्ति की देखभाल करना, उनके मोटे और पतले में उनका समर्थन करना हो सकता है। आप इसके बारे में जोर से नहीं हो सकते हैं, लेकिन अगर आप चुपचाप किसी व्यक्ति की परवाह करते हैं, तो यही दोस्ती है। दोस्ती छोटी-छोटी बातों पर एक साथ हंसने, आपके द्वारा साझा किए गए हर पल को संजोने, एक-दूसरे के लिए एक साथ खड़े होने के बारे में है, तब भी जब दुनिया उनकी ओर पीठ कर लेती है।

दोस्ती कभी-कभी प्यार के रिश्ते से ज्यादा टिकाऊ होती है। भले ही दोस्ती की परिभाषा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भिन्न हो, लेकिन इसके पीछे का मूल अर्थ सभी के लिए समान है। दोस्त के बिना जिंदगी अधूरी है। इसलिए जब आपको एक सच्चा दोस्त मिले, तो सुनिश्चित करें कि आप उसे पूरे दिल से संजोते हैं। एक सच्चा दोस्त वाला व्यक्ति, जिसके साथ सब कुछ साझा किया जा सकता है, वह दुनिया में सबसे भाग्यशाली है। एक दोस्त आपको कभी जज नहीं करेगा, और अगर आप गलत हैं तो वे आपको डांटना बंद नहीं करेंगे। लेकिन जो भी स्थिति हो, वे हमेशा आपका समर्थन करने के लिए मौजूद रहेंगे।

दोस्ती निबंध 250 शब्द (Friendship Essay 250 words in Hindi)

दोस्ती दो लोगों के बीच का सबसे गहरा रिश्ता है। अगर आप दोस्ती में हैं, तो आप भाग्यशाली हैं। आपका दोस्त आपके जैसा हो भी सकता है और नहीं भी। उसे पढ़ाई पसंद हो सकती है, जबकि आपको खेल पसंद हो सकते हैं। फिर भी, आप भोजन मित्र हैं। दोस्ती जीवन भर हमारे साथ रहती है। हम स्कूल में एक दोस्त बनाते हैं। जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं हम कॉलेज में दोस्त बनाते हैं।

फिर से हम ऑफिस में दोस्त बनाते हैं। दोस्ती एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है। जीवन में दोस्ती कभी खत्म नहीं होती, चलती रहती है। आपके कई दोस्त हो सकते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही सबसे करीबी होते हैं। आपके सबसे करीबी दोस्त दोस्ती का सही मतलब समझाते हैं। जब आप उदास और अकेले होते हैं तो दोस्ती की जरूरत होती है। इन स्थितियों में आपके दोस्त आपके पास आते हैं। वे आपको आराम देते हैं, आपका मार्गदर्शन करते हैं और आपको खुश करने की कोशिश करते हैं।

एक सच्चा दोस्त आपको कभी अकेला और भ्रमित नहीं छोड़ेगा। सच्ची मित्रता सभी प्रकार के विभाजनों से मुक्त होती है। यह अमीर और गरीब के बीच हो सकता है; युवा एवं वृद्ध; छोटे और बड़े, आदि। दो बिल्कुल विपरीत लोग वास्तव में अच्छे दोस्त हो सकते हैं। इंसान और जानवर भी अच्छे दोस्त हैं।

आपने मुहावरा तो सुना ही होगा – “कुत्ता आदमी का सबसे अच्छा दोस्त होता है।” कुत्ता आदमी की परवाह करता है और आदमी भी कुत्ते की देखभाल करता है। वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और परवाह करते हैं, बिना रूप के बारे में सोचे। यही सच्ची दोस्ती है। सच्ची दोस्ती इस बात की परवाह नहीं करती कि आप कैसे दिखते हैं। यह सिर्फ इस बात की परवाह करता है कि आप कौन हैं। एक सच्चा दोस्त आपको वैसे ही प्यार करता है जैसे आप हैं।

  • My Best Friend Essay
  • My School Essay
  • My Hobby Essay
  • My Favourite Teacher Essay
  • Myself Essay

दोस्ती निबंध 300 शब्द (Friendship Essay 300 words in Hindi)

मित्रता जीवन के मूल्यवान दान के रूप में सबसे महत्वपूर्ण है। दोस्ती सबसे सम्मानित रिश्तों में से एक है। जिन लोगों के पुराने दोस्त होते हैं, वे अपने जीवन में सबसे ज्यादा सराहना करते हैं। सच्ची दोस्ती वफादारी और समर्थन पर निर्भर करती है। एक पुराना दोस्त वह व्यक्ति होता है जो चुनौतियों के नियंत्रण से बाहर होने पर आपके साथ रहेगा। एक दोस्त कोई अनोखा होता है जिस पर आप हर पल तारीफ करने के लिए निर्भर हो सकते हैं। दोस्ती एक वास्तविक संपत्ति की तरह होती है, और यह हमें प्रगति की ओर ले जा सकती है। सब कुछ हमारे निर्णय पर निर्भर करता है कि हम अपने दोस्तों को कैसे चुनते हैं। अपने जीवन में एक वास्तविक मित्र का चयन करना एक कार्य हो सकता है। यदि आप एक बुरा साथी चुनते हैं, तो वे आपको गुमराह कर सकते हैं, लेकिन सच्चे दोस्त हमेशा आपका सही मार्गदर्शन करेंगे।

मित्रता का स्वरूप हमारी संतुष्टि के लिए आवश्यक है। सच्ची मित्रता के लाभ दीर्घायु होते हैं। इसी तरह एक विश्वसनीय मित्र मंडली होने से भी हमारी निडरता में सुधार होता है। सच्ची मित्रता को स्थिति या विश्वास के बयान जैसी सीमित सीमाओं के भीतर काम नहीं किया जा सकता है। यह हमें एक झुकाव देता है कि किसी को हमारी जरूरत है, और हम अकेले नहीं हैं। यह सच है कि इंसान अकेला नहीं रह सकता।

आम तौर पर, हम उन लोगों के साथ एक साथी बनाते हैं जो हमारे समान उम्र के होते हैं। वही उम्र का जमावड़ा आपको कुछ भी साझा करने की अनुमति दे सकता है। दोस्ती एक ऐसा कनेक्शन है जो हमें जीवन के हर चरण में बना या बिगाड़ सकता है। हालाँकि, दोस्ती एक अनमोल फायदा है। वैसे ही दोस्ती की देखभाल करना इतना आसान नहीं है। यह आपके समय का अनुरोध करता है जैसे कि प्रयास। अंतिम लेकिन कम से कम, यह एक मायावी और वास्तविक मित्रता है; हालाँकि, एक बार जब आप इस रिश्ते में जीत जाते हैं, तो आप कुछ शानदार यादें बना लेंगे। उसके बदले में, एक साथी को आपके महत्वपूर्ण समय और विश्वास की आवश्यकता होगी।

दोस्ती निबंध 500 शब्द (Friendship Essay 500 words in Hindi)

दोस्ती सबसे महान बंधनों में से एक है जिसकी कोई भी कामना कर सकता है। भाग्यशाली वे होते हैं जिनके पास ऐसे दोस्त होते हैं जिन पर वे भरोसा कर सकते हैं। दोस्ती दो व्यक्तियों के बीच एक समर्पित रिश्ता है। वे दोनों एक दूसरे के लिए अत्यधिक देखभाल और प्यार महसूस करते हैं। आमतौर पर, एक दोस्ती दो लोगों द्वारा साझा की जाती है जिनके समान हित और भावनाएँ होती हैं।

आप जीवन के रास्ते में बहुत से मिलते हैं लेकिन कुछ ही हमेशा आपके साथ रहते हैं। वही आपके असली दोस्त होते हैं जो हर समय आपके साथ रहते हैं। दोस्ती सबसे खूबसूरत तोहफा है जिसे आप किसी को भी दे सकते हैं। यह वह है जो हमेशा के लिए एक व्यक्ति के साथ रहता है।

सच्ची दोस्ती

एक व्यक्ति अपने जीवन में कई व्यक्तियों से परिचित होता है। हालाँकि, सबसे करीबी हमारे दोस्त बन जाते हैं। स्कूल या कॉलेज में आपका एक बड़ा मित्र मंडली हो सकता है, लेकिन आप जानते हैं कि आप केवल एक या दो लोगों पर ही भरोसा कर सकते हैं जिनके साथ आप सच्ची मित्रता साझा करते हैं।

मूल रूप से दो प्रकार के मित्र होते हैं, एक अच्छा मित्र होता है और दूसरा सच्चा मित्र या सबसे अच्छा मित्र होता है। वे वही हैं जिनके साथ हमारा प्यार और स्नेह का विशेष बंधन है। दूसरे शब्दों में, एक सच्चा दोस्त होने से हमारा जीवन आसान और खुशियों से भरा होता है।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सच्ची दोस्ती किसी भी निर्णय से मुक्त रिश्ते के लिए है। एक सच्ची दोस्ती में, एक व्यक्ति न्याय किए जाने के डर के बिना पूरी तरह से खुद हो सकता है। यह आपको प्यार और स्वीकृत महसूस कराता है। इस प्रकार की स्वतंत्रता वह है जो प्रत्येक मनुष्य अपने जीवन में प्राप्त करने का प्रयास करता है।

संक्षेप में, सच्ची मित्रता ही हमें जीवन में मजबूत बने रहने का कारण देती है। एक प्यारा परिवार होना और सब कुछ ठीक है लेकिन पूरी तरह से खुश रहने के लिए आपको सच्ची दोस्ती भी चाहिए। कुछ लोगों के तो परिवार भी नहीं होते लेकिन उनके ऐसे दोस्त होते हैं जो उनके परिवार की तरह ही होते हैं। इस प्रकार, हम देखते हैं कि सच्चे मित्र सभी के लिए बहुत मायने रखते हैं।

दोस्ती का महत्व

जीवन में दोस्ती महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमें जीवन के बारे में बहुत कुछ सिखाती है। दोस्ती से हम बहुत कुछ सीखते हैं जो हमें कहीं और नहीं मिलेगा। आप अपने परिवार के अलावा किसी और से प्यार करना सीखते हैं। आप जानते हैं कि दोस्तों के सामने खुद कैसे रहना है।

दोस्ती हमें बुरे वक्त में कभी नहीं छोड़ती। आप लोगों को समझना और दूसरों पर भरोसा करना सीखते हैं। आपके सच्चे दोस्त हमेशा आपको प्रेरित करेंगे और आपका उत्साहवर्धन करेंगे। वे आपको सही रास्ते पर ले जाएंगे और आपको किसी भी बुराई से बचाएंगे।

इसी तरह दोस्ती भी आपको वफादारी के बारे में बहुत कुछ सिखाती है। यह हमें वफादार बनने और बदले में वफादारी पाने में मदद करता है। दुनिया में आपके प्रति वफादार दोस्त होने से बड़ी कोई भावना नहीं है।

इसके अलावा, दोस्ती हमें मजबूत बनाती है। यह हमारा परीक्षण करता है और हमें बढ़ने में मदद करता है। उदाहरण के लिए, हम देखते हैं कि हम अपने दोस्तों के साथ कैसे लड़ते हैं, फिर भी अपने मतभेदों को दूर करके एक साथ वापस आ जाते हैं। यही हमें मजबूत बनाता है और हमें धैर्य सिखाता है।

इसलिए इसमें कोई शक नहीं है कि सबसे अच्छे दोस्त हमारी मुश्किलों और जीवन के बुरे समय में हमारी मदद करते हैं। वे हमेशा हमें हमारे खतरों से बचाने की कोशिश करते हैं और साथ ही समय पर सलाह भी देते हैं। सच्चे दोस्त हमारे जीवन की सबसे अच्छी संपत्ति की तरह होते हैं क्योंकि वे हमारे दुखों को साझा करते हैं, हमारे दर्द को शांत करते हैं और हमें खुश करते हैं।

दोस्ती पर अनुच्छेद पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

फ्रेंडशिप डे कब मनाया जाता है.

हर साल 30 जुलाई को हम अपने जीवन में सच्चे दोस्तों की सराहना करने के लिए दोस्ती दिवस मनाते हैं। हम उनकी सराहना करते हैं, खासकर उस दिन, उन्हें यह बताने के लिए कि वे हमारे जीवन में कितना मायने रखते हैं।

आप किसे अच्छा दोस्त कह सकते हैं?

एक व्यक्ति जो आपके मोटे और पतले में आपके साथ रहता है, आपके साथ धैर्य रखता है, आपको समझता है और आपका समर्थन करता है, यही एक अच्छे दोस्त की परिभाषा हो सकती है।

सच्ची मित्रता का अर्थ समझाइए।

हर इंसान के लिए सच्ची दोस्ती के मायने अलग-अलग होते हैं। लेकिन आम तौर पर, प्यार, सम्मान, सच्चाई, स्नेह का संयोजन ऐसे कारक हैं जो वास्तविक सद्भाव या सच्चे मित्र में होने चाहिए।

आप अपने सबसे अच्छे दोस्त के लिए एक विशेष भावना क्यों रखते हैं?

एक व्यक्ति जो पहले से ही आपके बुरे समय को अच्छे के साथ देख चुका है, हर पल आपका समर्थन करता है, जब आप खो जाते हैं तो आपका मार्गदर्शन करते हैं, और जब हर कोई अपनी पीठ फेरता है, तो वह आपके साथ खड़ा होता है, जिसे आप सबसे अच्छा दोस्त कहते हैं, जो उन्हें आपके जीवन में बहुत खास बनाता है।

HindiKiDuniyacom

अच्छा दोस्त पर निबंध (A Good Friend Essay in Hindi)

आजकल के दौर में यदि आपके पास एक ऐसा मित्र है, जिसे आपने सदैव अपनी आवश्यकता के दौरान अपने समीप पाया हो। तो यकीन मानिये आप बहुत ही भाग्यशाली हैं और ऐसे ही मित्र सच्चे मित्र कहलाते हैं।

अच्छा दोस्त पर छोटे-बडे निबंध (Short and Long Essay on A Good Friend in Hindi, Achha Dost par Nibandh Hindi mein)

अच्छा दोस्त पर निबंध – 1 (300 शब्द) – achha dost par nibandh.

एक अच्छा दोस्त 100 पुस्तकों के बराबर होता है; ऐसा स्वयं श्री ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी का मानना था। क्योंकि हम पुस्तकों को पढ़ सकते हैं, उनसे सीख सकते हैं परंतु उन बातों को प्रयोग में ला रहे हैं कि नहीं यह कोई और नहीं अपितु हमारे दोस्त ही समझ पाते हैं। हम पर हमारे संगत का असर इस कदर पड़ता है कि, कोई बच्चा या तो बन ही जाता है या बिगड़ ही जाता है।

अच्छा दोस्त – हमारा सच्चा मार्गदर्शक

अच्छे दोस्तों का होना जीवन में बहुत आवश्यक होता है। बच्चे जितना अपने अध्यापक या माता-पिता से नहीं सीखते, उससे कई गुना वे अपने दोस्तों से सीखते हैं। और ऐसे स्थिति में दोस्तों के महत्व को आप समझ ही सकते हैं।

कई बार जो एक अभिभावक नहीं सिखा पाते, बच्चे अपने दोस्तों से सीख जाते हैं। एक अच्छा दोस्त खुद तो अच्छे पथ पर चलता ही है और साथ ही अपने दोस्तों को भी अच्छी आदतें सिखाता है। और अपने दोस्तों को भी गलत मार्ग पर जाने से रोकता है। शायद इसी वजह से जीवन में अच्छे दोस्तों का होना बेहद आवश्यक होता है।

एक सच्चे मित्र के कुछ गुण होते हैं जैसे कि; वे कभी भी किसी से अपने मित्रों कि बुराई नहीं करते, वे आपके पीठ पीछे आपकी बातें नहीं करते, किसी भी तरह कि मुसीबत में आपको अकेला नहीं छोड़ते, बेमतलब की बातों पर बहस नहीं करते, आपकी हालातों का कभी फायदा नहीं उठाते, आदि।

हर व्यक्ति को जीवन के किसी न किसी पड़ाव में एक अच्छे साथी कि आवश्यकता होती है। जो कि उचित समय पर हमारा उचित मार्गदर्शन करा के हमारे जीवन को भी रोशन करते हैं।

आजकल के दौर में सच्चे दोस्तों का मिलना बेहद मुश्किल है। इसी वजह से यदि आपके पास कोई सच्चा मित्र है तो अपनी दोस्ती को संभाल कर रखें और सदैव उसकी कद्र करें। अच्छा दोस्त मिलना किसी वरदान से कम नहीं होता।

इसे यूट्यूब पर देखें : Essay on A Good Friend in Hindi

निबंध – 2 (400 शब्द) – Achha Dost par Nibandh

एक व्यक्ति के जीवन में कई महत्वपूर्ण रिश्ते होते हैं और दोस्ती उन सब में सबसे अहम भूमिका निभाती है। कोई भी इंसान अपनी सारी समस्याओं को केवल अपने दोस्तों से ही साझा कर पाता है। कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं कि दोस्त वह इंसान होता है जो हम सब के जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाता है। और कहीं न कहीं हम सब के जीवन को प्रभावित करता है।

अच्छे दोस्त कि परिभाषा

एक अच्छा दोस्त वह नहीं जो सदैव आपके हां में हां मिलाये, अपितु वे आपकी गलती पर आपको टोकता भी रहें। वे आपको प्रेरित भी करते हैं, और आपको आगे बढ़ाने के लिए अपना पूरा प्रयास भी करते हैं। एक सच्चा मित्र खुद भी प्रगति के पथ पर चलता है और अपने सहयोगियों की भी भरपूर मदद करता है।

एक अच्छा दोस्त सदैव अपने साथियों का भला चाहता है और सब को अपने साथ लेकर चलता है। वे कभी किसी से अपने दोस्तों कि बुराई नहीं करता, न तो उन्हें नीचा दिखाता है। एक अच्छा दोस्त पाना सच में किसी वरदान से कम नहीं।

जीवन में अच्छे दोस्त का महत्व

सभी माता–पिता अपने बच्चों को अच्छा आचरण सिखाते हैं, परंतु उनको अमल में लाना बच्चों पर निर्भर करता है। आपका आचरण ठीक वैसा ही होता है जैसे कि आपके दोस्त होते हैं, अर्थात हमारे जीवन में किसी भी प्रकार के बदलाव के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार हमारे दोस्त ही होते हैं।

आपकी संगत या तो आपका जीवन बना ही देती है, या तो उसे बिगाड़ ही देती है। कोई भी व्यक्ति अपने हम उम्र दोस्तों के साथ अपनी बातें आसानी से साझा कर पाता है, और एक दूसरे के गुण एवं दोषों में पूरी तरह रच-बस जाता है। इसलिए अच्छे दोस्तों का होना जीवन में बहुत आवश्यक होता है।

अच्छे दोस्त के फायदे

आपने दोस्तों के ऊपर ढेरों कहावतें तो सुनी ही होंगी, और आपने स्वयं भी आपने दोस्तों का आपके जीवन में योगदान भी देखा ही होगा। एक अच्छे दोस्त का हमारी सफलता में बहुत बड़ा योगदान होता है। वे सदैव अपने दोस्तों के अवगुणों को उजागर करते हैं और उन्हें खत्म करते हैं साथ ही साथ उनके गुणों को निखारने में उनकी मदद करते हैं। और यह जरूरी नहीं कि आपका कोई हम उम्र हो, वह आपके अध्यापक, अभिभावक, कोई भी हो सकते हैं।

हम यह कह सकते हैं कि जीवन का सफर दोस्तों के बगैर अधूरा है और हमें स्वयं भी इन गुणों को जरूर अपनाना चाहिये। और हमें यदि कोई ऐसा शख्स मिलता है जो हमारे लिए सोचे और हर परिस्थिति में हमारा साथ दे, तो यकीन मानिये कि आप बहुत किस्मत वाले हैं।

निबंध – 3 (500 शब्द) – Achha Dost par Nibandh

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे चंद शब्दों में परिभाषित नहीं किया जा सकता। यह कभी-कभी एक भाई से बढ़ कर प्रेम देता है, तो कभी मां का आंचल बन हमें मुसीबतों से निकालता है। ऐसा कोई कार्य नहीं जो एक मित्र न कर सके और यदि आपके जीवन में ऐसा कोई हो तो आप वाकई में भाग्यशाली हैं, क्यों कि आज कल के दौर में मित्र तो बहुत मिल जाएंगे परंतु अच्छे दोस्तों का मिलना आसान बात नहीं।

अच्छे दोस्त के गुण

  • यह एक निश्छल रिश्ता होता है, जिसमें लोग एक दूसरे कि मदद खुशी से करते हैं और सब के आगे बढ़ने कि कामना करते हैं। वे जीवन के किसी भी क्षेत्र में आपको अकेला नहीं छोड़ते एवं सदैव आपके साथ रहते हैं।
  • एक अच्छा दोस्त सदैव आपको सही राह पर चलने को प्रेरित करता है, चाहे वह राह कितना भी कठिन ही क्यों न हो।
  • वे आपकी सामाजिक एवं भावनात्मक दोनों रूप से मदद करते हैं।
  • एक अच्छा दोस्त कभी भी आपके अनुपस्थिति में, आपके लिए अनुचित शब्दों का प्रयोग नहीं करता।
  • अच्छे दोस्त कभी भी मुसीबत आने पर आपको कभी अकेला नहीं छोड़ते।
  • एक अच्छा दोस्त आपसे अपेक्षा तो कर सकता है परंतु कभी आपकी उपेक्षा नहीं करता।
  • हम अपने मित्रों से अपनी सभी बातें आसानी से साझा कर पाते हैं और आशा करते हैं कि वे हमें इस दुनिया में सबसे अधिक समझते हैं।
  • एक अच्छा दोस्त किसी भी आयु, लिंग और जाती का हो सकता है। कई बार हमारे अभिभावक हमारे सबसे अच्छे मित्र बन जाते हैं, जो हमारा सही मार्गदर्शन तो करते ही हैं साथ ही साथ हमें सबसे अधिक समझते भी हैं।
  • जीवन में अच्छे दोस्तों का होना किसी वरदान से कम नहीं होता। उन्हें सदैव सजो के रखें और उनका आदर करें।

अच्छा दोस्त – वफादारी का दूसरा नाम

दोस्तों को वफादारी का दूसरा नाम कहना गलत नहीं होगा। क्योंकि वे कभी आपको धोका नहीं देते और समय-समय पर कुछ ऐसे मिसाल कायम कर जाते हैं कि, हमारे दिल के और भी करीब हो जाते हैं।

कई बार हम देखते हैं कि उम्र व समय के साथ हमारे कई नए दोस्त बनते हैं और खत्म हो जाते हैं। पर जो हमारे साथ रह जाते हैं वे ही हमारे परम मित्र बन जाते हैं। और ज्यादातर देखा गया है कि ऐसी दोस्ती बहुत आगे तक जाती है। ऐसे लोग जो जीवन के हर पड़ाव पर हमारे साथ होते हैं वे हमारे और भी करीब हो जाते हैं।

हम किसी के साथ अपना सुख-दुख तभी साझा करते हैं जब वह भरोसेमंद होता है और एक वफादार इंसान सदैव हमारे दिल में अलग स्थान रखता है जो एक सच्चा दोस्त कहलाता है।

दोस्ती के बारे में जितना कहा जाए कम ही होगा। वह एक ऐसा व्यक्ति होता है जो भले ही दूसरी मां से जन्मा हो पर आप दोनों कि सोच एक समान होती है। शायद यही वजह है कि हमारे बड़े बुजुर्ग कह गये हैं कि ‘जैसी संगत वैसी रंगत’। अर्थात हम पर अपने दोस्तों का असर बहुत ही जल्दी पड़ता है। इसलिए जीवन में एक अच्छा मित्र अवश्य कमायें। दोस्ती कमानी पड़ती है, ठीक उन्हीं आदतों को अपना कर जिसकी कामना आप अपने मित्र से करते हैं।

निबंध – 4  (600 शब्द)

दोस्ती शब्द अपने आप में इतना समृद्ध है कि इसका कोई एक अर्थ निकालना इसे कम आंकना कहलाएगा। शायद दुनिया में माता-पिता के बाद दोस्त ही होते हैं जो हमारे सबसे करीब होते हैं। और हमें सबसे अच्छे से समझते हैं, तथा ऐसे में किसी बेहतरीन व्यक्ति का साथ मिल जाए तो जीवन संवर जाता है। दुनिया का हर दूसरा व्यक्ति देखने, सुनने और समझने में एक दूसरे से भिन्न होता है। पर जहां दो लोगों कि सोच थोड़ी मेल खाए वहीं दोस्ती पनपती है।

अच्छे दोस्तों का हमारे जीवन पर असर

ज्यादातर लोग अपना पहला दोस्त अपने स्कूल में बनाते हैं और यकीन मानिये, यह ये भी दर्शाता है कि आप दुनियादारी सीख रहे हैं। जब बच्चे अपने बल-बूते पर दोस्त बनाते हैं तो उनमें एक अलग प्रकार का आत्मविश्वास जन्म लेता है। जो कि आगे चल कर उनके जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

चूंकि बच्चे बहुत जल्दी सीखते हैं, इस लिए ऐसा पाया गया है कि जिन बच्चों ने स्कूल आकर सबसे पहले दोस्त बनाये उनमें सीखने कि क्षमता भी अधिक पाई गई। वे अपने दोस्तों का नकल करने लगते और नई-नई आदतें व बातें एक दूसरे से सीखते हैं।

मान लीजिए की एक बच्चे का परिवेश ऐसा है कि वह आए दिन अपने घर के आस-पास कहीं न कहीं गालियां सुनता रहता हो। तो वहीं एक ऐसा बच्चा भी हो जिसके घर अनुचित शब्दों के प्रयोग पर डाटा जाए तो यकीन मानिये वह अपने दोस्त को भी समझाएगा कि वह गलत है। ठीक इसी प्रकार चाहे वह जीवन का कोई भी पड़ाव क्यों न हो, दोस्तों से हम सीखते हैं।

दोस्त बनाना भी एक कला होता है जो शायद सब को नहीं आता। जिसमें खुद को भी झोंकना पड़ता है, तब जा के भरोसे कि चाशनी तैयार होती है और एक बार यह चाशनी तैयार हो जाए आप इसका आनंद सारी उम्र उठा सकते हैं।

अच्छी मित्रता के कुछ खास उदाहरण

यह जरूरी नहीं कि आप अपने दोस्तों से रोज बात करें परंतु आवश्यकता पड़ने पर आप सदैव उन्हें अपने समीप पाएंगे। हमारे इतिहास में कुछ ऐसे उदाहरण हैं जो वाकई अच्छी दोस्ती के मिसाल हैं।

कृष्ण और सुदामा : शायद ही कोई ऐसा भारतीय होगा जो इतिहास के इस किस्से को नहीं जानता होगा। इनकी दोस्ती बाल्यावस्था में हुई थी जब दोनों बालक थे और अपनी-अपनी शिक्षा प्राप्त की। परंतु बाद में कृष्ण राजा बन गये और सुदामा एक गरीब ब्राह्मण। परंतु जब सुदामा श्री कृष्ण से मिलने गये, तो श्री कृष्ण ने उनके सारे कष्ट हर कर अपनी मित्रता को अमर कर दिया।

राम एवं सुग्रीव , कृष्ण एवं अर्जुन, दुर्योधन एवं कर्ण , कुछ ऐसे ऐतिहासिक उदाहरण हैं जो मित्रता के रिश्ते को और भी खास बना देते हैं और जीवन में अच्छे दोस्तों के महत्व को और बढ़ा देते हैं।

जीवन में अच्छे दोस्तों का होना बेहद आवश्यक होता है, उनके होने मात्र से मन में हिम्मत आ जाती है, क्योंकि कई बार हमारे फैसले ऐसे होते हैं जिससे घर वाले हमारे खिलाफ हो जाते हैं, तब वे हमारे दोस्त ही होते हैं जो हमारी भावना को समझते हैं और सब को हमारे नजरिये से समझाने का प्रयास करते हैं। या फिर हमारे गलत होने पर हमें भी समझाते हैं।

एक अच्छा मित्र इतनी आसानी से नहीं मिलता थोड़ा त्याग खुद भी करना पड़ता है और अगर आपके पास ऐसा मित्र है तो उसकी कद्र अवश्य करें। वे स्वयं भगवान का प्रसाद होते हैं, जो जीवन के कठिन परिस्थितियों में इस कदर मदद कर जाते हैं कि आप आजीवन उन्हें भूल नहीं पाते। अगर भगवान ने आपको कुछ अधिक दिया है तो सदैव दूसरों कि मदद करें और एक अच्छे मित्र का उदाहरण आप भी बनें।

Essay on a Good Friend

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CollegeDekho

Frequently Search

Couldn’t find the answer? Post your query here

  • अन्य आर्टिकल्स

मेरा प्रिय मित्र पर हिंदी में निबंध (Essay on My Best Friend in Hindi)

Updated On: July 11, 2024 02:53 pm IST

  • मेरा प्रिय मित्र पर हिंदी में निबंध (My Best Friend …
  • मेरे प्रिय मित्र पर 250 शब्दों में निबंध (Essay On …
  • मेरा प्रिय मित्र पर 500 शब्दों में निबंध (Essay on …

मेरा प्रिय मित्र पर हिंदी में निबंध (Essay on My Best Friend in Hindi)

मेरा प्रिय मित्र पर हिंदी में निबंध (My Best Friend Essay in Hindi)

मेरे प्रिय मित्र पर 250 शब्दों में निबंध (Essay On My Best Friend in 250 Words)

मेरा प्रिय मित्र पर 500 शब्दों में निबंध (essay on my best friend in 500 words in hindi), are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard.

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

क्या यह लेख सहायक था ?

सबसे पहले जाने.

लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करें

Related Questions

Choice filling a last date.

Forme filup last date

How many courses are there for MBA

Vivekanandha Educational Institutions (VEI), Tiruchengode offers two MBA programs: MBA and MBA (Lateral Entry). Both programs are full-time and accredited by the National Board of Accreditation (NBA). The MBA programme is a 2-year program that is offered in the following specialisations: Finance, Marketing, Human Resource Management, Information Technology, and Operations Management. The MBA (Lateral Entry) programme is a 1-year programme that is also offered in the same specialisations.

Last date for addmissionBsc 23-24

Dear Sumit,

The last date for  Gyan Ganga College of Excellence admission in the B.Sc programme is probably August. You may visit the official website of the college and go to the course you want to apply for.

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

बिना किसी मूल्य के

समुदाय तक पहुंचे

समरूप आर्टिकल्स

  • 15 अगस्त पर हिंदी में भाषण (15 August Speech In Hindi): स्वतंत्रता दिवस पर 10 मिनट, 5 मिनट और 750 शब्दों में भाषण
  • एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के आधार पर डीयू के टॉप कॉलेज (Top colleges of DU Based on NIRF Ranking 2024)
  • 12वीं के बाद बेस्ट आईटीआई कोर्स (ITI Courses After 12th): एडमिशन प्रोसेस, एलिजिबिलिटी और स्कोप
  • बिहार पुलिस कांस्टेबल आंसर की 2024 (Bihar Police Constable Answer Key 2024 in Hindi): आधिकारिक उत्तर कुंजी की अपेक्षित तारीख
  • आरआरबी परीक्षा 2024 (RRB Exams 2024): अधिसूचना, परीक्षा तारीखें और तैयारी के टिप्स
  • सीटेट रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें? (How to Check CTET Result 2024) - सीटीईटी स्कोर कार्ड @ctet.nic.in से डाउनलोड करें

नवीनतम आर्टिकल्स

  • गणतंत्र दिवस 2025 पर भाषण (Republic Day Speech in Hindi): 26 जनवरी पर शानदार भाषण लिखने का तरीका यहां जानें
  • 26 जनवरी : गणतंत्र दिवस पर हिन्दी निबंध (Essay on Republic Day) - 100 से 500 शब्दों तक निबंध लिखना सीखें
  • दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में टॉप 10 नॉर्थ कैंपस कॉलेज (Top 10 North Campus Colleges in Delhi University (DU): एनआईआरएफ रैंकिंग और लोकप्रिय कोर्स
  • दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 (Delhi Police Constable Admit Card 2024) - डेट, डाउनलोड लिंक
  • सीएसबीसी बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 (CSBC Bihar Police Constable Result 2024): रिजल्ट डेट, जांच करने के तरीके यहां जानें
  • राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट 2024 (Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2024): डायरेक्ट लिंक @panjiakpredeled.in
  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भाषण (International Women's Day Speech in Hindi) - छात्रों के लिए छोटा और बड़ा भाषण यहां देखें
  • बिहार शिक्षक भर्ती 2024 पासिंग मार्क्स (Bihar Teacher Recruitment 2024 Passing Marks): BPSC TRE पासिंग मार्क्स यहां देखें
  • यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती एप्लीकेशन फार्म (UP Police Constable Bharti Application Form in Hindi)
  • यूपी पुलिस सिलेबस 2024 (UP Police Syllabus 2024 in Hindi): सिपाही, हेड कांस्टेबल भर्ती पाठ्यक्रम हिंदी में देखें
  • यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 (UP Police Constable Bharti 2024 in Hindi): नोटिफिकेशन, आवेदन और भर्ती प्रक्रिया
  • दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 (Delhi Police Constable Exam 2024) - एग्जाम डेट, भर्ती नोटिफिकेशन देखें
  • दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पासिंग मार्क्स 2024 (Delhi Police Constable Exam Passing Marks 2024): यहां अपेक्षित क्वालीफाई मार्क्स जानें
  • सीटीईटी रिजल्ट 2024 स्टेटिस्टिक्स जारी (CTET Result 2024 Statistics Out): पंजीकृत वर्सेस उपस्थित वर्सेस योग्य उम्मीदवारों का विश्लेषण
  • सीटेट 2024 में अच्छा स्कोर क्या है? (What is a Good Score in CTET Exam 2024?)
  • यूपी टेट नोटिफिकेशन 2024 (UPTET Notification 2024 in Hindi) जल्द - यूपीटीईटी अधिसूचना पीडीएफ हिंदी में डाउनलोड करें
  • 10वीं के बाद आईटीआई कोर्स (ITI Courses After 10th in India) - एडमिशन प्रोसेस, टॉप कॉलेज, फीस, जॉब स्कोप जानें
  • एचपीएससी पीजीटी सिलेबस 2024 (HPSC PGT Syllabus 2024 in Hindi): फार्म, सिलेबस, पात्रता और एप्लीकेशन प्रोसेस
  • डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पर निबंध (Essay on Dr. APJ Abdul Kalam in Hindi) - सभी क्लास के लिए हिंदी में 100, 200 और 500 शब्दों में निबंध लिखें
  • आईबीपीएस क्लर्क वेतन 2024 (IBPS Clerk Salary): इन-हैंड सैलेरी, इंक्रीमेंट, भत्ते और भत्तों की जाँच करें
  • बिहार पुलिस कांस्टेबल कटऑफ 2024 मार्क्स (Bihar Police Constable Cutoff 2024 Marks) यहां देखें
  • बीपीएससी टीचर रिजल्ट 2024 (BPSC Teacher Result 2024 in Hindi) - बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट यहां देखें
  • यूपी पुलिस भर्ती 2024 (UP Police Bharti 2024 in Hindi) - उ. प्र. पुलिस वैकेंसी नोटिफिकेशन, डेट जानें
  • नए साल 2024 पर हिंदी में निबंध (Essay on New Year 2024 In Hindi)

ट्रेंडिंग न्यूज़

बीएससी एग्रीकल्चर के बाद सरकारी नौकरियां (Government Jobs after BSc Agriculture)

Subscribe to CollegeDekho News

  • Select Stream Engineering Management Medical Commerce and Banking Information Technology Arts and Humanities Design Hotel Management Physical Education Science Media and Mass Communication Vocational Law Others Education Paramedical Agriculture Nursing Pharmacy Dental Performing Arts
  • Select Program Type UG PG Diploma Ph.D Certificate

कॉलेजदेखो के विशेषज्ञ आपकी सभी शंकाओं में आपकी मदद कर सकते हैं

  • Enter a Valid Name
  • Enter a Valid Mobile
  • Enter a Valid Email
  • Select Level UG PG Diploma Ph.D Certificate
  • By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

शामिल हों और विशेष शिक्षा अपडेट प्राप्त करें !

Details Saved

my best friend par 10 line ka essay

Your College Admissions journey has just begun !

Try our AI-powered College Finder. Feed in your preferences, let the AI match them against millions of data points & voila! you get what you are looking for, saving you hours of research & also earn rewards

For every question answered, you get a REWARD POINT that can be used as a DISCOUNT in your CAF fee. Isn’t that great?

1 Reward Point = 1 Rupee

Basis your Preference we have build your recommendation.

Quick reads to give you information on multiple topics.

10 Lines On My Best Friend With Short Essay

We all love spending time with our friends. But, among our friends, there is always that special one whom we love the most, our best friend. A best friend is an important person in our life.  They are always there to cheer us up when we are feeling down. They share happy moments with us and make us feel comfortable. Let us learn to write 10-line notes and a short essay on “ Best Friends ” . To give you a little surprise, we also have a poem on “Best Friend”, towards the end. Do not forget to read it to your best friend.

My Best Friend 

  • My best friend is like the sunshine in my life, always making things bright. 
  • When I feel sad, we play games and go on adventures. 
  • We read comics and watch movies and shows together. 
  • We shake hands and do a fist bump whenever we meet and enjoy cracking jokes. 
  • I can trust my best friend for everything who always helps me. 
  • Our friendship is like a happy place where we can be ourselves without any worries. 
  • Whenever we do something together, it becomes a special memory in our friendship. 
  • Our friendship is a treasure, and I feel grateful to have her in my life.
  • My friend is my biggest supporter and encourages me in all the good things I do. 
  • Not to forget, my best friend always stops me from doing anything wrong. 

Memorable Moments with My Best Buddy!

  • Having a best friend is like a blessing. 
  • Each day of school becomes more exciting with my best friend around me. 
  • My best friend cracks funny jokes and makes me laugh and I tell her interesting stories that I have read. 
  • Recess is our favourite time. We exchange our lunch boxes and enjoy eating food together. 
  • Outside school, we play together and help each other with our homework.
  • We hop onto our bicycles and ride through the park. Those rides are as fun as racing games. 
  • We even celebrate festivals and birthdays together. 
  • Celebrating festivals and birthdays with my best friend makes them extra special. Sometimes, we come to each other’s house for sleepovers. 
  • Those evenings are like adventures with yummy food and funny stories. 
  • Having a best friend is super fun. 

Friendship with My Best Friend

My friendship with my best friend began in kindergarten. When I entered the classroom, I was very nervous as there were many children around me and I didn’t know anyone. My best friend was the first person who came near me and extended her/his hand for a handshake. S/he said “Hi”. I shook hands with him/her and introduced myself. S/he smilingly introduced herself too. We started talking to each other and in a jiffy we felt like we were friends. Since then, we have been best buddies. People often say we complement each other well, sharing similar hobbies, especially our love for Reading Eggs and Mathseeds , and playing online learning games on the platform.

We visit each other’s houses during festivals. During the summer break last year, we had a blast at a summer camp. We enjoyed fun activities like singing, painting, pottery and many others. 

We encourage each other in all the good things we do. My friend, a warm-hearted person, always motivates me to help others. We both love music, and our dream is to perform together on stage. My friend inspires me to be kind. S/he loves animals. S/he shelters and feeds stray dogs and cats. His/Her love for animals inspires me to be kind with others. The saying “a friend in need is a friend indeed” holds true with my friend. Whenever I’ve missed school due to illness, s/he has helped me with my classwork. Our friendship has grown stronger over the years. I consider my best friend a gem in my life, and I feel lucky to have found such a gem.

Poem on Best Friend

My best friend is like a ray on sunlight

S/he brings me brightness to chase away the lonely night. 

With giggles, games, and secrets shared, 

Adventures big and small are dared.

Like crayons drawing rainbows bold,

S/he fills my life with colours of gold. 

Whether I lose or win,

S/he stays with me through thick and thin. 

No matter what the world may say, 

S/He believes in me, hooray!

When I feel a bit sad for a while,

Her kind words make me calm and smile.

So hold your best friend close and tight, 

A guiding star, a joyful light. 

Having best friends is awesome, but it’s just as awesome to be a great friend too. We love our best friends, so let’s make sure to give them the same support and encouragement they give us.

10 Lines on Republic Day  – Happy Republic Day of India

Essay on New Year –  10 Lines On New Year

Essay And 10 Lines on Children’s Day

By Ratna Sagar

Related post, short essay and 10 lines on raksha bandhan, short essay and 10 lines on independence day, short essay and 10 lines on quit india movement, short essay and 10 lines on hiroshima day.

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध Essay on My Best Friend in Hindi

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध Essay on My Best Friend in Hindi

इस लेख में हमने मेरा प्रिय मित्र पर निबंध हिंदी में (Essay on My Best Friend in Hindi) लिखा है। मेरे प्रिय मित्र पर निबंध कक्षा 4 से से कक्षा 9 परीक्षाओं में विभिन्न रूपों से पुचा जाता है।

Table of Contents

प्रस्तावना  (मेरा प्रिय मित्र पर निबंध हिंदी में My Best Friend Essay in Hindi)

मानव एक सामाजिक प्राणी है। जीवन का पूरा आनंद लेने के लिए हमारे जीवन में कुछ ऐसे लोगों का होना अत्यंत आवश्यक है जिनसे हमें कुछ सीखने को मिलता हो।

जो अच्छे लोगों की संगति में रहते हैं वे हमेशा आत्मविश्वास से भरे होते हैं। हमारे जीवन में कुछ ऐसे लोग होते हैं जो हमारे प्रत्येक पल को आनंदमई बनाते हैं।

पूरी दुनिया में माता-पिता तथा गुरु के बाद जीवन में एक अच्छा मित्र का साथ बहुत भाग्यवान लोगों को ही मिल पाता है। मित्र के होने से जीवन के दुखों को कम करने में बहुत मदद मिलती है।

इतनी बड़ी दुनिया में एक अच्छा मित्र ढूंढ पाना बहुत कठिन कार्य होता है, किंतु यदि एक सद्गुणी मित्र मिल जाये तो जीवन की काया पलट हो सकती है।

एक सच्चा मित्र कभी भी अपने मित्र को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं करता, बल्कि वह हमेशा अपने मित्र की भलाई की बात ही सोचता है।

मेरा प्रिय मित्र कौन है? Who is My Best Friend in Hindi?

मित्रता दो या अधिक व्यक्तियों के बीच पारस्परिक भावनात्मक लगाव तथा सच्ची आत्मीयता से भरा संबंध होता है। सच्ची मित्रता एक ऐसा पवित्र रिश्ता होता है जिनमें किसी भी स्वार्थ और छल कपट का भाव नहीं होता।

ऐसे तो मेरे कई मित्र हैं लेकिन महेश मेरा प्रिय मित्र है। मैं और मेरा मित्र महेश एक ही विद्यालय में पढ़ाई करते  है।

मेरा मित्र स्वभाव से बहुत अच्छा है और वह पढ़ाई में भी होशियार है। हम दोनों एक साथ ही विद्यालय जाते हैं तथा अपना-अपना भोजन एक दूसरे के साथ बांटकर खाते हैं।

महेश हमेशा अपने बड़ों के साथ अच्छा व्यवहार करता है तथा उनकी इज्जत करता है। उसके साथ रहने के कारण मुझमें भी कई अच्छे गुण आने लगे हैं।

मेरा दोस्त हमेशा मेरी पढ़ाई में मदद करता है। जब कभी भी मुझे कोई प्रश्न नहीं आता तो वह बिना आनाकानी किए पूरे मन से मेरी मदद करता है।

वह हमेशा मुस्कुराता रहता है और खुश रहता है, जिसके कारण उसे देखकर मुझे भी उत्साह मिलता है।

मेरा प्रिय मित्र पढ़ने में बहुत होशियार है और पूरी कक्षा में प्रथम अंक प्राप्त करता है। वह इतना अच्छा है कि विद्यालय के सभी अध्यापक उसकी तारीफ करते हैं।

जब भी परीक्षा में मेरे कम अंक आते हैं तब मैं निराश हो जाता हूं, लेकिन वह मुझे हमेशा हौसला देता है और कभी ना हार मानाने  के लिए भरपूर प्रोत्साहन देता है।

मेरे प्रिय मित्र का परिवार My Best friend’s family in Hindi

मेरा प्रिय मित्र एक मध्यमवर्गीय परिवार से आता है। उसके पिता का नाम अमित शर्मा तथा उसकी माता का नाम महिमा शर्मा है।

हम दोनों एक दूसरे के घर पर आते जाते रहते हैं। मैं जब भी महेश के घर पर जाता हूं तो उसके माता-पिता हमेशा मेरे साथ बहुत अच्छा व्यवहार करते हैं।

मेरे घर में भी महेश को सभी लोग अच्छी तरह से पहचानते हैं। इसलिए मेरी तरह मेरे परिवार को भी महेश बहुत अच्छा लगता है।

मेरे मित्र के पिताजी फल बेचने का कार्य करते हैं। टिफिन में कभी-कभी वह संतरे और आम जैसे कई फल लाता है जिसे हम दोनों मिल बांट कर खाते हैं।

महेश के पिताजी महीने में बहुत अधिक कमाई नहीं कर पाते हैं इसीलिए महेश कभी भी अपने पैसों को बेकार चीजों में खर्च नहीं करता है।

मेरे प्रिय मित्र का एक बड़ा भाई है जो एक इंजिनियर हैं और एक साधारण कंपनी में नौकरी करते हैं। उसका पूरा परिवार अत्यंत मृदुभाषी है।

महेश बहुत सहनशील है और वह प्रत्येक मुसीबत का डटकर सामना करता है। वह हमेशा बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की मदद करता है। जब कभी भी कोई वृद्ध सड़क पार नहीं कर पाता तो वह हमेशा उनकी सहायता करता है।

मेरे प्रिय मित्र का लक्ष्य My Best Friend’s Goal in Hindi

मेरा प्रिय मित्र अत्यंत परिश्रमी है और वह अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमेशा कड़ी मेहनत करता है। उसका लक्ष्य एक डॉक्टर बनना है।

इसके अलावा वह खेलकूद में भी बहुत अच्छा है और पूरे स्कूल में जितनी भी स्पर्धा होती हैं उसमें वह अवश्य भाग लेता है।

वह ऊंचे कद तथा स्वस्थ शरीर और सांवले रंग का है। रोजाना सुबह उठकर व्यायाम करना उसकी दिनचर्या में आवश्यक रूप से होता है।

महेश हमारे विद्यालय के क्रिकेट टीम का कैप्टन है। उसने पिछले साल हुए स्पर्धा में हमारे विद्यालय को कई  पुरस्कार दिलवाए हैं।

पढ़ाई के साथ साथ वह सभी चीजों में बहुत ही अच्छा है इसीलिए विद्यालय के प्रधानाचार्य भी महेश को हमेशा  उसके लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन देते हैं।

मैं भी महेश की तरह एक डॉक्टर बनना चाहता हूं। इसी कारण से हम दोनों जो भी पढ़ाई करते हैं वह एक साथ करते हैं ताकि कि3सी भी परेशानी को साथ मिलकर सुलझाया जा सके।

मुझे मेरे मित्र पर बहुत गर्व है क्योंकि वह हमेशा मुझे सही राह दिखाता है। जब कभी भी मैं कुछ गलत कार्य करता हूं तो वह मुझसे मेरी शिकायत भी करता है और ऐसा न करने की सलाह देता है।

कहते हैं कि सच्चा मित्र ईश्वर के एक अमूल्य उपहार की तरह होता है, जो मुसीबत पड़ने पर हमेशा हमारा साथ देता है।

मेरे प्रिय मित्र की अच्छी आदतें My Best Friend’s Good Habbit in Hindi

मेरे प्रिय मित्र की कई अच्छी आदतें हैं, जिनसे हमेशा मुझे कुछ अच्छा सीखने को मिलता है।

वह हमेशा अपने माता-पिता तथा शिक्षकों की इज्जत करता है। विद्यालय आने से पहले महेश हमेशा अपने माता-पिता का चरण स्पर्श करता है।

जब अध्यापक  महोदय कक्षा में पढ़ा रहे होते हैं तो वह हमेशा शांति से उनकी बातों को सुनता  है। मेरा प्रिय मित्र कभी भी किसी की भी बुराई नहीं करता है। यदि मैं ऐसा करता हूं तो वह मुझे डांटता है और दूसरों की बुराई करने से मना करता है।

मुझे महेश की सबसे अच्छी आदत यह लगती है कि वह हमेशा स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम करता है। वह हमेशा अनुशासन का पालन करता है।

मेरे प्रिय मित्र की कुछ बुरी आदतें My Best Friend’s Bad Habbit in Hindi

ऐसे तो मेरे प्रिय मित्र में कई अच्छे गुण हैं लेकिन उसमें कुछ ऐसी बुरी आदतें हैं, जिन्हें वह सुधारने का प्रयास करता तो है लेकिन सुधार नहीं पता है।

पढ़ाई करते समय महेश अपने कामों में इतना व्यस्त हो जाता है कि उसे समय का ध्यान ही नहीं रहता है। कभी-कभी तो वह पढ़ते समय खाना-पीना भी भूल जाता है। यह आदत उसके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकती हैं।

मेरा प्रिय मित्र अपने कामों को हमेशा नई चीजों को सीखने में लगाता है। इसलिए वह दूसरों के साथ ज्यादा समय व्यतीत नहीं कर पाता है। 

दूसरों के साथ घुलने मिलने से हमारा विकास होता है इसीलिए मैं उसे हमेशा दूसरों के साथ मिलकर मनोरंजन करने की सलाह देता हूं।

मेरे प्रिय मित्र पर 10 लाइन Best 10 Lines on My best Friend in Hindi

  • महेश मेरा प्रिय मित्र है और हम लोग बचपन से ही साथ में रहते हैं।
  • मेरा प्रिय मित्र पढ़ाई लिखाई में हमेशा मेरी सहायता करता है
  • महेश कभी भी दूसरों की पीठ पीछे बुराई नहीं करता और वह हमेशा मुझे भी ऐसा ना करने के लिए कहता है।
  • मेरा प्रिय मित्र अपने माता पिता और सभी बड़े लोगों की बहुत इज्जत करता है।
  • हमारे प्रिय विद्यालय में मेरा मित्र सबसे होशियार विद्यार्थी हैं जो हर वर्ष परीक्षा में प्रथम अंक प्राप्त करता है।
  • महेश हमारे विद्यालय के क्रिकेट टीम का एक मुख्य खिलाड़ी है जो हर बार हमें जीताता है।
  • हमारे विद्यालय के सभी अध्यापक तथा प्रधानाचार्य महेश की हमेशा तारीफ करते हैं
  • मेरा प्रिय मित्र मेरे घर के नजदीक ही रहता है।
  • मेरा प्रिय मित्र एक मध्यमवर्गीय परिवार से आता है।
  •  महेश हमेशा मुझे अच्छी कहानियां सुनाता है जिन्हें सुनकर मुझे बहुत प्रोत्साहन मिलता है।

निष्कर्ष Conclusion 

इस लेख में आपने मेरे प्रिय मित्र पर निबंध हिंदी में (Essay on My best friend in Hindi) पढ़ा। आशा है यह निबंध आपके लिए सहायक सिद्ध हुआ हो। अगर यह निबंध आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरुर करें।

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .

English Aspirants

My Best Friend Essay in English | 100, 150, 200, 300, 500 Words

My Best Friend Essay in English: Best friend is one of the most beautiful gifts in life. In this article, you are going to learn how to write an essay on my best friend in English. We’ve provided 5 essays here (100, 150, 200, 300, and 500 words). All the essays will be helpful for students of classes 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, and 12. So, let’s begin.

Table of Contents

My Best Friend Essay: 100 Words

I have many friends in school. But Akash is my best friend. We read in the same class and same section. He is polite and well-mannered. He is an ideal student. He is very smart and intelligent. He always obeys his parents and teachers. He wants to become an engineer. His favourite game is cricket. He is the captain of our school team.

Akash helps me to become a better person. We share our feelings, emotions, and happiness with each other. We study and play together. I want him to be successful in life. We hope our friendship will last forever.

My Best Friend Essay in English

Essay on My Best Friend: 150 Words

The world looks dark without a true Friend. I am fortunate that I have a best friend. Her name is Riya. We are friends since childhood. Riya is my class fellow. She is a soft-spoken girl. She is tall and good-looking. She is sincere and attentive in her studies. She belongs to a middle-class family.

Riya is a disciplined and obedient girl. Her hobbies are drawing, singing, and dancing. Everyone admires her because of her good behavior. Her aim in life is to be a doctor. Riya and I study and play together. We share our secrets, happiness, and sadness with each other. Whenever I face any problem, she helps me to get rid of the problem by providing the best solutions. I feel really lucky to have her as my best friend. May God give everyone a friend like Riya.

Essay on My Best Friend

Also Read: Paragraph on My Best Friend

Essay About Best Friend: 200 Words

Man is a gregarious animal. He can not live alone. He wants to talk, love, and meet his fellow man, so he wants to have a friend. A friend is a person whom one loves, likes, talks and often meets, This brings happiness to a man’s life. A friendless man is never happy. He leads a sad life.

It is difficult to get a good friend. It is truly said that “Words are easy, like the wind; Faithful friends are hard to find.” My friend Rajesh is a faithful friend. Rajesh is my classmate and a close friend of mine. He belongs to a rich family. His father is a popular doctor. Mahesh is a simple and handsome boy. He is always smiling.

Rajesh has many qualities. He is a laborious boy. He is always serious for study. He is attentive in class and a topper in class examinations. He is practical and wears clean and neat dress. He is kind and helpful to other students. He is good at Mathematics. So, whenever I find difficulties in my Mathematics homework he helps me out. He is never proud. He takes keen interest in school activities, games, and sports. He takes an active part in debates.

Rajesh is a friend who guides me on the right path in life. I want him to be with me in every aspect of my life.

my best friend essay

Essay on Best Friend: 300 Words

A true friend is a precious thing. Without a friend, life is dull and boring. I am really lucky to have a true friend. There are 5-6 friends of mine. But Rahul is my real friend. He is a genuine friend. Rahul is my best friend. We are made for each other.

I am proud of Rahul, and so is Rahul of me. We cannot live even for a single day without seeing each other. He has been my class fellow since my early childhood. Our friendship is natural and so everlasting. He comes from a respectable family. His mother is a religious lady and a housewife. Rahul is the only child of his parents. They love Rahul more than their own life. My parents also love him as dearly as they love me.

Rahul’s father is the Principal of a degree college. He is very learned and knowledgeable. And so, Rahul has inherited good intelligence and wisdom. He is brilliant in his studies. Science subjects are his favourite.

He helps me in these subjects. I am very good in English, and help him in this subject. There is a healthy competition between us. But are never envious of each other’s achievements.

Rahul wants to become a big and successful engineer. I want to be a lecturer. Rahul is a very good story-teller and singer. But he likes my jokes and anecdotes the best. We have a common hobby of collecting stamps. We both have a very good collection of stamps. We exchange stamps and information on the subject.

Rahul’s nature is sweet. He is very lovable. He often visits our house and in return, I also pay him visits. I am really lucky to have him as my friend. We together share our joys and sorrows. I have learnt much from him.

Also Read: My Best Friend 10 Lines in English

My Best Friend Essay: 500 Words

Introduction.

‘A man is known by the company he keeps’, Says a proverb. Hence one needs to be very careful in selecting friends. As Shakespeare has pointed out in his play ‘As You Like It’, ‘Most friendship is feigning, most loving mere folly’. Fair-weather friends are plenty; true and reliable friends are few and far between.

My Best Friend

I have many friends in my school , but most of them are only so-called friends. They are not dependable. Out of them, only Arvind is my true and sincere friend. He is my best friend. I am, indeed, proud of his friendship.

Arvind is the only son of a district court judge. Even then he is very humble and modest. His financial position is sound and enviable. Yet prosperity has not turned him proud and rude. He is not puffed with pride.

His Qualities

Arvind has all the fine qualities of head and heart. He is tall, healthy, and handsome. He is affectionate, kind, sociable, and extremely helpful. He is a good sportsman on the playground and an inviable scholar in the classroom.  All praise, honour, and admiration sit lightly on him. He is not swollen-headed. He is all the more modest and polite because of them.

He is a hard-working boy. He is kind and compassionate. His heart melts at the sight of poverty, sickness and human suffering of any kind. In order to serve the suffering humanity selflessly, he has decided to become a doctor and set up his medical practice in some rural Adivasi area. He often says that the selfless service of the poor is the true service of God.

Our Friendship

I am so proud that I have such an ideal friend like Arvind. Because of his company and rare friendship, my outlook, attitude, and behaviour have been positively influenced. His friendship has given a new, healthy dimension to my life and I, now, look forward to a happy and bright future.

Arvind is indeed, the architect of my life and the moulder of my destiny in the right direction. He is my friend, guide, and philosopher. I envy myself for having such an ideal friend.

Read More: 1. Wonder of Science Essay 2. My Favourite Season Essay 3. Essay on Newspaper

Related Posts

Apj abdul kalam essay in english | 100, 200, 300, 500 words, blood donation essay in english | 150, 200, 300 words, my mother essay in english 10 lines [5 sets], essay on mother teresa in english for students [300 words], 1 thought on “my best friend essay in english | 100, 150, 200, 300, 500 words”.

my best friend par 10 line ka essay

A round of applause for your post.Really looking forward to read more. Much obliged.

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My Best Friend Essay In Hindi)

Table of Contents

हम सब के वैसे तो कई मित्र होते हैं, लेकिन एक सच्चे और अच्छे मित्र की जरूरत जीवन में सभी को होती है। कौनसा मित्र हमारा सच्चा मित्र है इसकी पहचान करना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन समय बीतने पर हमें खुद ही एहसास हो जाता है कि कौन हमारा हितकारी मित्र है।

रवि एक मध्यम वर्गीय परिवार से सबंध रखता है, लेकिन उसका पूरा परिवार पढ़ा लिखा और संस्कारी है। वह मृदुभाषी है और बड़ों की इज्जत करता है। वो पढ़ाई में मुझसे बहुत अच्छा है और खेलों में भी रुचि लेता है।

मेरा मित्र रवि क्योंकि एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता है तो वह पैसों की कीमत अच्छे से समझता है और फिजूलखर्ची नहीं करता। इसके विपरित मैं एक धनी परिवार से हूं और जब मैं उससे मिला नहीं था तब तक बहुत फालतू खर्च करता था।

कृष्ण और सुदामा की मित्रता भी तो ऐसी ही थी, उनमें धन की दीवार कभी आड़े नहीं आयी। अब हम दोनों अपने जन्मदिन पर अपनी अपनी श्रद्धानुसार जरूरतमंदो की सहायता करते हैं, जिससे हमें असीम शांति और खुशी का अनुभव होता है।

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (Short Essay On My Best Friend In Hindi)

Related posts, इंद्रधनुष पर निबंध (rainbow essay in hindi), ओणम त्यौहार पर निबंध (onam festival essay in hindi), ध्वनि प्रदूषण पर निबंध (noise pollution essay in hindi).

  • School Guide
  • English Grammar Free Course
  • English Grammar Tutorial
  • Parts of Speech
  • Figure of Speech
  • Tenses Chart
  • Essay Writing
  • Email Writing
  • NCERT English Solutions
  • English Difference Between
  • SSC CGL English Syllabus
  • SBI PO English Syllabus
  • SBI Clerk English Syllabus
  • IBPS PO English Syllabus
  • IBPS CLERK English Syllabus

Essay on my Best Friend: 10 Lines, 100 Words, 200 Words Essay

“A friend is someone who knows all about you and still loves you.” – Elbert Hubbard

Essay on my Best Friend: Friends provide support, companionship, and understanding, enhancing our lives with laughter and shared experiences. They offer a shoulder to lean on during difficult times and celebrate our successes with genuine joy.

Friends uplift our spirits, boost our confidence, and remind us that we are never alone. Their presence brings warmth and comfort, making life’s journey more meaningful and fulfilling.

In this article, we have covered the 10 Lines Essay on my best friend along with 100 Words, short Essays on my best friend, and many more.

Let’s dive right in.

Essay-on-My-Best-Friend-(1)

Essay on Best Friend

Table of Content

Essay on My Best Friend in 10 Lines

Short essay on my best friend, 100 words essay on my best friend, 200 words essay on my best friend, essay on my best friend in 500 words.

My best friend is Rohit Sharma, always there to support and uplift me through thick and thin. They understand me like no one else, sharing my joys, sorrows, and everything in between. Their laughter is infectious, brightening even the darkest of days. We share a bond that transcends words, built on trust, loyalty, and mutual respect. With them, I can be my true self without fear of judgment or pretense. They inspire me to reach for the stars, encouraging me to pursue my dreams relentlessly. Together, we’ve created countless memories, from spontaneous adventures to heartfelt conversations. Their presence in my life is a constant reminder of the beauty and power of true friendship. I am grateful every day for their unwavering support, guidance, and love. My best friend is not just a friend; they are family, and I cherish them with all my heart.

My best friend, Sarah, is like a ray of sunshine in my life. We met in elementary school and instantly clicked. What started as shared giggles over playground antics blossomed into an unbreakable bond.

Sarah is the epitome of kindness and understanding. She listens to my rants, wipes away my tears, and celebrates my victories as if they were her own. Her laughter is infectious, brightening even the gloomiest of days.

What I love most about Sarah is her unwavering support. Whether I’m chasing my dreams or facing challenges, she’s by my side, cheering me on every step of the way. With her, I feel invincible, capable of overcoming any obstacle life throws my way.

Our friendship is a treasure trove of memories, from impromptu adventures to late-night heart-to-hearts. Each moment spent with Sarah is a gift, a reminder of the joy that true friendship brings.

In Sarah, I’ve found more than just a friend; I’ve found a soulmate, a kindred spirit who understands me in ways no one else does. Our bond is unbreakable, a testament to the power of genuine connection.

As I reflect on our friendship, I’m filled with gratitude for having Sarah in my life. She’s not just my best friend; she’s family, and I cherish her more than words can express.

People Also View:

  • English Essay Writing Tips, Examples, Format

It is very rare to form a bond with a person on a deep emotional level, the one being with a best friend. Such people hold immense value in our lives. My best friend, Monali & I are very similar in terms of our nature, personality & our likes & dislikes.

When two people connect on a deep level, they become friends and become a constant in each other’s life. Her presence has influenced my life in many ways. She has always helped me during my tough days & been a constant pillar of support. I never feel lonely when she’s around, she is a very warm & positive person. She’s always there to lift my spirits. Monali is one of the most cheerful people I know. I can always count on her, for anything I need. I have known her for the past 8 years and we have made countless memories together.

Friendships that are full of love & warmth are the most priceless ones in a person’s life. They have a very important role to play in our lives. One of the best things that we should be thankful to God is, having best friends. What better than having a true best friend with whom we can share all our highs & lows. The love & support a best friend provides is truly exceptional. Life gets a new meaning, when there is a best friend who always makes you happy.

One of my life’s greatest treasures, is my best friend. Time passes away swiftly when I’m spending time with her. My best friend, Monali, is always there for me whenever I need her. We have shared so many experiences together and have memories of a lifetime. Monali is the first person I think of, when I am in a tough spot. In my bad days, she has always been there to lift my spirits up & given me good advice. I can always rely on her. We both help each other out whenever we can. We spend our time together, talking about our day-to-day life, reading books, dancing, watching movies & trying out new things.

One of the best things that we should be thankful to God is, having best friends. What better than having a true best friend with whom we can share all our highs & lows. Life gets a new meaning, when there is a best friend who always makes you happy.

My best friend, Monali is the most reliable and honest person I know. She has many qualities that I wish to imbibe. She has been there for me no matter what. I can rely upon her, she always has my back. I always feel free to share everything with her. Monali has always been my biggest cheerleader & my harshest critic.

She is always there to guide me when I feel lost. She never lies to me and speaks her mind. She is someone who always has my best interests at heart. I can always rely upon Monali. She’s there for me, both physically and emotionally. She’s always there to comfort me, when I feel low. She is my shoulder to cry on, a friend who never judges me and always hears me out. My best friend, Monali & I always have fun.

She has a very good sense of humour & intellect. I have been blessed with some amazing friends in my life, but one friend who stays close to my heart, is Monali my best friend. We have been through so many highs and lows together. Our friendship has strengthened over these past 8 years. She is very honest, loyal and supportive. I can always count on her , even when I am feeling down. We have had many beautiful memories together. I appreciate her for her honesty. I am grateful to have her as my best friend.

She is full of wisdom. I always enjoy spending time with her. Over the years, we have had a beautiful bond & grown up as individuals. Monali is a valuable part of my life. I am very fortunate to have her as my best friend.

  • A Guide to Writing an Essay for Job Interviews
  • Difference between Paragraph and Essay
  • Difference Between Article and Essay
  • Essay on My Family: Short, 10 Lines, 100 Words Essay
  • Essay on My Favourite Teacher (10 Lines, 100 Words, 200 Words)

FAQs on My Best Friend Essay

What is the role played by friends.

Friends are the ones who make time for us, listen to us, and the ones we have the best memories with. They are always there to support us. They can be a shoulder to cry on, help get through hard times, celebrate achievements, and encourage to give our best.

How to write an essay on a best friend?

One can begin an essay on best friend, by stating how they met, their first memory together, likes & dislikes, how they have helped & supported them , how long they have been friends for. How they inspire them, the advices they give. The role they play in bringing us up as an individual, shaping our nature and personality.

Why are best friends important?

Having someone to rely upon, ask for help & advice is very important. Such a person, is usually a friend or a family member. In most cases, it is a best friend. One of the best things that we should be thankful to God is, having best friends. What better than having a true best friend with whom we can share all our highs & lows. The love & support a best friend provides is truly exceptional. Life gets a new meaning, when there is a best friend who always makes you happy.

Why does a human being need to have a friend?

Being social beings, human beings can’t exist just by themselves. They need to constantly interact with each other in order to sustain. That is why, we can see how important it becomes for an individual to be with their family & friends. Friendships that are full of love & warmth are the most priceless ones in a person’s life . The role a friend plays in a person’s life is quite significant.

Please Login to comment...

Similar reads.

  • School English
  • Banking English
  • SSC English

Improve your Coding Skills with Practice

 alt=

What kind of Experience do you want to share?

HindiVyakran

  • नर्सरी निबंध
  • सूक्तिपरक निबंध
  • सामान्य निबंध
  • दीर्घ निबंध
  • संस्कृत निबंध
  • संस्कृत पत्र
  • संस्कृत व्याकरण
  • संस्कृत कविता
  • संस्कृत कहानियाँ
  • संस्कृत शब्दावली
  • पत्र लेखन
  • संवाद लेखन
  • जीवन परिचय
  • डायरी लेखन
  • वृत्तांत लेखन
  • सूचना लेखन
  • रिपोर्ट लेखन
  • विज्ञापन

Header$type=social_icons

  • commentsSystem

मेरा सच्चा मित्र पर निबंध। Essay on My best Friend in Hindi

मेरा सच्चा मित्र पर निबंध : एक सच्चा मित्र बेशकीमती होता है। एक मित्र के बिना जीवन नीरस होता है। मैं बहुत ही खुशनसीब हूँ की मुझे एक सच्चा मित्र मिला है। मेरे पांच-छः मित्र हैं परन्तु राहुल वास्तव में मेरा सच्चा मित्र है। मुझे राहुल पर और राहुल को मुझ पर गर्व है। हम एक भी दिन एक दूसरे को देखे बिना नहीं रह सकते।

 मेरा सच्चा मित्र पर निबंध। Essay on My best Friend in Hindi

 मेरा सच्चा मित्र पर निबंध

100+ Social Counters$type=social_counter

  • fixedSidebar
  • showMoreText

/gi-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list

  • गम् धातु के रूप संस्कृत में – Gam Dhatu Roop In Sanskrit गम् धातु के रूप संस्कृत में – Gam Dhatu Roop In Sanskrit यहां पढ़ें गम् धातु रूप के पांचो लकार संस्कृत भाषा में। गम् धातु का अर्थ होता है जा...
  • दो मित्रों के बीच परीक्षा को लेकर संवाद - Do Mitro ke Beech Pariksha Ko Lekar Samvad Lekhan दो मित्रों के बीच परीक्षा को लेकर संवाद लेखन : In This article, We are providing दो मित्रों के बीच परीक्षा को लेकर संवाद , परीक्षा की तैयार...

' border=

RECENT WITH THUMBS$type=blogging$m=0$cate=0$sn=0$rm=0$c=4$va=0

  • 10 line essay
  • 10 Lines in Gujarati
  • Aapka Bunty
  • Aarti Sangrah
  • Akbar Birbal
  • anuched lekhan
  • asprishyata
  • Bahu ki Vida
  • Bengali Essays
  • Bengali Letters
  • bengali stories
  • best hindi poem
  • Bhagat ki Gat
  • Bhagwati Charan Varma
  • Bhishma Shahni
  • Bhor ka Tara
  • Boodhi Kaki
  • Chandradhar Sharma Guleri
  • charitra chitran
  • Chief ki Daawat
  • Chini Feriwala
  • chitralekha
  • Chota jadugar
  • Claim Kahani
  • Dairy Lekhan
  • Daroga Amichand
  • deshbhkati poem
  • Dharmaveer Bharti
  • Dharmveer Bharti
  • Diary Lekhan
  • Do Bailon ki Katha
  • Dushyant Kumar
  • Eidgah Kahani
  • Essay on Animals
  • festival poems
  • French Essays
  • funny hindi poem
  • funny hindi story
  • German essays
  • Gujarati Nibandh
  • gujarati patra
  • Guliki Banno
  • Gulli Danda Kahani
  • Haar ki Jeet
  • Harishankar Parsai
  • hindi grammar
  • hindi motivational story
  • hindi poem for kids
  • hindi poems
  • hindi rhyms
  • hindi short poems
  • hindi stories with moral
  • Information
  • Jagdish Chandra Mathur
  • Jahirat Lekhan
  • jainendra Kumar
  • jatak story
  • Jayshankar Prasad
  • Jeep par Sawar Illian
  • jivan parichay
  • Kashinath Singh
  • kavita in hindi
  • Kedarnath Agrawal
  • Khoyi Hui Dishayen
  • Kya Pooja Kya Archan Re Kavita
  • Madhur madhur mere deepak jal
  • Mahadevi Varma
  • Mahanagar Ki Maithili
  • Main Haar Gayi
  • Maithilisharan Gupt
  • Majboori Kahani
  • malayalam essay
  • malayalam letter
  • malayalam speech
  • malayalam words
  • Mannu Bhandari
  • Marathi Kathapurti Lekhan
  • Marathi Nibandh
  • Marathi Patra
  • Marathi Samvad
  • marathi vritant lekhan
  • Mohan Rakesh
  • Mohandas Naimishrai
  • MOTHERS DAY POEM
  • Narendra Sharma
  • Nasha Kahani
  • Neeli Jheel
  • nursery rhymes
  • odia letters
  • Panch Parmeshwar
  • panchtantra
  • Parinde Kahani
  • Paryayvachi Shabd
  • Poos ki Raat
  • Portuguese Essays
  • Punjabi Essays
  • Punjabi Letters
  • Punjabi Poems
  • Raja Nirbansiya
  • Rajendra yadav
  • Rakh Kahani
  • Ramesh Bakshi
  • Ramvriksh Benipuri
  • Rani Ma ka Chabutra
  • Russian Essays
  • Sadgati Kahani
  • samvad lekhan
  • Samvad yojna
  • Samvidhanvad
  • Sandesh Lekhan
  • sanskrit biography
  • Sanskrit Dialogue Writing
  • sanskrit essay
  • sanskrit grammar
  • sanskrit patra
  • Sanskrit Poem
  • sanskrit story
  • Sanskrit words
  • Sara Akash Upanyas
  • Savitri Number 2
  • Shankar Puntambekar
  • Sharad Joshi
  • Shatranj Ke Khiladi
  • short essay
  • spanish essays
  • Striling-Pulling
  • Subhadra Kumari Chauhan
  • Subhan Khan
  • Suchana Lekhan
  • Sudha Arora
  • Sukh Kahani
  • suktiparak nibandh
  • Suryakant Tripathi Nirala
  • Swarg aur Prithvi
  • Tasveer Kahani
  • Telugu Stories
  • UPSC Essays
  • Usne Kaha Tha
  • Vinod Rastogi
  • Vrutant lekhan
  • Wahi ki Wahi Baat
  • Yahi Sach Hai kahani
  • Yoddha Kahani
  • Zaheer Qureshi
  • कहानी लेखन
  • कहानी सारांश
  • तेनालीराम
  • मेरी माँ
  • लोककथा
  • शिकायती पत्र
  • हजारी प्रसाद द्विवेदी जी
  • हिंदी कहानी

RECENT$type=list-tab$date=0$au=0$c=5

Replies$type=list-tab$com=0$c=4$src=recent-comments, random$type=list-tab$date=0$au=0$c=5$src=random-posts, /gi-fire/ year popular$type=one.

  • अध्यापक और छात्र के बीच संवाद लेखन - Adhyapak aur Chatra ke Bich Samvad Lekhan अध्यापक और छात्र के बीच संवाद लेखन : In This article, We are providing अध्यापक और विद्यार्थी के बीच संवाद लेखन and Adhyapak aur Chatra ke ...

' border=

Join with us

Footer Logo

Footer Social$type=social_icons

  • loadMorePosts

IMAGES

  1. Essay on My Best Friend

    my best friend par 10 line ka essay

  2. 10 lines on my best Friend

    my best friend par 10 line ka essay

  3. My best friend essay in English 10 line for kids // my best friend essay for LKG UKG 1st to 5th kids

    my best friend par 10 line ka essay

  4. My Best Friend 10 Lines in English [5 Sets]

    my best friend par 10 line ka essay

  5. Essay on My Best Friend

    my best friend par 10 line ka essay

  6. My Best Friend 10 Lines in English [5 Sets]

    my best friend par 10 line ka essay

COMMENTS

  1. मेरा प्रिय मित्र निबंध (My Best Friend Essay in Hindi)

    मेरे प्रिय मित्र पर 100 शब्दों में निबंध (100 Words Essay On My Best Friend Nibandh) जब दो लोग गहरे स्तर पर जुड़ते हैं, तो वे मित्र बन जाते हैं और एक दूसरे के जीवन ...

  2. Mera Priya Mitra Essay in Hindi

    Mera Priya Mitra Essay in Hindi - मेरा प्रिय मित्र पर निबंध 1 0 Tuesday 23 July 2019 2019-07-23T14:40:00-07:00 Edit this post दोस्तों आज के लेख में हमने Mera Priya Mitra पर Hindi निबंध लिखा है अर्थात My Best Friend Essay ...

  3. मेरा अच्छा दोस्त पर निबंध (My Best Friend Essay in Hindi)

    मेरा अच्छा दोस्त पर छोटे तथा बड़े निबंध (Short and Long Essay on My Best Friend, Mera Achha Dost par Nibandh Hindi mein) मेरी सबसे अच्छी दोस्त पर निबंध - 1 (250 - 300 शब्द)

  4. प्रिय मित्र पर निबंध (Essay on Best Friend in Hindi)

    मेरा प्रिय मित्र पर 10 लाइन का निबंध शेयर (10 Lines on Best Friend in Hindi) हर किसी का कोई न कोई बेस्ट फ्रेंड होता है और सबकी अलग-अलग खासियत होती है। माय ...

  5. मेरा प्रिय मित्र पर निबंध- My Best Friend Essay in Hindi

    मेरा प्रिय मित्र पर निबंध- My Best Friend Essay in Hindi 10 lines ( 100 words ) 1. राहुल मेरा प्रिय मित्र है।. 2. हम पहली कक्षा से साथ-साथ पढ़ते आए हैं। तभी से हमारी ...

  6. Best Friend Essay : दोस्ती जैसे ...

    Bharat ka Itihas. Prachin Bharat; Adhunik Bharat; Famous Personalities; Full Form in Hindi; Interesting Facts; More. Essays in Hindi; ... Essay in Hindi के माधयम से आप अपने सच्चे दोस्त के लिए My Best Friend Essay 10 Lines में निबंध कैसे लिखें, यह ...

  7. मेरा प्रिय मित्र पर निबंध

    तो ये था मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My best friend essay in Hindi ). उम्मीद है की ये निबंध आपको पसंद आया होगा. ये निबंध को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न ...

  8. मेरा प्रिय मित्र पर निबंध। My Best Friend Essay in Hindi

    मेरा प्रिय मित्र पर निबंध। My Best Friend Essay in Hinidi : मित्र समस्त जीवन का उत्कृष्ट तत्व है। जीवन पथ का सहायक है। मेरा ऐसा प्रिय मित्र है मोहनलाल कैला। वह मेरा सहपाठी ...

  9. मेरा प्रिय मित्र पर निबंध Essay on My Best friend in Hindi

    Essay On My Best Friend In English (1) man is a social creature. he cannot live without society. so friendship is necessary for him. but it is very difficult to have a true friend in this world. there are mostly fair weather friends. by God's grace, I have a fast and true friend. his name is Sankalp. he is my class fellow. he is my childhood ...

  10. मेरे प्रिय मित्र पर 10 लाइन

    मेरे प्रिय मित्र पर 10 लाइन लिखिए (Write 10 Lines On My Best Friend In Hindi), इस तरह के प्रश्न अक्सर परीक्षाओं में पूछ लिए जाते हैं। यदि आप एक स्टूडेंट हैं

  11. दोस्ती पर निबंध 100, 150, 200, 250, 300, 500 शब्दों मे (Friendship

    भगत सिंह पर निबंध 10 lines (Bhagat Singh Essay in Hindi) 100, 150, 200, 250, 300, 500, 600, शब्दों में; जीवन में मेरा उद्देश्य पर निबंध 200, 500, शब्दों मे (My Aim In Life Essay in Hindi) 10 lines

  12. मेरा अच्छा दोस्त पर निबंध

    Essay In Hindi कक्षा 1 से 4 के लिए निबंध कक्षा 5 से 9 के लिए निबंध कक्षा 10 से 12 के लिए निबंध प्रतियोगी परीक्षा के लिए निबंध ऋतुओं पर निबंध त्योहारों ...

  13. अच्छा दोस्त पर निबंध (A Good Friend Essay in Hindi)

    अच्छा दोस्त पर निबंध - 1 (300 शब्द) - Achha Dost par Nibandh. परिचय. एक अच्छा दोस्त 100 पुस्तकों के बराबर होता है; ऐसा स्वयं श्री ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी का मानना था। क्योंकि ...

  14. मेरा प्रिय मित्र पर हिंदी में निबंध (Essay on My Best Friend in Hindi

    मेरा प्रिय मित्र पर 500 शब्दों में निबंध (Essay on my best friend in 500 words in Hindi) हर किसी के जिंदगी में एक अच्छा और ईमानदार दोस्त होना जरूरी है, हालांकि बहुत ...

  15. 10 Lines On My Best Friend With Short Essay

    Let us learn to write 10-line notes and a short essay on " Best Friends ". To give you a little surprise, we also have a poem on "Best Friend", towards the end. Do not forget to read it to your best friend. My Best Friend My best friend is like the sunshine in my life, always making things bright.

  16. My Best Friend 10 Lines in English [5 Sets]

    Set 5: Class My Best Friend 10 Lines. 1. I am very lucky to have a true friend in Ayan. 2. He belongs to a respected middle-class family. 3. He is very sincere and attentive in his studies. 4. Of all the subjects in school, science is his favourite subject.

  17. मेरा प्रिय मित्र पर निबंध Essay on My Best Friend in Hindi

    प्रस्तावना (मेरा प्रिय मित्र पर निबंध हिंदी में My Best Friend Essay in Hindi) मानव एक सामाजिक प्राणी है। जीवन का पूरा आनंद लेने के लिए हमारे जीवन में ...

  18. मेरा प्रिय मित्र पर 10 लाइन का निबंध l 10 Lines Essay On My Best Friend

    मेरा प्रिय मित्र पर 10 लाइन का निबंध l 10 Lines Essay On My Best Friend In Hindi l Friendship Day l #mybestfriend#friendshipday#friend# ...

  19. 10 lines on my best friend in hindi

    50Monday 24 July 20172017-07-24T09:44:00-07:00Edit this post. 10 lines on my best friend in hindi : मेरे बेस्ट फ्रेंड का नाम सुरेश है। वह मेरी कक्षा में ही पढता है। हम दोनों बचपन से ही दोस्त है ...

  20. My Best Friend Essay in English

    Essay on Best Friend: 300 Words. A true friend is a precious thing. Without a friend, life is dull and boring. I am really lucky to have a true friend. There are 5-6 friends of mine. But Rahul is my real friend. He is a genuine friend. Rahul is my best friend. We are made for each other.

  21. मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My Best Friend Essay In Hindi)

    मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (Short Essay On My Best Friend In Hindi) हमारे जिंदगी में एक अच्छा और ईमानदार दोस्त होना बहुत ज्यादा जरुरी हैं, लेकिन किस्मत वाले ...

  22. Essay on my Best Friend: 10 Lines, 100 Words, 200 Words Essay

    Essay on My Best Friend in 10 Lines. My best friend is Rohit Sharma, always there to support and uplift me through thick and thin. They understand me like no one else, sharing my joys, sorrows, and everything in between. Their laughter is infectious, brightening even the darkest of days. We share a bond that transcends words, built on trust ...

  23. मेरा सच्चा मित्र पर निबंध। Essay on My best Friend in Hindi

    मेरा सच्चा मित्र पर निबंध। Essay on My best Friend in Hindi. एक सच्चा मित्र बेशकीमती होता है। एक मित्र के बिना जीवन नीरस होता है। मैं बहुत ही खुशनसीब हूँ ...